Advertisment

Horoscope, 15 August: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़िए 15 अगस्त का राशिफल

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम

author-image
Vikas Kumar
New Update
Horoscope, 15 August: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़िए 15 अगस्त का राशिफल

15 अगस्त का इतिहास

Advertisment

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 15 अगस्त का राशिफल.

1. मेष राशि (Aries Horoscope Today) 

मेष राशि के जातकों के लिए चतुर्दिक धन लाभ का प्रबल योग है. इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार शुरू करने का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है, सद्उपयोग करें.

सावधानी- एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है .

उपाय-भगवान शिव को जलाभिषेक करें. बिल्वपत्र अर्पित करें.

शुभ अंक-4

शुभ रंग-लाल 

लक मीटर-9

2. वृष राशि (Taurus Horoscope Today) 

प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.

सावधानी-आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.

उपाय- नीला वस्त्र दान करें.

शुभ अंक-2

शुभ रंग-बैगनी

लक मीटर-8

यह भी पढ़ें: रजनीकांत ने JK से Article 370 हटाने पर सरकार की कदम की फिर तारीफ की, कही ये बात

3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

आज मिथुन राशि के जातकों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा आज आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी-पॉजिटिव सोचें.

उपाय-हरा चारा गाय को खिलावें.

शुभ अंक -6

शुभ रंग-सी ग्रीन

लक मीटर-8

4- कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)

आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवं उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.

सावधानी-उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें .

उपाय-लाल वस्त्र दान करें. जरूरतमंद को भोजन व शिक्षा की व्यवस्था करना श्रेयष्कर रहेगा.

शुभ अंक-8

शुभ कलर-केसरिया 

लक मीटर-8

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने 130 करोड़ भारतीयों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, BCCI ने शेयर किया खूबसूरत Video

5. सिंह राशि (Leo Horoscope Today) 

आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा. आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा. आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.

सावधानी-गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.

उपाय-हनुमान चालीसा का पाठ करें.

शुभ अंक-

शुभ रंग-मेहरून.

लक मीटर-8

6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)

आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है. 

सावधानी-आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें.

उपाय-हरा चारा गाय को खिलावें.

शुभ अंक-6

शुभ रंग-सी ग्रीन

लक मीटर-7

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विराट और श्रेयस के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

7. तुला राशि ( Libra Horoscope Today)

मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी

सावधानी- आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है, पॉजिटिव सोच है.

उपाय-सूर्यदेव की जलाभिषेक करें.

शुभ अंक-8

शुभ रंग-लाल 

लक मीटर-8

8. वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope Today)

चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा, नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें. 

सावधानी-आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.

उपाय-सफेद वस्त्र दान करें. 

शुभ अंक-7

शुभ रंग-बैंगनी

लक मीटर-9

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- JK में किए गए बदलावों से वहां के लोग बहुत अधिक लाभान्वित होंगे

9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है.

सावधानी- स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है. जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.

उपाय-हनुमान चालीसा का पाठ करें.

शुभ अंक-5 

शुभ रंग-मेहरून.

लक मीटर-8

10. मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)

स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें मकर राशि गुस्से में एवं शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.

सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें.

उपाय-गाय को हरा चारा खिलावें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- हरा

लक मीटर-9

11. कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope Today)

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है, नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है, विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा.

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- हरा

लक मीटर-6

यह भी पढ़ें: Independence Day 2019: देश की आजादी में इन महिलाओं के योगदान को नहीं भुला सकते

2. मीन राशि (Pisces Horoscope Today)

आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें भावेश ना कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है. वाणी वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है, समय का सदुपयोग करें. समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा. प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

सावधानी- आपका स्वर्णिम चल रहा है, समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पिंक

लक मीटर-8

Source : News Nation Bureau

Horoscope Daily Horoscope horoscope today Independence Day Celebration Horoscope 2019 Horoscope India Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment