जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 12 जून का राशिफल.
1. मेष राशि (Aries Horoscope Today)
वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.
सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें. अज्ञात व्यक्ति से व्यापार न करें.
उपाय-हनुमान जी की अराधना करें. शनि देव का शमी के पत्ते से मन्त्र के साथ पूजा अर्चना करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करे.
लकी अंक- 9
लकी रंग- गोल्डेन
लक मीटर- 9
2. वृष राशि ( Tauras Horoscope Today)
यह भी पढ़ें- कैसे रखें गर्मियों में अपना ख्याल, इन फल और सब्जियां से खुद को रखें तंदुरुस्त
इस राशि वाले जातकों को आय से ज्यादे ब्यय, अकारण चिन्ता, मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा.
सावधानी- खर्च पर नियंत्रण रखें. वाहन तेज न चलाएं. अपने को चैनलाईज करे.
उपाय-सफेद बस्त्र का दान करें. शनि की अराधना करें. शमी के पत्ती को 24 बार मंत्र सहित शनि देव को अर्पित करे. आपके लिये लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- डार्क नीला
लक मीटर - 8
3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)
स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें, शत्रु परास्त होगें, समस्त समास्याओं का समाधान होगा.
सावधानी- उतावलेपन में कार्य न करें. बड़ों की बात मानें. गुस्सा पर नियंत्रण रखें.
उपाय-हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. शमी के पत्ते से भगवान श्री शनिदेव की आराधना करें. 3 माला शनि मंत्र का जप करे. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाईट हरा
लक मीटर- 7
4. कर्क राशि ( Cancer Horoscope Today)
यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार
विद्या में बृद्धि होगा, धनागम होगा, रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.
उपाय- किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- ऑफ व्हाइट
लक मीटर- 8
5. सिंह राशि (Leo Horoscope Today)
आय ब्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में बृद्धि होगा, आय की स्रोत में बृद्धि होगा.
सावधानी- रोग एवं शत्रु को हल्के में न लें. मध्यम मार्ग अपनाएं. सिन्सीयर बनें.
उपाय- दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- लाल
लक मीटर- 6
6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)
आय के साधन में बृद्धि, विद्या से लाभ, मान-सम्मान में बृद्धि,परिवार में शुभ कार्य होगें.
सावधानी- नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय -हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर गाय को खिलायें. शमी का पत्ता काले तिल के साथ अर्पित करे. ॐ प्रां प्री प्रौ सः शनैश्चराय नमः.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग-हल्का आसमानी
लक मीटर- 8
7. तुला राशि ( Libra Horoscope Today)
यह भी पढ़ें- बिना तकिया सोने के हैं चौंका देने वाले फायदे, जानें यहां
लाभ के अवसर मिलेगें, सुख में बृद्धि होगी, गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें.न्यायालय से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे.
सावधानी- सवास्थ्य के प्रति ध्यान रखे.
उपाय- मोती या सफेद बस्त्र का दान करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- नीला
लक मीटर- 8
8. वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)
आय से अधिक ब्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगें सफलता मिलने का योग बन रहा है.
उपाय-श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- केसरिया
लक मीटर- 7
9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)
विभिन्न स्रोत से आय के साध प्राप्त होगें, चोट चपेट से बचें. विवाद के बजाय मध्यम मार्ग अपनावें. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है.
सावधानी- व्यय पर नियंत्रण रखें.
उपाय- काला बस्त्र दान करें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- बैगनी
लक मीटर- 6
10. मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)
यह भी पढ़ें- घूमने के हैं शौकीन, तो जाएं हिमाचल प्रदेश के इन 10 स्थानों पर
आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें, यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.
उपाय-काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करें.ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करें.
लकी अंक- 9
लकी रंग- ब्राउन
लक मीटर- 7
11. कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope Today)
राज सत्ता से लाभ, आत्म बल में बृद्धि, नेत्र से पीड़ा होने की सँभावना है.
सावधानी- आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.
उपाय- काली गाय को चारा खिलावें.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग -सी ग्रीन
लक मीटर- 6
12. मीन राशि (Pisces Horoscope Today)
यात्रा से लाभ, भाग्य में बृद्धि, सन्तान सुख एवं नौकरी में पदोन्नत का योग है.
उपाय- पीला वस्त्र सुहागन को दान करें.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पीला
लक मीटर-7
Source : News Nation Bureau