Daily Horoscope: आज इन राशि वाले जातकों पर होगी धनवर्षा, पढ़िए 11 मई का राशिफल

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Daily Horoscope: आज इन राशि वाले जातकों पर होगी धनवर्षा, पढ़िए 11 मई का राशिफल

11 मई का राशिफल

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 11 मई का राशिफल.

Advertisment

1. मेष राशि (Aries Horoscope Today

धन लाभ एवम अनेक कार्य पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा. धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है. सबके लिए उत्तम समय चल रहा है. समय का सदुपयोग करें.

सावधानी-एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है.

उपाय-लाल चंदन का तिलक लगावें. सूर्य की आराधना करें.

लकी अंक-9

लकी रंग-केसरिया

लक मीटर-9

Chhattisgarh Board Result छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- CLICK HERE

2. वृष राशि ( Tauras Horoscope Today)

प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.

सावधानी- आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.

उपाय-चंदमा को अर्घ्य दें. सफेद वस्त्र जरूरतमंद व्यक्ति को दें.

शुभ अंक-2

शुभ रंग-कत्थई

3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

शेयर एवं फाइनेंस से आपको लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है. पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी-पॉजिटिव सोचे. नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिए.

उपाय-पक्षियों को दाना खिलावें.

शुभ अंक-2

शुभ रंग-वेजिटेबल कलर

लक मीटर-7

यह भी पढ़ें- माइग्रेन से हैं परेशान, आज ही इन घरेलू नुस्खों से करें उपचार

4. कर्क राशि ( Cancer Horoscope Today)

आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए एवं उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे 
पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा हैं. भूमि लाभ का योग बन रहा है.

सावधानी- आपको सावधानी बरतनी है की अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें.

उपाय-पांच अन्न दान करें.

शुभ अंक-8

शुभ रंग-सफेद

लक मीटर-9

5. सिंह राशि (Leo Horoscope Today)

आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा. नए व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा. आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें- कैसे रखें गर्मियों में अपना ख्याल, इन फल और सब्जियां से खुद को रखें तंदुरुस्त

सावधानी-गुस्से पर नियंत्रण रखें. सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.

उपाय-लाल वस्त्र मन्दिर में दान करें.

शुभ अंक-1

शुभ रंग-ताम्र कलर

लक मीटर-7

6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)

आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.

सावधानी-आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें. नेगेटिव सोच से बचें.

उपाय-हरा मूंग दान करें.

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

लक मीटर-7

यह भी पढ़ें- घूमने के हैं शौकीन, तो जाएं हिमाचल प्रदेश के इन 10 स्थानों पर

7. तुला राशि ( Libra Horoscope Today)

मान सम्मान में वृद्धि होगा. रोजगार से आपको लाभ मिलेगा. आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाह्य स्रोत से अचानक धन लाभ होगा. जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.

सावधानी-आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है. पॉजिटिव सोचें. चींटियों को आटा खिलावें.

शुभ अंक-7

शुभ रंग-नीला

लक मीटर-9

8. वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today)

चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा. नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है. आप पर नियंत्रण रखें. 
सावधानी-गुस्से पर नियंत्रण रखें. सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.

उपाय-असहाय को भोजन एवं वस्त्र दे.

शुभ अंक-4

लकी रंग-केसरिया

लकी नंबर-7

9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

यह भी पढ़ें- गर्मियों में स्टाइल और कम्फर्ट एक साथ चाहिए तो चुनें ये फैब्रिक्स

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें. संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश-विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है. जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.

सावधानी-स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.

उपाय-असहाय की मदद करें.

शुभ अंक-5

शुभ रंग-नारंगी

यह भी पढ़ें: अभी इन जगहों पर मिल रही हजारों सरकारी नौकरियां, जल्द करें अप्लाई नहीं तो छूट जाएगा मौका

10. मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)

गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.

सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें.

उपाय-अन्न दान करें.

शुभ अंक-8

शुभ रंग-नीला

लक मीटर-8

11. कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope Today)

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है. भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.

सावधानी-जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें.
उपाय-
आप असहायों को पुस्तक एवं वस्त्र गिफ्ट करें.

शुभ अंक-8

शुभ रंग-हरा

लक मीटर-8

12. मीन राशि (Pisces Horoscope Today)

आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. समय का सदुपयोग करें. समय आपके अनुकूल है भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा. प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

सावधानी-आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें. आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.

उपाय-आप फल आम एवं सेव मंदिर में दान करें.

शुभ अंक-9

शुभ रंग-पीला

लक मीटर-8

Source : News Nation Bureau

Libra 11 may Rashifal daily horoscope in hindi virgo Aquarius Capricorn leo sagittarius rashifal Aaj Ka Rashifal cancer Scorpio Astrology - For Aries taurus Gemini Pisces
      
Advertisment