Horoscope, 24 November: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 24 नवंबर का राशिफल

जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Horoscope, 24 November: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 24 नवंबर का राशिफल

Horoscope in Hindi( Photo Credit : (फाइल फोटो))

24 नवंबर 2019 (Horoscope, 24 November): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइए जानते हैं आज 24 नवंबर का राशिफल.

Advertisment

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के घटनाक्रम से जांच एजेंसियों का कोई लेना-देना नहीं, शिवसेना पर बीजेपी का हमला

1. मेष राशि (Aries Horoscope Today)  

भाग्य से सारे कार्य सम्पन्न होने का प्रबल योग बन रहा है, इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा, धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है. नया व्यापार का योग बन रहा है, विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है.

सावधानी- एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है.

उपाय- सूर्यदेव की जलाभिषेक करें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- लाल 

2. वृष राशि (Taurus Horoscope Today) 

प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी, लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं, आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.

उपाय- सफेद वस्त्र दान करें.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- बैंगनी

3. मिथुन राशि (Gemini Horoscope Today)

आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा, प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है. परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है, पत्नी का सुख प्राप्त होगा,  चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी- नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिए.

उपाय- हरा चारा गाय को खिलाएं.

शुभ अंक- 6

शुभ रंग- सी ग्रीन

4. कर्क राशि (Cancer Horoscope Today)

आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए और उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है, षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.

सावधानी- अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें.

उपाय- लाल वस्त्र दान करें, जरूरतमंद को भोजन और शिक्षा की व्यवस्था करना श्रेयशकरकर रहेगा.

शुभ अंक-

शुभ कलर- केसरिया

5. सिंह राशि (Leo Horoscope Today) 

आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा, आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा.

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें, आपका समय अच्छा चल रहा है.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- मेहरून 

और पढ़ें: दिसंबर से इतने महंगे हो जाएंगे टैरिफ प्लान, Jio-Airtel-Voda ग्राहकों को देंगे बड़ा झटका

6. कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today)

आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा, सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है. आप को संतान सुख मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है. 

सावधानी- अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें, नेगेटिव सोच से बचे.

7. तुला राशि ( Libra Horoscope Today)

मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा. आयात निर्यात का योग बन रहा है, परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.

सावधानी- अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है, पॉजिटिव सोचे.

8. वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope Today)

चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है, परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई बहन का सुख प्राप्त होगा, नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें. 

सावधानी- स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं.

शुभ रंग- केसरिया

शुभ अंक- 8

9. धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today)

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा, देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.

सावधानी- स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.

10. मकर राशि (Capricorn Horoscope Today)

गुस्से में एवं शीघ्र निर्णय लेने से बचें, आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे, शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है, रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा. 

सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें.शुभ अंक 8

शुभ रंग- हरा

11. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope Today)

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है, भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है, नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है, विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा. 

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- हरा

ये भी पढ़ें: घाटी में धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

12. मीन राशि (Pisces Horoscope Today)

आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें, भावेश ना कोई काम ना करें नुकसान हो सकता है. वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है, समय का सदुपयोग करें. समय आपके अनुकूल है, भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है. 

सावधानी- समय का सदुपयोग करें, आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला 

horoscope today horoscope daily astro prediction horoscope in hindi 24 November Horoscope Daily Horoscope
      
Advertisment