Advertisment

Horoscope Today: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 20 नवंबर का राशिफल

जानिए, आज का दिन आपके के लिए क्या खास लेकर आया है. आपके के लिए क्या कुछ नया होने वाला है या क्या होगा आज आपकी जिंदगी में बदलाव.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
horoscope

जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 20 नवंबर का राशिफल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जानिए, आज का दिन आपके के लिए क्या खास लेकर आया है. आपके के लिए क्या कुछ नया होने वाला है या क्या होगा आज आपकी जिंदगी में बदलाव. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में साथ देंगे और किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है, जिससे आपके सभी काम बनेंगे. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. यहां जानिए आज का राशिफल.

1- मेष राशि (Aries Horoscope)

वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.

उपाय- हनुमान जी की अराधना करें. ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर-  9

2- वृष राशि (Taurus horoscope)

आज आय से ज्यादा ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता  बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा.

सावधानी- लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करें.

उपाय- सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- डार्क नीला

लक मीटर- 8

3- मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें. शत्रु परास्त होंगे. समस्त समास्याओं का समाधान होगा. आर्थिक लाभ होगा.

उपाय- हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दें, आपके लिए लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाइट हरा

लक मीटर- 7

4- कर्क राशि (Cancer Horoscope)

विद्या में वृद्धि होगा. धनागम होगा. रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

सावधानी- न तो किसी को तनाव दें और न तो तनाव लें.

उपाय- किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- ऑफ व्हाइट

लक मीटर- 8

5- सिंह राशि (Leo Horoscope)

आय व्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में वृद्धि होगा, आय की स्रोत में वृद्धि होगा.

सावधानी- मध्यम मार्ग अपनावें.

उपाय- दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- लाल

लक मीटर- 6

6- कन्या राशि (Virgo horoscope)

आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होंगे.

सावधानी- अपनी योजनाएं गुप्त रखें.

उपाय- हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर  गाय को खिलाएं.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- हल्का आसमानी

लक मीटर- 8

7- तुला राशि (Libra horoscope)

लाभ के अवसर मिलेंगे. सुख में वृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. न्यायालय से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे.

सावधानी- आय और व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय- मोती या सफेद वस्त्र का दान करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

लक मीटर- 8

8- वृश्चिक राशि (Scorpio horoscope)

आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. दिल के बजाय दिमाग की बात सुनें. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी- लेन देन करने में सावधानी बरतें.

उपाय- श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें. शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुए अर्पित करें.
मंत्र- ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर- 7

9- धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होंगे. चोट चपेट से बचें. विवाद के बजाय मध्यम मार्ग अपनाएं. रुका हुआ धन प्राप्ति के योग है.

सावधानी- मध्यम मार्ग अपनावें. विवाद से बचें.

उपाय- पीला वस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलाएं.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- वैगनी

लक मीटर- 6

10- मकर राशि (Capricorn Horoscope)

आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें. भूमि भवन खरीद सकते हैं. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.

सावधानी- मुकदमे इत्यादि से बचें.

उपाय- काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर- 7

11- कुम्भ राशि (Aquarius horoscope)

राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में वृद्धि होगा. नई नौकरी का योग बन रहा है. नेत्र से पीड़ा होने की संभावना है.

सावधानी- साझेदारी व्यापार करने से बचें.

उपाय- काली गाय को चारा खिलावें. आज आप शमी का पत्ता अर्पित करें, आपको धन लाभ होगा.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- सीग्रीन

लक मीटर- 8

12- मीन राशि (Pisces Horoscope)

यात्रा से लाभ होगा. भाग्य में वृद्धि का योग बन रहा है. संतान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है.

सावधानी- छोटी छोटी बात को लेकर परेशान न हों.

उपाय- पीला वस्त्र सुहागन को दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

लक मीटर- 9

Source : News Nation Bureau

राशिफल horoscope today horoscope in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment