17 अक्टूबर 2020 (Horoscope, 17 October 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दें रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दें रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 17 अक्टूबर का राशिफल.
और पढ़ें: Navratri 2020 1st Day: नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा
1 मेष राशि
महत्वपूर्ण कार्य होने का योग. धन लाभ का योग बन रहा है. उच्च पद प्राप्ति का योग बन रहा है. बुद्वि से धनअर्जित करेंगे. भूमि खरीदने का योग.
सावधानी- समय का सदुपयोग करें.
उपाय- चना बंदरो को खिलाएं
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- लाल
लक मीटर- 6
2 वृषभ राशि
सफलता मिलने का योग बन रहा है. योजनाएं सोच समझकर बनाएं, गृह निर्माण और वाहन लाभ का योग बन रहा है.
सावधानी- सोच समझकर निर्णय लें, दूसरों की बातों में न आएं.
शुभ अंक -3
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- -7
3 मिथुन राशि-
आर्थिक लाभ कर अनेक साधन का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. प्रगति के ढ़ेर सारे सुंदर अवसर प्राप्त होंगे. सलाह से धन कमाएंगे. जीवन साथी के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य होने का योग बन रहा है. अचानक यात्रा का योग बन रहा है. संतान सुख, एवम संतान से प्रगति का योग बन रहा है.
सावधानी- माता-पिता का सलाह लेकर ही कार्य करें.
उपाय - नारंगी वस्त्र दान करें, जरूरतमंद को पुस्तक उपहार दें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- ग्रीन
लक मीटर- -7
4 कर्क राशि
नौकरी मिलने का योग बन रहा है. मन को नियंत्रण में रखना श्रेयष्कर रहेगा. एकाग्र होकर अपने कार्य में ध्यान दें. विघ्न वाधा दूर होगा. सफलता मिलने योग बन रहा हैं. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
सावधानी- परिवार में शांति बनाएं रखना हितकर रहेगा.
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जप करें, भगवान शिव की उपासना करें, सफेद वस्त्र दान करें.
शुभ अंक -8
शुभ रंग -पीला
लक मीटर- -6
5 सिंह राशि
प्रयासरत सारे कार्य आपके सम्पन्न होंगे. बडी सफलता मिलने का योग बन रहा है. कोई नया कार्य की शरुआत कर सकते है. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. न्यायालय से जीत मिलेगी, आय से ज्यादा खर्च से बचें.
सावधानी- सकारात्मक सोच से बनाएं रखे.
उपाय- सूर्य देव को जल एवम पुष्प अर्पित करें.
शुभ अंक- -4
शुभ रंग -पिंक
लक मीटर- -8
6 कन्या राशि
नए कार्य करने का योग बन रहा है. अच्छे प्रगति एवम 2सफ़लता का योग बन रहा हैं. व्यापार से लाभ का योग बन रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पिता का सहयोग मिलेगा. संतान से सुख मिलेगा, संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- शुभ चिंतको से विवाद करने से बचे.
उपाय- श्री गणेश जी को पञ्चमेवा का खीर प्रसाद में अर्पित करें.
शुभ अंक- -2
शुभ रंग- - नीला
लक मीटर- -7
ये भी पढ़ें: Navratri 2020 : नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए करें दुर्गा सप्तशती का पाठ
7 तुला राशि
समस्त समस्याओं का समाधान होने से मन प्रसन्न रहेगा. चौतरफा लाभ का योग बन रहा है. नए वाहन खरीदने का योग बन रहा है . पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. अचानक यात्रा होने का योग बन रहा है. यात्रा से धन लाभ होगा.
सावधानी- जाने अनजाने में आपके व्ययवहार से कोई दुखी न हो.
उपाय- चन्द्रमा को अर्घ्य दें, नीला वस्त्र जरूरतमंद को दें.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नीला
लक मीटर- 6
8 वृश्चिक राशि
योजनाओं में लाभ का प्रवल योग बन रहा है. नई जॉब मिलने का योग बन रहा है. धन लाभ का योग बन रहा है. पदोन्नति की प्रबल योग है. भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा. कार्य क्षेत्र में विस्तार का योग बन रहा है.
सावधानी-अपनी क्षमता को पहचानने की जरूरत है.
उपाय- श्रीफल का पौधा रोपण करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- लाल
लक मीटर- 7
9 धनु राशि
विरोधी परास्त होंगे. आत्मबल से लाभ मिलेगा. विवादों से बचने की जरूरत है. आर्थिक पक्ष में वृद्धि होगा. पुस्तक लेखन कार्य से धन लाभ होगा. अकारण मन तनाव में हो सकता है.
सावधानी- समय के हिसाब से चलना अच्छा रहेगा.
उपाय- असहाय को वस्त्र दें और खाना खिलाएं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर- 7
10 मकर राशि
उतावलेपन में कोई कार्य करने से परहेज करें, अन्तरात्मा की आवाज को सुने. उसी के दिशा निर्देशन में कार्य करें. अपने मन को शांत रखे. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. लेखन कार्य मे अभिरुचि बढ़ेगी.पत्नी से वैचारिक मतभेद हो सकता है.
सावधानी- अपने गुरुजन के सलाह से नये कार्य की शुरुआत करें.
उपाय- पीपल को काले तिल के साथ जल अर्पित करें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- 7
11 कुंभ राशि
संतान के प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. आय के नए स्त्रोत बढ़ेंगे. आत्म शक्ति से ताकतवर एवम शांति महसूस करेंगे. माइंस से लाभ होगा. जीवन साथी का सहयोग मिलेगा. अनेक क्षेत्र से व्यापार में वृद्धि का योग बन रहा है.
सावधानी- दिल के वजाय दिमाग से निर्णय लें.
उपाय-काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, जरूरतमंद को वस्त्र दें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- स्लेटी
लक मीटर- 8
12 मीन राशि
संतान का मनोवल बढ़ाना श्रेयष्कर रहेगा. संतान को उत्साहित करें. विरोध करने से बचे. विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. गुप्त शत्रु बढ़ सकता है, परिश्रम से लाभ होगा. कर्मक्षेत्र में विस्तार होगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें.
सावधानी- मां के सवास्थ्य पर ध्यान दें.
उपाय- भगवान विष्णु जी का आराधना करें, मिश्री एवम तुलसी दल अर्पित करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- गोल्डन
लक मीटर- 6
Source : News Nation Bureau