Advertisment

आज का राशिफल : जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन और किन राशि के जातकों के बन रहे हैं रुके हुए काम

इसके साथ ही जानिए आपका आज का राशिफल.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
आज का राशिफल : जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन और किन राशि के जातकों के बन रहे हैं रुके हुए काम

जानें आज का राशिफल

Advertisment

ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी आज आपको बताएंगे कि 14 फरवरी के दिन कैसा रहेगा भाग्य और आपका साथ. इसके साथ ही जानिए आपका आज का राशिफल. जानिए क्या कुछ खास है आपके लिए. किन-किन बातों का रखना है आपको ख्याल. कैसे आप बना सकते हैं अपने दिन को और बेहतर. जानिए आज का राशिफल कैसा होगा आपका दिन. इस दिन क्या करें क्या न करें.

1. मेष राश‍िफल (Aries Horoscope Today)

मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. आपको नए कार्य करने का अवसर मिलेंगे. पदोन्नत होने का योग बन रहा है. आपके पराक्रम से लाभ मिलेगा. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे. राजनीतिक लाभ मिलेगा. संताने आपकी अच्छी होंगी. पत्नी का सुख मिलेगा और आपका मनोबल काफी अच्छा रहेगा. कर्म क्षेत्र में विस्तार होगा नए रोजी रोजगार के अवसर मिलेंगे. भाग्य आपके अनुकूल है.
सावधानी- आप अपनी उर्जा का सही दिशा में लगावें, समय आपके पक्ष में है जितना बड़ा लक्ष्य बनाएंगे उतनी बड़ी सफलता मिलेगी.
उपाय- आज आप भगवान सूर्य को जल चढ़ावे और रविवार व्रत रहें.
शुभ अंक 9, शुभ रंग सुर्ख लाल

2. वृष राश‍िफल ( Tauras Horoscope Today)

वृष राशि के जातकों के लिए समय बहुत उत्तम है. आप को मान सम्मान मिलेगा. लेखन के क्षेत्र में पुरस्कार मिलेगा. आप की साहित्यिक अभिरुचि बढ़ेगी. फिल्मी ईत्यादि बनाते हैं तो उसमें आप को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. परिवार में शुभ कार्य होने की संभावनाएं बन रही हैं. भाई बहनों का सुख मिलेगा. परिवार में नए मेहमान का आगमन की संभावनाएं बन रही है. रोग और शत्रु परास्त होंगे दूर देश की यात्रा होगी. आयात-निर्यात से धन मिलेगा और जो भी आपका रुका हुआ धन है वह मिलने की प्रबल संभावना बन रही है. आय के चतुर्दिक साधन बढ़ेंगे.
सावधानी- आप अपनी पूरी ऊर्जा अपने कार्यक्षेत्र में लगा दे आपको बड़ी सफलता मिलने की संभावनाएं बन रही हैं.
उपाय- आप भगवान शिव की आराधना करें. उनकी पूजन कर और उनको सफेद मदार और चंदन अर्पित करें.
शुभ अंक 2 शुभ रंग नीला

3. मिथुन राश‍िफल (Gemini Horoscope Today)

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है. जो योजना बनाएंगे उसमें आप को बड़े पैमाने पर सफलता मिलने का योग बन रहा है. शासन-सत्ता से लाभ मिलेगा. दूरदर्शिता के कारण आज आप को बड़ा लाभ होने का योग बन है. आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन धान्य के क्षेत्र में वृद्धि होगी विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है. आपको आज लाभ मिलेगा. कैरियर के दृष्टिकोण से आप का समय सर्वोत्तम चल रहा है. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी माता का सहयोग प्राप्त होगा और अचानक यात्रा से मन चिंतित रहेगा. अंतरात्मा की आवाज पर कार्य करें.
उपाय-गौशाला में जाकर के गाय को रोटी गुण खिलावें
शुभ अंक 6, शुभ रंग हरा

4. कर्क राश‍िफल ( Cancer Horoscope Today)

कर्क राशि के जातकों के लिए समय सर्वोत्तम चल रहा है. आप को मान सम्मान मिलेगा. रोजगार के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलेगी. बड़े पैमाने पर धन लाभ होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जमीन इत्यादि खरीद सकते हैं. घर बनाने का योग बन रहा है. सुख में वृद्धि होगी. यदि न्यायालय में कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपको विजयश्री मिलेगी. पत्नी का सहयोग मिलेगा. आयात निर्यात से धन मिलेगा. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है.
सावधानी- खर्च पर नियंत्रण करें. जो बात आपको खराब लगे उस तरह का व्यवहार दूसरों के साथ ना करें. साझेदारी में व्यापार करने से बचें.
उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें.
शुभ अंक 8, शुभ रंग सफेद

5. सिंह राश‍िफल (Leo Horoscope Today)

सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय थोड़ा सोच-समझकर के रहने का है. अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें. आलस्य प्रमाद में समय व्यतीत न करें. अतींद्रिय ज्ञान की बात माने संतान सुख प्राप्त होगा. आज आपको अन्य स्रोत से भी धन लाभ होगा और अन्य आय प्राप्ति के संसाधन बनेंगे. विदेश से धन लाभ होगा. आयात-निर्यात से लाभ होगा. यदि आप विद्यालय या शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हैं तो उसमें आप को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा.
सावधानी- बड़ों की बात माने और द्वितीय सलाह लेकर ही कार्य करें. उत्तम रहेगा.
उपाय- आज आप हनुमानजी की आराधना करें. उनको 21लड्डू अर्पित करें आपके लिए उत्तम रहेगा.
शुभ अंक 5, शुभ रंग केसरिया

6. कन्या राश‍िफल ( Virgo Horoscope Today)

कन्या राशि के जातकों के लिए समय अनकूल है आपकी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण होने का योग बन रहा है. लेखन से आपको धन मिलेगा. आपके मूल्यवान सलाह से पैसा मिलेगा. एक्स्ट्रा करिकुलर से लाभ होगा. जो लेखन कार्य और फिल्मी दुनिया मे फ़िल्म का निर्माण करते हैं. फिल्म लेखन का कार्य करते हैं कहानी लिखते हैं, उसमें आप को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. आपकी माली स्थिति सुदृढ़ होगी. रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन माइंस का यदि कार्य करते हैं तो उसमें आप को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. संतान के पक्ष से मन प्रफुल्लित रहेगा.अच्छा कार्य करेंगे. बच्चों के प्रति आपके देखभाल का नजरिया वह भी बहुत उत्तम होगा. दसम में सूर्य बुध होने के नाते आप को सरकार से लाभ मिलेगा. शासन-सत्ता से लाभ मिलेगा. कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. चहुतरफ़ा लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी - अपनी योजनाएं गुप्त रखें नहीं तो आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है.
उपाय- गौशाला में जाकर अपने हाथ से गाय को हरा चारा खिलावे.
शुभअंक 9, शुभ रंग नीला

7. तुला राश‍िफल ( Libra Horoscope Today)

तुला राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही बेहतरीन है. आपकी महत्वकांक्षाएं पूर्ण होंगी. योजनाओं को सफल होने का समय चल रहा है. आपका आत्मबल बढ़ेगा. आत्मविश्वास से बड़े-बड़े काम करेंगे और अपने परिश्रम से बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है. किसानों के लिए खेती के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है. आपको दूसरे के सहयोग से लाभ मिलेगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. आप के कुछ पुराने मित्र मिलेंगे जो आपके लिये काफी अच्छा रहेगा. अनचाही यात्रा से थोड़ा मन उद्विग्न रहेगा.
सावधानी- जितना कठिन परिश्रम करेंगे उतना ही आपको बड़ी सफ़लता मिलेगी. परिश्रम करना आपके लिये सर्वोत्तम रहेगा.
उपाय- किसी शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलावे.
शुभ अंक 6, शुभ रंग हरा

8. वृश्चिक राश‍िफल (Scorpio Horoscope Today)

वृश्चिक राशि के जातक थोड़ा सा अपनी वाणी पर ध्यान रखें है. आपको अपने विचारों को सोच समझकर इम्प्लीमेंट करना है. आप बहुत ही परिश्रमी है, आलस्य में अपना समय बर्बाद ना करें. आयात निर्यात होने की संभावनाएं बन रही हैं. माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. दूर देश की यात्रा होगी. भाग्य से जो आप प्रयास कर रहे हैं, उसमें आप को बड़े पैमाने पर सफलता मिलने की संभावनाएं बन रही हैं. आज आपको अपने मनः स्थिति को नियंत्रण करना है. अति भोजन ग्रहण करने से परहेज करें, तबियत प्रभावित हो सकती है.

उपाय- चींटियों को चीनी एवम आटा खिलावे.

शुभ अंक 1, शुभ रंग मैरून

9. धनु राश‍िफल (Sagittarius Horoscope Today)

धनु राशि के लोगों को आत्म सम्मान की चिंता रहेगी. छोटी-छोटी बात को लेकर परेशान होते हैं. परेशान होने के बजाय अपनी पूरी ऊर्जा अपने लक्ष्य पर लगाइए. आप को बड़ी सफलता मिलेगी. छोटी-छोटी बात को लेकर गुस्सा करते हैं तो गुस्सा करने से परहेज करें. अर्थ के क्षेत्र में वृद्धि होगी. नया रोजगार खोलेंगे. गृहनिर्माण का योग बन रहा है. पत्नी का सहयोग मिलेगा. दूर देश की यात्रा होगी. आयात-निर्यात का योग बन रहा है. संतान के प्रगति से मन प्रफुल्लित रहेगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.
सावधानी- अपनी योजनाये गुप्त रखे ,नहीं तो योजनाएं सफल नहीं हो पायेगी.
उपाय- पीला चना का दाल मंदिर में दान करे. पक्षियों को दाना खिलाये.
शुभ अंक 9, शुभ रंग पिंक

10. मकर राश‍िफल (Capricorn Horoscope Today)

मकर राशि के जातक आज अपने गुस्सा पर नियंत्रण करें. अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करें. ऊर्जा आपके अंदर बहुत है. आलस्य में समय व्यतीत न करें. अगर नया कोई व्यापार करते हैं तो उसमें आप को बड़ी सफलता मिलेगी. किसी चीज की इंडस्ट्री लगाने का योग बन रहा है. नया रोजगार खोल सकते हैं. दूर देश की यात्रा होगी. न्यायालय से आज आपको विजयश्री मिलेगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. पिता से आपको लाभ मिलेगा. ससुराल से लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आयात निर्यात होने की संभावना बन रही हैं. अनचाही यात्रा से मन थोड़ा चिंतित रहेगा.

सावधानी- पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. कटु भाषा बोलने से परहेज करें.
उपाय- सरसों के तेल का दीपक जलावे अच्छा रहेगा. गरीबों को भोजन कराएं.
शुभ अंक 4 शुभ रंग सफेद

11. कुंभ राश‍िफल ( Aquarius Horoscope Today)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय उपलब्धियो के लिये बेहतर है. आपकी संताने बहुत अच्छी होगी. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. रोग और शत्रु परास्त होंगे. कुछ नई योजनाएं बनाएंगे. अकारण मन चिंतित रहेगा. अपनी उर्जा सही दिशा में लगाये. पॉजिटिव सोच को बढावे एवम नकारात्मक सोच से बचें. आपको अनेक क्षेत्र से लाभ मिलने का योग है. खिलाड़ियों के लिए समय बहुत अच्छा है सफलता मिलने का योग है. आपके चतुर्दिक क्षेत्र से कार्य संपन्न होने से मन प्रफुल्लित हो सकता है. अपने को स्थापित करना अच्छा रहेगा.

सावधानी- खर्च पर नियंत्रण करें. अपनी गोपनीयता बनाए रखें. अच्छा रहेगा
उपाय- आज आप अनाथ बच्चों की देखभाल करे. आप अनाथालय में जाकर अनाथ बच्चों को भोजन करावे. आपके लिए अच्छा रहेगा.
शुभ अंक 4, शुभ रंग हरा

12. मीन राश‍िफल (Pisces Horoscope Today)
मीन राशि के जातकों के लिए रोजगार के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है.आप नया व्यापार खोल सकते हैं. वाहन खरीदने का योग बन रहा है. माता का सुख मिलेगा. संतान से मन खुश रहेगा. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है. खेल खिलाड़ियों के लिए बहुत सुंदर समय चल रहा है. इसमें आपको लाभ मिलेगा. अन्य क्षेत्र से भी बड़ी सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा का योग है. पिता का सहयोग मिलेगा, ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा. अगर कोई नया रोजी-रोजगार खोलते हैं तो उसमें बड़े पैमाने पर सफलता प्राप्त होगी. सरकार से लाभ होगा किसी बड़े संस्था से लाभ होगा. गुप्त धन मिलने की संभावना बन रही है. माली हालत आपकी सुदृढ़ होगी.

सावधानी- आलस्य का त्याग करें और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
उपाय-आज बंदरों का केला खिलावे. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक 9, शुभ रंग हल्दी पीला

Source : News Nation Bureau

Capricorn sagittarius Horoscope India Today Libra Scorpio cancer Aquarius virgo taurus Gemini Pisces horoscope Horoscope Daily Horoscope leo horoscope today Aries Horoscope 2019 Horoscope Tomorrow horoscope in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment