Today Horoscope: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 13 अक्टूबर का राशिफल

किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दें रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 13 अक्टूबर का राशिफल.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
horoscope hindi

Horoscope( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

13 अक्टूबर 2020 (Horoscope, 13 October 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दें रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दें रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 13 अक्टूबर का राशिफल.

Advertisment

और पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला कोर्ट में आज सुनवाई

1 मेष राशि  

इच्छाओं के पूर्ण होने का समय चल रहा है चतुर्दिक लाभ होगा धन धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है .

सावधानी- एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग  बन रहा है .

उपाय- सूर्यदेव की जलाभिषेक करें.

शुभ अंक-  8

शुभ रंग-  लाल

लक मीटर- 8

2 वृष राशि

प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी . लेखन कार्य से धन लाभ होगा .परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं . आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है . यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .

सावधानियां- आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा

उपाय-   सफेद वस्त्र दान करें.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग-  बैंगनी

3 मिथुन राशि

आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा .प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है .पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.

सावधानी- नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिये

उपाय-  हरा चारा गाय को खिलाएं

शुभ अंक- 6

शुभ रंग-  सी ग्रीन

लक मीटर- 8

4 कर्क राशि

आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है .विद्यार्थियों के लिए एवम  उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.

 सावधानी- अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें

उपाय-  लाल वस्त्र दान करें, जरूरतमंद को भोजन व शिक्षा  की व्यवस्था करना श्रेयशकरकर रहेगा

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर-  8

5 सिंह राशि

आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा .

सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करेंं. आपका समय अच्छा चल रहा है.

उपाय- गरीबों की मदद करें

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- मेहरून

लक मीटर- 8 

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: लक्ष्मी जी रहती हैं मेहरबान जब घर में हो ऐसा माहौल

6 कन्या राशि

आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है. जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है.

सावधानी-  आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें. नेगेटिव सोच से बचे.

7 तुला राशि

मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा. आयात- निर्यात का योग बन रहा है.  परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.

सावधानी- आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

8 वृश्चिक राशि

चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा. भाई-बहन का सुख प्राप्त होगा. नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है. खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.

शुभ रंग - केसरिया

शुभ अंक- 8

9 धनु राशि

आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा. देश-विदेश की यात्रा का योग बन रहा है, स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है जितना मेहनत करेंंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा.

सावधानी-  स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.

10 मकर राशि

गुस्से में एवं शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.

सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें.

उपाय- दान करें , गाय की चारा खिलाएं-

शुभ अंक- 8

शुभ रंग-  हरा

11 कुंभ राशि

परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है. भाई-बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- हरा

लक मीटर- 8

और पढ़ें: Navratri 2020: लहसुन-प्याज ही नहीं, नवरात्रि में इन 5 कार्यों से भी करें परहेज

12 मीन राशि

आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है, वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है. समय का सदुपयोग करें, समय आपके अनुकूल है.

सावधानी- बरतनी है कि आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- पीला 

Source : News Nation Bureau

horoscope Astrology Today Horoscope In Hindi आज का राशिफल हिंदी में दैनिकराशिफल राशिफल 13 October Horoscope 13वां-सम्मेलन Daily Horoscope
      
Advertisment