/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/11/horoscope-hindi-17.jpg)
आज का राशिफल( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
11 नवंबर 2020 (Horoscope, 11 November 2020): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन सा खास मंत्र है जिससे बनेंगे आपके सभी काम. कौन से उपाय- करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 11 नवंबर का राशिफल.
और पढ़ें: Diwali 2020: अयोध्या दीपोत्सव में लेजर शो से होगा 'राम आगमन'
1 मेष राशि
शुभ कार्यों के पूर्ण होने का समय चल रहा है. इच्छित कार्य सम्पन्न होंगे. गृह निर्माण के लिये ऊत्तम समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा .नया व्यापार का योग बन रहा है विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम समय चल रहा है.
सावधानी- अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान दें.
उपाय- लाल चंदन का तिलक लगाएं. भगवान शिव की आराधना करें.
लकी नंबर- 7
लकी कलर- केसर कलर
लक मीटर 9
2 वृष राशि
रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. परिवार में शुभ कार्य का योग बन रहा है. पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है. प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी .लेखन कार्य से धन लाभ होगा .परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .
सावधानी- आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा.
उपाय- ॐ सोम सोमाय नमः मंत्र का जप करें, चंदमा को अर्घ्य दें.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- नीला
लक मीटर 8
3 मिथुन राशि
आज आपको रुका हुआ धन प्राप्त होगा प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है . पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी- भावनाओ में बहकर कोई निर्णय न लें.
उपाय- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें, असहाय को भोजन कराएं.
लकी नंबर- 6
लकी कलर- हरा
लक मीटर 8
4 कर्क राशि
सरकारी नौकरी मिलने का प्रबल योग बन रहा है. आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं ,बड़ी सफलता का योग बन रहा है. विद्यार्थियों के लिए और उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे.
सावधानी- बरतनी है की अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें .
उपाय- शमी का पौधा रोपण करें.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- आसमानी
लक मीटर 9
5 सिंह राशि
आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा .
सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.
उपाय- बेलपत्र भगवान भोलेनाथ को अर्पण करें. लाल वस्त्र मन्दिर में दान करें.
लकी नंबर- 5
लकी कलर- मैहरून
लक मीटर 8
6 कन्या राशि
आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा. मान -सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है .जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है .आप को संतान सुख मिलने की संभावना है . विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
सावधानी- अपनी ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें. नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय- हरा चारा गोशाला में दान करें.
ये भी पढ़ें: Dhanteras 2020: धनतेरस पर खरीदें इनमें से कोई एक चीज, नहीं होगी धन की कमी
7 तुला राशि
रोजगार से आपको लाभ मिलेगा .आयात निर्यात का योग बन रहा है. परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा .जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी .
सावधानी- पॉजिटिव सोचे.
उपाय- चींटियों को आटा खिलाएं.
लकी नंबर- 3
लकी कलर- हरा
लक मीटर 8
8 वृश्चिक
आज आपको चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है . परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा .भाई बहन का सुख प्राप्त होगा. नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें.
उपाय- असहाय को भोजन और वस्त्र दें.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- केसरिया
लक मीटर 8
ये भी पढ़ें: Navratri 2020: व्रत में बनाएं कुट्टू के आटे की ये स्वादिष्ट रेसिपी
9 धनु राशि
आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें . संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा .देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी- बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं .आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है .जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य उतना ही साथ देगा.
सावधानी- स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें.
उपाय- गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- पीला
लक मीटर 8
10 मकर राशि
गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें, आपको नुकसान हो सकता है. नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे. शुभ कार्य का योग बन रहा है. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा.
सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें.
उपाय- गाय के दूध से रुद्राभिषेक करें.
लकी नंबर- 8
लकी कलर- नीला
लक मीटर 8
11 कुंभ राशि
परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है .भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे. नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है. धन लाभ का प्रबल योग है.
सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें औरअपने हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें .
उपाय- गाय का दूध एवंम बेलपत्र अर्पित करें.
लकी नंबर- 4
लकी कलर- हरा
लक मीटर 8
और पढ़ें: Dhanteras 2020: सोने-चांदी के अलावा धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की भी है परंपरा, जानें महत्व
12 मीन राशि
आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश में आकर कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है .विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है .समय का सदुपयोग करें .
समय आपके अनुकूल है .भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा .प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है.
सावधानी- आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें .
उपाय- ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.
लकी नंबर- 9
लकी कलर- पीला
लक मीटर 9
Source : News Nation Bureau