Advertisment

Today Horoscope : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़िए 10 जुलाई 2021 का राशिफल

यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है, हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 10 जुलाई का राशिफल.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
horoscope 2

आज का राशिफल( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

10 जुलाई 2021 राशिफल (Horoscope, 10 July  2021): जानिए, आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. आज आपकी जिंदगी में क्या कुछ नया होने वाला है. आपके भाग्य के सितारे किन कामों के आपका साथ दे रहे हैं. किन राशि वाले जातकों के लिए कौन-सा मंत्र खास है. इसके अलावा वे कौन-से उपाय और सावधानियां हैं जिनसे आपके सभी काम बन जाएंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है, हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 10 जुलाई का राशिफल.

Advertisment

1-मेष राशि

आपका समय सर्वोत्तम चल रहा है.आपको कई अवसर मिलने का प्रबल योग है. वाहन सुख, गृह निर्माण, सुख में बृद्धि एवं चतुर्दिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है.

सावधानी- जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.

 उपाय- हनुमान जी की अराधना करें.  ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करें.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- केसरिया

लक मीटर  9

2-वृष राशि

आय से ज्यादे व्यय का योग है. अकारण चिंता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पराक्रम से धन लाभ होगा.

Advertisment

सावधानी- लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करें.

उपाय- सफेद वस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन कराएं लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 7

शुभ रंग- डार्क नीला

लक मीटर  8

3-मिथुन राशि

स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें.  शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का  समाधान होगा.  आर्थिक लाभ होगा.

उपाय- हरा चारा और मटर गाय को खिलाएं.  अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दें. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-  लाईट हरा

लक मीटर 7

4-कर्क राशि

विद्या में वृद्धि होगा. धनागम होगा.  रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

सावधानी-   न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव लें.

उपाय-  किसी गरीब व असहाय को दूध पिलाएं एवं वस्त्र दान करें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- ऑफ व्हाइट

लक मीटर 8

5-सिंह राशि

आय व्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में वृद्धि होगा, आय की स्रोत में वृद्धि होगा.

सावधानी-  मध्यम मार्ग अपनाएं.

उपाय- दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें.

शुभ अंक- 5

शुभ रंग- लाल

लक मीटर 6

6- कन्या राशि

आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें.

सावधानी- अपनी योजनाएं गुप्त रखें.

उपाय -हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर  गाय को खिलाएं.

शुभ अंक- 3

शुभ रंग- -हल्का आसमानी

लक मीटर 8

7-तुला राशि

लाभ के अवसर मिलेगें.सुख में वृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है.  स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. न्यायालय से लाभ होगा.  माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे.

सावधानी- आय व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय- मोती या सफेद बस्त्र का दान करें.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- नीला

लक मीटर 8

8- वृश्चिक राशि

आय से अधिक व्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है.  रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेग.

सावधानी- लेन देन करने में सावधानी बरतें.

उपाय-श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें.  शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुऐ अर्पित करें.

मंत्र-  ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करें.

शुभ अंक- 1

शुभ रंग- - केसरिया

लक मीटर  7

9-धनु राशि

विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होगें. चोट चपेट से बचें.  विवाद की जगह मध्यम मार्ग अपनाएं. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है.

सावधानी- मध्यम मार्ग अपनाएं. विवाद से बचे.

उपाय-  पीला बस्त्र दान करें.  गाय को चने भरी पूरी खिलाएं.

शुभ अंक- 2

शुभ रंग- बैंगनी

लक मीटर 6

10-मकर राशि

आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें.  भूमि भवन खरीद सकते है. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा.

सावधानी- मुकदमे इत्यादि से बचे.

उपाय- काला तिल दान करें.  शमी के पत्ते को समर्पित करें. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करें.

शुभ अंक- 4

शुभ रंग- सफेद

लक मीटर 7

11- कुंभ राशि

राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में वृद्धि होगा. नई नौकरी का योग बन रहा हैं. नेत्र से पीड़ा होने की संभावना है.

सावधानी-  साझेदारी व्यापार करने से बचे.

उपाय- काली गाय को चारा खिलाएं. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करें .आपको धन लाभ होगा.

शुभ अंक- 8

शुभ रंग- -सीग्रीन

लक मीटर 8

12-मीन राशि

यात्रा से लाभ होगा.  भाग्य में वृद्धि का योग बन रहा है. संतान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है. छोटी छोटी बात को लेकर परेशान न हो.

उपाय-  पीला वस्त्र सुहागन को दान करें.

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- पीला

लक मीटर-9

Source : News Nation Bureau

राशिफल horoscope 10 July Horoscope In Hindi एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Advertisment