Advertisment

Vastu Dosh: वास्तु दोष के संकेत, जानिए आपके घर में वास्तु दोष है या नहीं

Vastu Dosh: क्या आपके घर में वास्तुदोष तो नहीं. आप कैसे जान सकते हैं कि आपके घर में वास्तु दोष है या नहीं

author-image
Inna Khosla
New Update
vastu dosh

Vastu Dosh ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र में हर दिशा का महत्त्व है. आपका कहां बैठते हैं, कहां सोते हैं, कहां खाते हैं, कहां खाना बनाते हैं ऐसी तमाम आपकी दिनचर्या से जुड़ी बाते हैं जिनका असर आपकी ज़िंदगी पर पड़ता है. वास्तु दोष नहीं है तो आपके जीवन खुशहाल रहता है और अगर आपके घर में वास्तु दोष है तो आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपके हाथ में हमेशा निराशा ही लगती है. तो आज हम आपको वास्तु दोष के कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने वाले है जिन्हें जानने के बाद आप ये आसानी से समझ जाएंगे कि आपके घर में वास्तु दोष है या नहीं. वास्तु का सही होना बहुत  ही जरूरी होता है नहीं तो आपके घर की सुख-शांति ही नहीं भंग होती बल्कि आपके घर में आर्थिक तंगी और बीमारियां भी ढेरा डाल लेती हैं. तो आइए आपको इन परेशानियों से बचाने वाली कुछ जरूरी बाते बताएं

बिना कारण अस्वस्थ्य रहना- अगर आप हमेशा स्वस्थ रहते थे और अब अचानक से बार-बार बीमार होने लगे हैं या आपकी बीमारी को कारण डॉक्टरों को भी समझ नहीं आ रहा तो आप समझ जाएं कि ये वास्तु दोष हो सकता है. आप सबसे पहले अपनी सोनी की दिशा के बारे में ध्यान दें. घर के किस सदस्य को किस दिशा में सोना चाहिए इस बारे में हमारे वास्तुशास्त्र में  विस्तार से बताया गया है. 
व्यर्थ की चिंताओं से घिर जाना - अचनाक घर में ऐसी स्थिति बने रहना कि एक के बाद एक चिंता का कारण बन जाए तो ये भी वास्तु दोष के संकेत हैं.

पारिवारिक संबंधों में तनाव- अगर आपके घर में अब आपसी रिश्तों में मन-मुटाव बढ़ने लगा है. बिना बात या बात-बात पर बहस होने लगी है या गलतफहमियों ने अपने पैर पसार लिए हैं तो समझ लें ये भी वास्तुदोष का ही संकेत हैं

व्यापार में बाधाएं आना- अचानक से व्यापार में हानि होना भी वास्तु दोष का संकेत हो सकता है. हो सकता है आपने अपने सोने की, खाने-पीने की या व्यापार से जुड़ी फाइलों को रखने की जगह बदली हो. कहने को ये छोटी सी बात है लेकिन इसका असर आपकी जिंदगी पर बहुत गहरा पड़ता है.

वास्तु दोष के कारण आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बस जरूरत है तो सही वास्तु ज्ञान की. आप किसी प्रोफेशनल की मदद से भी अपने घर का वास्तु ठीक करवा सकते हैं. यकीन मानिए अगर घर का वास्तु ठीक रहता है तो घर में रहने वाले सभी लोग तरक्की करते हैं. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए. 

Source : News Nation Bureau

vastu dosh upay Vastu Dosh vastu vastu dosh nivaran upay vastu dosh tips
Advertisment
Advertisment
Advertisment