Advertisment

Shukra rashi parivartan 2023: इन 5 राशियों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, 'धनयोग' के हैं संकेत

ज्योतिष शास्त्र में 32 शुभ योग के बारे में बताया गया है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Shukra rashi parivartan 2023

Shukra rashi parivartan 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Shukra rashi parivartan 2023: ज्योतिष शास्त्र में 32 शुभ योग के बारे में बताया गया है. जो राजयोग के समान लाभकारी माना गया है. उन राज योगों में धनयोग सबसे शक्तिशाली माना जाता है. वहीं कुछ राशियों को धनयोग होने की संभावना है. आपको बता दें, दिनांक 15 फरवरी को शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर कर चुके हैं. अब इस राशि में ये 12 मार्च तक रहेंगे. इनके गोचर से कुछ राशि के जातकों को धनयोग का शुब संयोग बन रहा है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शुक्र के गोचर से किन राशियों को जबरदस्त लाभ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें - Thursday Remedies : अगर करियर में आ रही है कोई बाधा, तो गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय

शुक्र गोचर से इन राशियों को होगा धनलाभ 

1. कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों को अचानक धन प्राप्ति होने वाली है. आपका कोई लंबे समय से अटका हुआ धन मिल सकता है. आप जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे, वह पूरा करके ही मानेंगे. व्यापारियों को भी लाभ होने की संभावना है. 

2. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को राशि परिवर्तन होने से आय के नए रास्ते खुलेंगे. धन वृद्धि होने की संभवना है. आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रोमेशन हो सकता है. व्यापार में लाभ होगा. 

3. कन्या राशि 
कन्या राशि वालों स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. व्यापारियों वर्ग को लाभ होने की संभावना है. नौकरी में प्रोमोशन होने की संभावना है. आय में वृद्धि होगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

4.वृश्चिक राशि 
वृश्चिक राशि के जातकों को अच्छी खबर मिलने की संभवना है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है. आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा. 

ये भी पढ़ें-Holashtak 2023: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम, जानिए होलाष्टक क्यों है अशुभ

5.कुंभ राशि 
कुंभ राशि वालों के लिए ग्रह गोचर धन लाभ के योग लेकर आया है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अच्छी खबर मिल सकती है. पार्टनरशिप में कान कर रहे लोगों को नए अवसर की प्राप्ति होगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

which planet makes rich news nation videos न्यूज़ नेशन news-nation यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Shukra Gochar 2023 Shukra rashi parivartan 2023 venus transit 2023 dhan yoga calculator in horoscope news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment