Advertisment

Shani Uday 2023: शनि होने वाले कुंभ राशि में उदय, 3 राशियों को होगा बिजनेस में लाभ

कर्मफलदाता शनि देव कुंभ राशि में उदय होने वाले हैं.

author-image
Aarya Pandey
एडिट
New Update
Shani Uday 2023

Shani Uday 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Shani Uday 2023: कर्मफलदाता शनि देव कुंभ राशि में उदय होने वाले हैं. ये दिनांक 5 मार्च को अपनी ही राशि में उदय होंगे. नके उदय होने से 3 राशियों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है. इन्हें बिजनेस और नौकरी में लाभ होने की संभावना है. शनिदेव इन राशियों के जीवन में खुशहाली लाएंगे. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि शनिदेव के उदय होने से किन राशियों को लाभ होने की संभावना है, साथ ही ये भी आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-Shani Uday 2023 : शनि के उदय होने से इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, नहीं मिलेगा भाग्य का साथ

शनिदेव के उदय होने से इन राशियों को होगा लाभ 

1.मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए समय बहुत शुभ है. आपके आय के स्तोत्र बढ़ेंगे. शनिदेव की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को सैलेरी में बढ़ोतरी हो सकती है. बिजनेस में लाभ होने की संभावना है. प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको लाभ होगा. 

2. तुला राशि 
तुला राशि के जातकों के लिए शनि उदित होने से शुभ फल मिलने की संभावना है. संतानपक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. छात्रों को मेहनत करने की आवश्यकता है. आपके लिए ये समय बेहद अनुकूल है. प्रेम संबंधों में रिश्ते मजबूत होंगे. स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार होगा. 

3.सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि के उदय होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. आपको अचानक धन प्राप्ति होगी. नौकरीपेशा लोगों को आय में वृद्धि होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को फायदा होगा. इस समय किसी से भी उधार लेने से बचें.

ये भी पढ़ें-Surya Gochar 2023 : सूर्य करेंगे मीन राशि में महागोचर, इन राशियों के जीवन में होंगे अहम बदलाव

 शनिदेव को इस तरह करें प्रसन्न
-शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. 
-शनि के बीज मंत्र का कम से कम 108 बार जाप जरूर करें. इसे मंत्र का जाप करने से आपको कष्टों से छुटकारा मिलेगा. 
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः 
-शनिदेव की पूजा मंदिर में जाकर करें. उसके बाद गरीबों को कुछ दान करें. 

Shani Uday 2023 horoscope Shani Uday 2023 positive effects news nation videos Shani Uday 2023 zodiac effect न्यूज़ नेशन saturn rise 2023 date saturn rise 2023 Shani Uday 2023 date shani uday 2023 Shani Uday 2023 rashifal news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment