/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/20/rashifal21july2023-84.jpg)
21 July Hioroscope( Photo Credit : freepik.com)
Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन आपकी राशि पर मां लक्ष्मी की कितनी कृपा है और आपको क्या उपाय करने हैं जानिए. ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी 21 जुलाई 2023 का राशिफल बता रहे हैं. आज का भविष्यफल आपकी राशि के हिसाब से आपकी आर्थिक स्थिति पर आधारित है. उसी से जुड़े खास उपाय भी आपको बताएंगे. आज आपको धनवान और मालामाल बनाने वाले ऐसे टोटके राशिवर बताना जा रहे हैं तो आपका दिन बना देंगे. साथ ही जानिए आज आपका शुभ रंग और शुभ अंक क्या है. आज लक्की कलर और भाग्य मीटर में आपके लक की रफ्तार कितनी तेज गति से दौड़ने वाली है सब जानिए.
1. मेष राशि
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. किसी को पैसा देने से बचें. दिया हुआ पैसा वापस आने की उम्मीद ना रखें. कोई नई डील होने की भी संभावना बन रही है.
उपाय- माता को लाल चुन्नी भेंट करें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - रेड
लक मीटर - 9
2. वृष राशि
आज आय से ज्यादा आपका व्यय होगा. आज के दिन अगर आप किसी से पैसे मांगने जा रहे हैं तो हो सकता है कि आपका काम ना बनें. किसी की मदद लेने से पहले विचार कर लें कि भविष्य में आपको उसका दोगुना ना लौटाना पड़े.
उपाय- गले में सोने की चेन पहनें या सुनहरे रंग का कुछ भी पहन सकते हैं.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हल्का पीला
लक मीटर- 9
3. मिथुन राशि
धन की देवी लक्ष्मी की आज आप पर विशेष कृपा है. आप जिसके साथ भी आज जाएंगे उसके काम बन जाएंगे. अगर आप किसी पुरानी अटकी डील पर आज काम करेंगे तो उसके बनने की भी उम्मीद है
उपाय- अपने पास लाल रंग के फूल रखें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - पिंक
लक मीटर- 9
4. कर्क राशि
पुराना धन आज आपको मिलने की उम्मीद है. किसी को उधार दिया है या फिर कहीं पैसा अटका हुआ था तो आज वापस आ सकता है. नया निवेश करने से बचें और कुछ पैसा भविष्य के लिए जोड़ने के बारे में सोचें.
उपाय- माता को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं
शुभ अंक- 7
शुभ रंग - बैंगनी
लक मीटर- 7
5. सिंह राशि
हिसाब किताब के मामले में सचेत रहें. हो सकता है कि आज आपको किसी से धोखा खाने मिले. अगर किसी को पैसा देने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं.
उपाय - बुजुर्गों की सेवा करें
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - यैलो
लक मीटर - 8
6. कन्या राशि
किसी भी धन को खर्च करने से पहले वैसे तो हमेशा विचार कर लेना चाहिए लेकिन आज कुछ ज्यादा ही सतर्क रहने की जरुरत है. अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो आज आपका व्यर्थ खर्चा हो सकता है.
उपाय- चांदी का कोई गहना धारण करें.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- पेस्टल ग्रीन
लक मीटर -9
7. तुला राशि
पैसों के मामले पर किसी पर विश्वास ना करें. बड़ी रकम का लेन देन है तो आप खुद उस कार्य को करें. आपके हाथों से हुआ पैसे का काम आज सफल होगा.
उपाय- मंदिर में देवी मां को लाल चुड़ियां चढ़ाएं.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- पर्पल
लक मीटर- 9
8. वृश्चिक राशि
आज अपना दिल खोलकर शॉपिंग करें. आप चाहेंगे तो भी आज पैसा बचा नहीं पाएंगे तो इससे बेहतर है कि आज आप उस सामान की लिस्ट बनाएं जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरुरत है.
उपाय- किसी छोटी कन्या के पैर छूकर उसका आशीर्वाद लें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- ऑरेंज
लक मीटर- 8
9. धनु राशि
पैसे के मामले में आज आपकी चांदी ही चांदी है. इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो करें. अपने घर का सामान आज खरीद सकते हैं. लक्ष्मी मां की विशेष कृपा आप पर बनीं हुई है.
उपाय- माता की सेवा करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ऑफ व्हाइट
लक मीटर- 9
10. मकर राशि
आज लक्ष्मी माता की कृपा आप पर बनी रहेगी. आप घर से जो भी सोचकर निकलेंगे आपके वो सारे काम आज बनेंगे. घर में बुरे विचार ना लाएं और किसी के बारे में कुछ बुरा ना सोचें.
उपाय- आज घर में मंदिर में कुछ पैसे रखकर निकलें
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- ऑरेंज
लक मीटर- 9
11. कुंभ राशि
कभी किसी को पैसे देने का वादा ना करें. आपको मज़ाक या ऐसे ही किए वादे के लिए पछताना पड़ सकता है. किसी भी व्यक्ति की पैसों से मदद करने से पहले 2 बार सोचें. दिया हुआ धन वापस मांगने से दुश्मनी हो सकती है.
उपाय- आज गणपति के मंत्र का जितना हो सके उतना जाप करें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पर्पल
लक मीटर - 7
12. मीन राशि
अपने घर से मंदिर में पैसा रखकर आज निकलें. भारी नुकसान की उम्मीद है लेकिन इस छोटे से उपाय से टल सकती है. अपना पर्स भी आज संभालकर रखें.
उपाय- तिजोरी की पूजा करें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- लाल
लक मीटर - 9
Source : News Nation Bureau