रुद्राक्ष पहनते समय हो जाओ सावधान, वरना होगी आफत

रुद्राक्ष को विज्ञान में भी बहुत असरकारक माना गया है. इससे कई बीमारियों से बचाव होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. लेकिन इसको पहनने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए .

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
fcghdf

रुद्राक्ष पहनते समय हो जाओ सावधान( Photo Credit : sabkuchgyaan)

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को बहुत पवित्र, चमत्‍कारिक और भगवान शिव का आशीर्वाद माना गया है. मान्‍यता है कि रुद्राक्ष की उत्‍पत्ति भगवान शंकर के आंसुओं से हुई है. रुद्राक्ष पहनने वाले व्यक्ति पर भगवान शिव की कृपा रहती है. इससे व्‍यक्ति सारे संकटों से बचा रहता है और उसकी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. रुद्राक्ष को विज्ञान में भी बहुत असरकारक माना गया है. इससे कई बीमारियों से बचाव होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है. अक्सर लोग रुद्राक्ष पहन लेते हैं लेकिन उसको पहन कर किन बातों का ध्यान रखें ये कुछ लोगों को पता नहीं होता. आज आपको बताते हैं कि रुद्राक्ष को धारण करते समय किन बातों का ध्यान ज़रूर से देना चाहिए. रुद्राक्ष पहनने वाले लोगों को  भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए, क्योंकि फिर रुद्राक्ष प्रभावी नहीं रहता. 

Advertisment

रुद्राक्ष धारण करने के बेहद जरूरी नियम-

- रुद्राक्ष को हमेशा लाल या पीले रंग के धागे में पहनना चाहिए . काले रंग के धागे में रुद्राक्ष अशुभ होता है. 

- रुद्राक्ष को बहुत पवित्र माना गया है. इसे स्‍नान करके, साफ कपड़े पहनकर ही धारण करें. 

- रुद्राक्ष पहनते समय ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. 

- रुद्राक्ष को गलती से भी गंदे हाथों से न छुएं. 

- ना तो किसी और का पहना हुआ रुद्राक्ष खुद धारण करें और ना ही अपना रुद्राक्ष किसी और को पहनने दें. 

- रुद्राक्ष की माला 27 मनकों से कम की न पहनें और उसमें मनकों की संख्‍या विषम ही होनी चाहिए. 

- रुद्राक्ष की माला, पीले या लाल धागे में पहनें या फिर इनकी सोने या चांदी की माला बनवाकर पहनें या चैन में पहन लें.

 - रुद्राक्ष धारण करने वाले लोग नॉन-वेज से दूर रहें. ऐसा करना हानिकारक हो सकता है. 

Source : News Nation Bureau

Astrology Today astrology vedio Rudraksh Zodiac Signs
      
Advertisment