Mangalwar Ke Upay: किस्मत नहीं दे रही साथ, तो मंगलवार को करें ये उपाय

Mangalwar Ke Upay: अगर आप काफी लंबे समय से परेशान है. तनाव कम नहीं हो रहा आर्थिक संकट बढ़ता ही जा रहा है या बुरी नज़र से परेशान हैं तो मंगलवार के ये चमत्कारी उपाय आपको करने से मदद मिलेगी.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay( Photo Credit : freepik.com)

Mangalwar Ke Upay: भगवान हनुमान को समर्पित मंगलवार का दिन बेहद चमत्कारी होता है. इस दिन कुछ उपाय करने से आपके जीवन के सब कष्ट दूर हो जाते हैं. अगर आप किसी समस्या से काफी लंबे समय से बाहर नहीं आ पा रहे. आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही या तनाव बना रहता है तो आपको मंगलवार के दिन पूजा और उपाय करने चाहिए. किसी के घर में अगर छोटा बच्चा है और वो बहुत रोता है या फिर बुरी नज़र उतारना चाहते हैं तो मंगलवार का दिन सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. आपको किस तरह मंदिर में जाकर हनुमान बाबा को प्रसन्न करना चाहिए. किस विधि से पूजा करें कि आपको मनचाह वरदान मिले ये सब हम आपको बता रहे हैं. 

Advertisment

राह की बाधा दूर करने का उपाय

अगर आपके काम बिगड़ जाते हैं तो आप मंगलकारी हनुमान बाबा का ये उपाय करें. मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में सबसे पहले घी का दीपक जगाएं फिर हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, माला पहनाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं. हाथ जोड़ हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आपके काम में आने वाली अड़चनों को दूर करते हैं. 

बुरी नज़र उतारने का उपाय

अगर किसी को बुरी नज़ लगी है या लगती रहती है तो नियमित मंगलवार के दिन सुबह जौ के आटे में काला तिल और सरसों का तेल मिलाकर एक रोटी बनाएं. इस रोटी को तेल और गुड़ चुपड़कर नजर लगने वाले व्यक्ति या बच्चे से सात बार वारकर भैंस को खिला दें. ऐसा करने से बुरी नज़र दोष मिटता है. ये आसान सा उपाय आपको बड़े फायदे दिला सकता है.

आर्थिक संकट दूर करने का उपाय

जिन लोगों के सिर पर हमेशा कर्जा चढ़ा रहता है. वो जितना भी कमाएं लेकिन उन्हें कम पड़ता है आमदनी से ज्यादा व्यय होता है तो उन्हें मंगलवार के दिन बंदरों को गुड़, चना, मूंगफली या केला खिलाएं. अगर आसपास में बंदर नहीं मिल सकते तो आप किसी गरीब या जरूरतमंद को इन ये चीजें दान कर सकते हैं. ज्योतिष्शास्त्र के सिद्धांतो के आधार पर इस उपाय को 11 मंगलवार तक करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

बच्चा खूब रोता है?

छोटे बच्चों को बुरी नज़र तो लगती ही है लेकिन कई बार बच्चों को ऊपरी हवा या कोई दोष होने के कारण डर लगता है. ऐसे में अगर घर पर कोई छोटा बच्चा है और वह खूब रोता है तो मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख बच्चे के बिस्तर के नीचे लगा दें. इससे उसे काफी आराम महसूस होगा और धीरे-धीरे उसका रोना भी कम हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Meaning of Mole on Hand: हाथों का तिल आपको बनाएगा धनवान या जीवनभर खर्चों में उलझे रहेंगे आप

समस्त समस्या मुक्ति का उपाय

अगर आप किसी ना किसी परेशानी से हमेशा घिरे रहते हैं तो मंगलवार के दिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से आपको फायदा होगा. ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं.

हनुमान बाबा की कृपा का उपाय

हनुमान बाबा की विशेष कृपा पाने के लिए उन्हें मंगलवार की शाम को मंदिर में जाकर हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं. इससे आपको मनचाह फल मिलता है. 

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ जुड़े रहिए. 

Mangalwar Totke mangalwar upay totke Mangalwar Upay mangalwar achook upay
      
Advertisment