Sambhal Road Accident: संभल में दर्दनाक हादसा, दूल्हे समेत 5 की मौत
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम
जब पैसे का लेन-देन नहीं हुआ तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कैसे बनता है: सुप्रिया श्रीनेत
भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर अभिभूत हुईं दुबई की श्रद्धालु श्रुति प्रिया, बताया 'अविस्मरणीय क्षण'
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म : रुद्रनील घोष
एकनाथ शिंदे के 'जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' नारे पर सीएम फडणवीस की सफाई, बोले- 'हम सारे लोग भारतीय हैं'
बिहार में एसआईआर अभियान : 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ का पहला दौरा पूरा
एआईएमआईएम के शामिल होने से महागठबंधन मजबूत होगी : मनोज कुमार
सरकार ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : राज्य मंत्री रक्षा खडसे

Maha Shivratri 2022 : मार्च का महीना इन राशियों के लिए होगा बेहद खास

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत को विशेष महत्व दिया गया है. वहीं मार्च की शुरूआत भी महाशिवरात्रि से हो रही है. तो आप समझ सकते हैं कि ये महीना कितना शुभ होने वाला है. लेकिन इस महीने कुछ खास राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव.

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत को विशेष महत्व दिया गया है. वहीं मार्च की शुरूआत भी महाशिवरात्रि से हो रही है. तो आप समझ सकते हैं कि ये महीना कितना शुभ होने वाला है. लेकिन इस महीने कुछ खास राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
zodiac signs

zodiac signs( Photo Credit : Social Media)

आज  का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास दिन है. जिसका इंतजार लोग पूरे साल करते हैं. अब जो वो दिन आ गया है. तो भला कोई शिव भक्त खुद भक्ती करने से कैसे रोक पाएगा. इस दिन की महिमा अपरंपार है. आज के विशेष दिन को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. जिसका एक अलग ही महत्व है.  महा शिवरात्रि (Maha Shivratri) की पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ से  लोग मनाते हैं.  हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत को विशेष महत्व दिया गया है. वहीं मार्च की शुरूआत भी महाशिवरात्रि से हो रही है. तो आप समझ सकते हैं कि ये महीना कितना शुभ होने वाला है. लेकिन इस महीने कुछ खास राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.  क्योंकि 6 मार्च को बुद्धि के देवता बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं 15 मार्च से सूर्य देव मीन राशि में गोचर शुरू कर देंगे और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन भी इस महीने होगा.

Advertisment

मेष राशि का कैसा रहेगा ये माह : इस राशि के लोगों के लिए यह महीना बेहद शुभ साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इस महीने आप अच्छा धन कमाने के साथ-साथ धन की बचत कर पाने में भी सफल रहेंगे. ऑफिस में आपके काम की जमकर तारीफ होगी. यात्रा से भी अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है.

वृषभ राशि का कैसा रहेगा ये माह : इस महीने आप अपने रूके हुए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. धन-धान्य में वृद्धि होगी. निवेश से अच्छा धन प्राप्त करने में आप सफल रहेंगे. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी ये महीना शुभ साबित होगा. वरिष्ठ अधिकारियों का हर काम में सहयोग प्राप्त होगा.

मिथुन राशि का कैसा रहेगा ये माह : नौकरी में आपको सफलता प्राप्त होगी. एक से अधिक माध्यमों से धन कमाने में आप सफल रहेंगे. बिजनेस वाले जातक भी इस महीने अच्छा मुनाफा कमाने में सफल रहेंगे. वाहन और मकान सुख की प्राप्ति हो सकती है. जो लोग फ्रेशर हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है. धन-धान्य में वृद्धि के आसार हैं.

धनु राशि का कैसा रहेगा ये माह: इस राशि वालों पर इस महीने मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. धन-धान्य में वृद्धि होगी. पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. निवेश से अच्छा धन बनाने में आप सफल रहेंगे. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता प्राप्त हो सकती है. बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिल सकता है. 

यह भी जानिए - Horoscope 1 March 2022: महाशिवरात्रि का दिन इन राशियों के लिए है बेहद खास, लाभ ही लाभ होगा प्राप्त

horoscope shivratri 2022 # shivratri 2022 wishes Maha Shivratri 22 very special for these zodiac signs मिथुन धनु राशि
      
Advertisment