Lucky Numbers: इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन है बेहद खास, होगी धन वर्षा

ज्योतिषशास्त्र के साथ-साथ अंक ज्योतिष से भी किसी भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Lucky Numbers 2023

Lucky Numbers 2023( Photo Credit : Social Media )

Lucky Numbers : ज्योतिषशास्त्र के साथ-साथ अंक ज्योतिष से भी किसी भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है. जिस तरह से हर नाम के अनुसार राशि होती है, ठीक उसी तरह अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं. अगर आप अपना लकी नंबर निकालना चाहते हैं, तो आप अपनी जन्म तिथि, महीने और साल को इकाई अंक तक जोड़े और तब जो भी संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होता है. जैसे कि अगर महीने के 2,11 और 20 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 2 होगा. तो आइए आपको बताते हैं, कि आपका 3 मार्च का दिन कैसा रहने वाला है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Falgun Poornima 2023 : जानें कब है साल की आखिरी पूर्णिमा, इस विधि से करें पूजा

इन मूलांक वालों के लिए आज का दिन है खास 

1.मूलांक- 3
जिन लोगों का मूलांक 3 है, उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी. आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. नया वाहन खरीद सकते हैं. आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको धन लाब होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ आप कहीं बाहर घुमने जा सकते हैं. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनीं रहेगी. 

2.मूलांक- 5
जिन लोगों का मूलांक 5 है, उन्हें शुभ परिणाम मिलेंगे. परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेगा. आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको जल्द सफलता मिलेगी. 

3.मूलांक - 7
मूलांक 7 वालों के लिए आज का दिन बहुत खास है. आपको धन लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने से सब ठीक हो जाएगा. आपको शुभ अवसर की प्राप्ति होगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय वरदान के समान है.

4.मूलांक -9 
मूलांक 9 वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. अगर आप कोई या काम शुरु करने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए शुभ है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए ये समय बहुत शुभ है. वैवहिक जीवन सुखमय रहेगा.

news nation videos न्यूज़ नेशन Numerology numerology rashifal numerology 2 march 2023 numerology predictions Lucky Numbers 2023 Astrology Today In Hindi news nation live tv
      
Advertisment