Numerology: किसी भी महीने की 4 तारीख को जन्मे लोग कैसे होते हैं, जाने उनसे जुड़ी ये जरूरी बातें

Numerology: अंक शास्त्र के हिसाब से मूलांक 4 का ग्रह स्वामी राहू होता है. इन लोगों का स्वभाव कैसा होता है, इनके करियर के लिए क्या बेस्ट है और इनकी लव लाइफ के बारे में इनके नंबर का क्या कहना है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
born on the 4th

Born on 4th( Photo Credit : freepik.com)

Numerology: चमकेगी किस्मत या किस्मत की राह में हैं रोड़े... ये सब जान सकते हैं आप अपने नंबरों से. अंक ज्योतिष को जिसने एक बार समझ लिया मानो उसकी किस्मत का तारा चमक गया. 4 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक भी 4 ही होता है. स्वामी ग्रह की बात करें तो मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहू होता है. राहू ग्रह को आप आसान भाषा में समझना चाहें तो ये ग्रहों का रॉबिन हुड है यानि ये सब काम तो करेंगे लेकिन उसमें थोड़ी बदमाशी और थोड़ी खुराफात जरुरी होगी. इस नंबर के लोग अगर राजनीति या समाज के भले का काम करते हैं तो उसमें इन्हें सफलता भी मिलती है. 

Advertisment

मूलांक 4 के व्यक्तियों का स्वभाव

4 तारीख को जन्में लोगों को डॉयरेकट 4 नंबर मिलता है. ऐसे में आपका मूलांक पूरी तरह से इसी ग्रह के गुणों से प्रभावित होगा. जिन लोगों का जन्म 4 तारीख को होता है ये नम्र स्वभाव के होते हैं लेकिन ये नारियल की तरह होते हैं जो ऊपर से सख्त दिखते हैं लेकन अंदर से कोमल होते हैं. आप इन्हें गलत समझने की गलती कर सकते हैं. ये लोग ज्यादातर समाज में लोगों के साथ घुल मिलकर रहना पसंद करते हैं.

मूलांक 4 के व्यक्तियों का करियर

ये लोग राजनीति, सलाहाकार, सोशल वर्कर इस तरह के कामों को ज्यादा अच्छे से कर सकते हैं. जिस भी नौकरी या व्यापार में ये किसी की सेवा कर रहे होते हैं इन्हें उसमें सफलता जरूर मिलती है. इन्हें हमेशा दुश्मनों का डर होता है इसलिए कुछ भी करने से पहले इन्हें आसपास ध्यान से देखना चाहिए. ये लोग जीवन में जितनी ख्याति पाते हैं इन्हे जीवन में उतने ही संघर्ष उठाने पड़ते हैं.

मूलांक 4 के व्यक्तियों की लव लाइफ

इनकी लव लाइफ आसान शब्दों में कहें तो थोड़ी खट्टी थोड़ी मिट्ठी होती है. इन्हें सबके साथ मिलकर रहना पसंद होता है इसलिए जो जीवन साथी सोशल लाइफ इन्जॉय करता हो उसके साथ इन्हें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए. ये लोग अपने प्यार को लेकर थोड़ा चिंतित भी रहते हैं. क्योंकि इनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहता है. 

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4 तारीख को हुआ है या आपके जान पहचान में आसपास में कोई 4 नंबर का व्यक्ति है तो आप ये बातें जरूर उनके साथ जोड़कर समझ पाएंगे.

मूलांक 4 के बारे में दी गई ये सारी जानकारी न्यूमेरोलॉजी के आधार पर है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता

इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे साथ यू ही जुड़े रहिये 

Source : News Nation Bureau

Mulank 4 Numerology Tips Numerology ank jyotish
      
Advertisment