Sawan Astrology: शादी की शहनाई बजाने वाले सावन के उपाय, जल्दी पक्का हो जाएगा रिश्ता

Sawan Astrology: जल्दी से जल्दी बज जाएगी शादी की शहनाई बस इस साल सावन पर ये उपाय करें. सावन का मौका भगवान शिव की अराधना कर उनसे अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए सबसे अच्छा होता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
know these astrological remedies in Sawan for early marriage

Astrological Remedies in Sawan For Early Marriage( Photo Credit : Social Media)

Sawan Astrology: शादी ब्याह में देरी परिवार में कई बार तनाव का कारण बन जाती है. ऐसे में जिसकी शादी होनी है वो तो कई तरह की मानसिक स्थितियों से गुजरता ही है लेकिन घर वाले भी उसके लिए परेशान होते हैं. ऐसे में अगर आपकी शादी में देरी हो रही है, शादी का रिश्ता पक्का नहीं हो रहा या फिर आपकी शादी का रिश्ता बार-बार पक्का होकर टूट रहा है तो ये सावन के उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. सच्चे मन से जो भी काम किया जाता है उसका परिणाम जरूर मिलता है. तो आइए आपको ऐसे रामबाण उपाय बताते हैं जो इस सावन में ही आपका रिश्ते की बात पक्की करा देंगे

Advertisment

नोट: सावन का महीना 04 जुलाई 2023, से शुरू होगा और 31 अगस्त 2023, तक है

- सावन के महीने सुबह सुर्योदय के समय उठकर पानी में गंगाजल डालकर नहाएं और नहाते हुए ऊं नम: शिवाय का जाप करें. नहाने के बाद मंदिर में शिवलिंग को जल चढ़ाएं और चंदन की टीका पहले शिवलिंग को लगाने के बाद खुद अपने माथे पर लगाएं. किसी सुहागन से अपने माथे पर टीका लगवाने से भी आपके विवाह के योग जल्द बनेंगे.

- शिव के साथ माता पार्वती की पूजा सावन में अवश्य करें ऐसा करने से भी योग जल्द बनेगा.

- सोमवार के दिन माता पार्वती और शिव को खीर का भोग लगाएं. घर में अपनी माता या सुहागनों को खिलाएं उनसे आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपकी शादी की मुराद पूरी होगी

- सावन के हर सोमवार आप 108 बेल पत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं लेकिन उससे पहले आप उस पर चंदन से श्री राम लिखें

- सावन में ही पक्की हो जाएगी बात बस हर सोमवार शिवलिंग पर नागकेसर का फूल चढ़ाएं. अगर आपकी शादी हो चुकी है तो अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए ये उपाय करें

तो इस साल अपने हाथों पर शादी की मेहंदी लगाने का ये मौका ना गवाएं. सच्चे मन से उपाय करें और अपने रिश्ते की बात पक्की करें. ये ज्योतिषि उपाय हैं न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता

इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए 

Source : News Nation Bureau

Remedy For Early Marriage upay for early marriage sawan Sawan Upay सावन के उपाय Shadi Ke Upay
      
Advertisment