Rashi Parivartan 2022: 6 अप्रैल तक इन राशियों की किस्मत के तारे जाएंगे बदल, इच्छा अनुसार मिलेगा फल

26 फरवरी को ही मंगल ग्रह अपनी उच्च राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि (rashi parivartan 2022) में पहले से ही शनिदेव मौजूद हैं. इस राशि परिवर्तन का असर अभी 12 राशियों पर रहेगा. तो, चलिए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए मंगल गोचर लाभकारी साबित होगा.

author-image
Megha Jain
New Update
Rashi Parivartan 2022

Rashi Parivartan 2022( Photo Credit : social media)

मंगल ग्रह अपनी उच्च राशि मकर में 26 फरवरी को ही गोचर कर चुके हैं. मंगल (brihaspati rashi parivartan 2022) इस राशि में 6 अप्रैल तक विराजमान रहेंगे. इस राशि में पहले से ही शनिदेव (rashi parivartan 2022) मौजूद हैं. मंगल राशि परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर रहेगा. हालांकि, जिन राशि के जातकों की कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ होगी, उन्हें विशेष लाभ के आसार प्राप्त होंगे. तो, चलिए जानते हैं कि किन राशि वालों (guru rashi parivartan 2022) के लिए मंगल गोचर लाभकारी साबित होगा. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Intelligent Zodiac Signs: इन राशियों के लोग लेते हैं फैसले बहुत सोच समझकर, जिंदगी में काम करते हैं बेहतर

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope) 
इन राशि के जातकों को इस दौरान वित्तीय लाभ हो सकता है. करियर में तरक्की के आसार बने हुए हैं. नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है. व्यापारियों (aaj ka dhanu rashifal) के लिए ये टाइम काफी अनुकूल है.

मेष राशिफल (Aries horoscope) 
आर्थिक रूप से ये टाइम आपका काफी शानदार रहने वाला है. इस दौरान आपको कोशिश करने पर सफलता हासिल होगी. कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आप हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे. धन प्राप्त करने में (aaj ka mesh rashifal) भी आप सफल रहेंगे.

यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal: इस राशि के लोग प्रॉपर्टी में खुलकर करें निवेश, इनके लाइफपार्टनर के करियर में होगी उन्नति

कन्या राशिफल (Virgo horoscope) 
आपके कार्यस्थल पर आपको वरिष्ठ जनों का साथ मिलेगा. वेतन में वृद्धि के आसार बने हुए हैं. आपको अपने मन की इच्छा के अनुसार फल की प्राप्ति हो सकती है. निवेश के लिए ये टाइम बिल्कुल अनुकूल है. जोखिम भरे काम से (aaj ka kanya rashifal) बचें रहे. 

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope) 
इस दौरान मंगल गोचर आपका आर्थिक पक्ष मजबूत (aaj ka mithun rashifal) करेगा. इस दौरान आपको अचानक धन लाभ भी हो सकता है. आप नौकरी में शानदार प्रदर्शन करेंगे. वाद-विवाद से बचें रहे. इस दौरान आपको कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त हो सकती है. 

brihaspa guru rashi parivartan 6 april 2022 rahu rashi parivartan 2022 rashi parivartan 2022 aaj ka kanya rashifal guru rashi parivartan 2022 Aries Horoscope virgo horoscope aaj ka mesh rashifal Gemini horoscope Sagittarius Horoscope aaj ka dhanu rashifal
      
Advertisment