राज्यसभा में सभी कार्यवाहियां हुईं रद्द, जम्मू-कश्मीर पर कुछ ही देर में जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह

राज्यसभा में सभी कार्यवाहियां हुईं रद्द, जम्मू-कश्मीर पर जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
राज्यसभा में सभी कार्यवाहियां हुईं रद्द, जम्मू-कश्मीर पर कुछ ही देर में जवाब देंगे गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह (फाइल फोटो)

राज्यसभा में सभापति ने आज सारी कार्यवाहियां रद्द कर दी हैं. आज सुबह 11 बजे राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पर सभा को जवाब देंगे. सभापति ने रुल 267 के अंतर्गत आज सभा की सारी कार्रवाहियां रद्द की हैं. आज सभा में कोई क्वेश्चन ऑवर या कोई जीरो ऑवर नहीं होगा. 

Advertisment

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह अब से बस कुछ ही देर में सारी स्थिति साफ करेंगे. जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने और एडवाइजरी जारी होने के बाद से घाटी में एक तो तनाव का माहौल है वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर की घाटी की राजनीति में काफी गहमागहमी है. अमरनाथ एडवाइजरी (Amarnath Advisory) जारी होने के बाद घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती हुई जिसके बाद घाटी में कुछ बड़ा होने की आशंका वहीं के मुख्य धारा के नेताओं को होने लगी.

इसके बाद ये बात सामने आई कि इन नेताओं को उनके ही घर पर नजरबंद कर दिया गया है. कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं का मानना है कि केंद्र सरकार 35A को हटा सकती है. इसके बाद से ही राज्य की मुख्यधारा की राजनिति

Source : विकास कुमार

Modi Modi home-minister Jammu and Kashmir amit shah rajya-sabha
      
Advertisment