Aaj Ka Rashifal: आज प्यार में मिलेगा धोखा या व्यापार में होगा मुनाफा... जानें आज का राशिफल

Horoscope Today: आज का दिन आपके लिए कैसा होगा. आप प्यार में धोखा का सकते हैं या फिर व्यापार में मुनाफा कमाने वाले हैं ये सब आप अपनी राशिफल देखकर जान सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
horoscope today lucky color number and know friday astrology remedies according to your zodiac sign

Horoscope Today ( Photo Credit : freepik.com)

Aaj Ka Rashifal: आपकी ज़िंदगी में कब क्या होने वाला है ये आपके ग्रहों की स्थिति देखकर आप जान सकते हैं. अगर आपको कुंडली देखनी नहीं आती तो कोई भी पंडित इसे देखकर आपको ये बताता है.. आज आपको प्यार में धोखा मिलेगा या जीवनभर पार्टनर का साथ, व्यापार में मुनाफा कमाएंगे या नौकरी में तरक्की पाएंगे ये सब आपकी राशि में देखकर ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी आपको बता रहे हैं. आज का दिन आपके लिए कितना शुभ होने वाला है, आज का लक्की कलर आपके लिए क्या है या आपको अपने दिन को बेहतर बनाने के लिए राशिवार क्या उपाय करने चाहिए. आज भाग्यमीटर पर किस्मत आपका कितना साथ देने वाली है ये सब जानिए. 

Advertisment

1. मेष राशि
प्यार इश्क मोहब्बत के मामले में आज आपका लक्की डे हैं. शादी नहीं हुई है तो आज आपको जीवनसाथ मिलने की उम्मीद है. अगर शादी हो चुकी है तो आज आप रोमांटिक दिन बिताने वाले हैं. कामकाज के लिहाज से भी आज लाभ कमाने का दिन है. नौकरी करते हैं तो बॉस आपकी तारीफ करेगा और व्यापारी हैं तो आज मुनाफा कमाएंगे

उपाय- सुबह पूजा के बाद घर में गंगाजल का छिड़काव करें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - लाल
लक मीटर - 9 

2. वृष राशि
आज का दिन आपके कामकाज के हिसाब से व्यस्त जाने वाला है. अगर आप किसी से पैसे लेने देने की सोच रहे हैं तो अपना ये काम टाल डें. शुक्रवार का दिन आपके लिए कई नई चुनौतियां लेकर आ रहा है. अपने दिन की शुरुआत समय से करें नहीं तो सारा दिन अस्त-व्यस्त ही महसूस करेंगे. 

उपाय- मंदिर में अगरबत्ती जगाकर मां लक्ष्मी के बीच मंत्र का जाप करें. 
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - पिंक  
लक मीटर- 7

3. मिथुन राशि 
थोड़ा ध्यान रखें ग्रहों की बदलती चाल का असर आपकी राशि पर दिखने वाला है. धोखा मिल सकता है. किसी को धोखा दे रहे हैं तो आपका भांडा फूट सकता है. अपने काम पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे. आज का दिन कुछ उलझा-उलझा रहेगा. बेहतर होगा कि आप शांत रहें और किसी विवाद में ना फंसे. 

उपाय - लक्ष्मी नारायण की पूजा करें
शुभ अंक -5
शुभ रंग - स्काई ब्लू
लक मीटर- 7

4. कर्क राशि 
अपनी जेब से पैसे निकालते समय ध्यान रखें कि उसे खर्च करना कितना जरूरी है. हो सके तो आज कम से कम खर्चा करें. व्यर्थ खर्चे के योग हैं. ऑफिस में भी आपके ऊपर काम का ज्यादा प्रेशर आज रहेगा. व्यापारी हैं तो आज काम का बोझ ज्यादा रहने वाला है. पारिवारिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा है. 

उपाय- किसी गरीब को कोई सफेद चीज़ दान करें. 
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - यैलो
लक मीटर- 9

5. सिंह राशि
शुक्रवार का दिन आपके लिए कई समाचार लेकर आया है. आपके पुराने कामों के अच्छे नतीजे आज आपको सुनने को मिल सकता है. अगर कहीं शादी की बातचीत चल रही हैं तो मुमकिन है कि आज वो आगे बढ़े. शादीशुदा लोगों का आज एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा. 

उपाय - मंदिर में लाल फूल चढ़ाकर आएं
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - मर्जेंटा
लक मीटर - 9

6. कन्या राशि
किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन इतनी मदद ना कर दें कि आपको ही मदद की जरुरत आन पड़े. आज आप अपने काम से मतलब रखें. किसी के काम में अपनी राय देने से बचें. पारिवारिक सुख मिलेगा. घर में अगर बच्चे हैं तो आपको  आज उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका भी मिलेगा. 

उपाय- माथे पर लाल टीका लगाएं
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- फिरोजी 
लक मीटर -7

7.तुला राशि
आज आप कोई भी नया काम ना शुरु करें. अगर किसी से मिलने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप ज्यादा ना बोलें. आपकी कही बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है. आज गलतफहमी होने के योग आपकी राशि में नज़र आ रहे हैं. पार्टनर के साथ भी आज जितना जरुरी हो उतनी ही बात करें. 

उपाय- मंदिर में पताशे बांटें
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- यैलो
लक मीटर- 7

8. वृश्चिक राशि
धनलाभ का दिन है. किसी से प्यार करते हैं तो आज संभव है कि आप इज़हार करें तो वो आपके प्यार को स्वीकार कर लें. आज आप खुश और उत्साहित महसूस करेंगे. अगर आप किसी से मिलने जा रहे हैं तो उसकी बातें भी ध्यान से सुनें. आज आपको कामकाज के लिहाज से भी मीटिंग का फायदा हो सकता है. 

उपाय- सूर्य को अर्घ्य दें
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ग्रे
लक मीटर- 9

9. धनु राशि 
मालामाल बनाने वाले आइडिया की आज आपके पास कमी नहीं होगी. अपने विचार लोगों के साथ शेयर करें. ऐसा करते हुए आपको भी तरक्की के नए रास्ते दिखने लगेंगे. अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आज दिल खोलकर उसकी तारीफ करें. आपका रिश्ता और मजबूत होगा. 

उपाय- लक्ष्मी माता के मंदिर में नारियल चढ़ाएं
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - ऑरेंज 
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 
फैसला लेने का दिन है. अगर आप किसी बात पर पिछले काफी समय से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा दिन है. आपकी कोशिशें रंग लाएंगे और व्यापारी हैं तो मुनाफा कमाने के लिए आज आप तैयार हो जाइए. 

उपाय- माथे पर चंदन का टीका लगाएं
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- हरा
लक मीटर- 9   

11. कुंभ राशि 
दिन की शुरुआत थोड़ी धीमी होने वाली है लेकन 12 बजे के बाद आपका कॉन्फीडेंस लेवल आपको आगे बढ़ने के ओर इशारा करेगा. आज आप ऐसा काम करेंगे जिसे करने से आप पिछले काफी समय से उलझन में फंसे हुए थे. 

उपाय- माता के मंदिर में मिठाई का प्रसाद चढ़ाएं
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पिंक
लक मीटर - 8

12. मीन राशि
घर में खुशियां आने वाली है. आज आप घर में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के बारे में सोचेंगे. कामकाज में भी आपका आज खूब मन लगेगा. आपके हाथों से किया गया कोई भी काम आपको आज सराहना दिलाएगा. व्यापारियों का आज समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. 

उपाय- गणपति को लड्डुओं का भोग लगाएं
शुभ अंक - 2
शुभ रंग- रेड
लक मीटर -8

Source : News Nation Bureau

4 august raashifal rashifal horoscope today Aaj Ka Rashifal
      
Advertisment