Advertisment

Horoscope Today: क्या आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी? पढ़िए 12 मई 2021 का राशिफल

जानिए क्या आपकी जिंदगी में आज रहेगा 'सब चंगा सी'?

author-image
Anjali Sharma
New Update
horoscope

horoscope( Photo Credit : Canva)

Advertisment

12 मई  2021 (Horoscope, 12 May 2021): आज आपकी किस्मत देने वाली है आपको सरप्राइज? आज का दिन होने वाला है खास या होने वाला है कुछ नया? किस राशि के जातकों को मिलने वाली है खुशखबरी? जानिए, आज आपके लिए क्या है सावधानी जिससे बनेंगे आपके सभी बिगड़े काम. जानिए क्या आपकी जिंदगी में आज रहेगा 'सब चंगा सी'? पढ़िए आपना राशिफल और जानिए अपना लकी नंबर और रंग. साथ ही ध्यान रखें कुछ बातों का जिससे आपका दिन बनेगा परफेक्ट. क्या करें और क्या न करें जिससे आपका जीवन बने खुशहाल. जान लें आज के लिए अपना लकी नंबर और रंग.

1. मेष राशि

सामाजिक कार्यों से जुड़ें. गलतियों की समीक्षा कर उन्हें ठीक करें.

सावधानी- व्यापारियों को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना होगा. स्वास्थ्य को लेकर सावधानी रखनी होगी. क्रोध करने से बचें.

उपाय- नारायण कवच का पाठ करें.

शुभ अंक - 6

शुभ रंग- गुलाबी

यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2021: इस दिन है अक्षय तृतीया का त्यौहार, जानें पूजा विधि और महत्व

2. वृष राशि

प्रेम के मामले में आपके लिए आज का दिन विशेष रहने वाला है. आपका कोई दोस्त परेशानियों का हल निकालने में मददगार साबित हो सकता है.

सावधानी- विवाद, मतभेद और तनाव से बचने की कोशिश करें. 

उपाय- नुमान चालीसा का पाठ करें.

शुभ अंक - 5

शुभ रंग- हरा

 

3. मिथुन राशि

वाद-विवाद से वचने की जरुरत है. अपने काम के लिए औरों पर दबाव न डालें. 

सावधानी-  किसी परियोजना पर पहले सोच-विचार करें.

उपाय- माता को सम्मान दें

शुभ अंक - 4

शुभ रंग- भूरा

 

4. कर्क राशि

बिना वजह तनाव न लें. आपकी जिज्ञासा की वजह से नए दोस्त बन सकते हैं. खाली वक्त में कुछ रचनात्मक कर सकते हैं.

सावधानी- बाहर का खाना खाने से बचें.

उपाय- लाल टीका लगाकर बाहर निकलें.

शुभ अंक - 7

शुभ रंग- सफेद

चाणक्य नीति में शाकाहार के लिए वर्णित है आहार, मांसाहार से भी है दस गुना ज्यादा ताकतवर

5. सिंह राशि

आज आपका मन उदास रह सकता हैं. जीवनासाथी का साथ शुशी देगा. 

सावधानी- अकेले रहने से बचें.

उपाय- लाल चंदन भगवान भाष्कर को अर्पित करें.

शुभ अंक - 5

शुभ रंग- फिरोज़ी

 

6. कन्या राशि

आज काफी थकावट और तनाव मदसूस होगा. करियर से जुड़े फैसले खुद लें.

सावधानी- फिजूल के खर्चों से बचें

उपाय- दूध का सेवन करें.

शुभ अंक - 4

शुभ रंग- भूरा

 

7. तुला राशि

आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं. आप अहम मुद्दों पर घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं.

सावधानी-  ज़्यादा चिंता न करें

उपाय- बेडरूम में क्रिस्टल बॉल्स रखें.

शुभ अंक - 6

शुभ रंग- गुलाबी

 

8. वृश्चिक

आज आप अपनी सेहत पर काफी ध्यान देंगे. आज आपका घर मेहमानों से भर सकता है.

सावधानी- अपने प्रेमी पर शक न करें.

उपाय- श्री हनुमान कवच का पाठ करना आपके लिए हितप्रद रहेगा.

शुभ अंक - 8

शुभ रंग- नीला

 

9. धनु राशि

धन चोरी होने की संभावना है. माता-पिता की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.

सावधानी- आज धन को बहुत संभालकर रखें.

उपाय- हरे रंग की कांच की बोतल में जल भरकर धूप में रखें. उस जल का सेवन करें.

शुभ अंक - 5

शुभ रंग- हरा

 

10. मकर राशि

 व्यापाार में मुनाफा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.

सावधानी-घरेलू जिन्नेदारियों को अनदेखा न करें.

उपाय- अपने घर का मध्य स्थान साफ रखें.

शुभ अंक - 6

शुभ रंग- ब्राउन

 

11. कुंभ राशि

आड आपको लाभ मिल सकता है. आज का दिन संतोषजनक रहेगा.

सावधानी- सोच-समझकर बोलें.

उपाय- गरीब को वस्त्र दान करें.

शुभ अंक - 3

शुभ रंग- पीला

 

12. मीन राशि

आज आर्थिक पक्ष मजबूत होने की संभावना है. उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है. 

सावधानी- बड़ो का सम्मान करें.

उपाय- पीले वस्तु का दान करें.भगवान विष्णु जी की आराधना करें.

शुभ अंक - 9

शुभ रंग- लाल

 

HIGHLIGHTS

  • आज का दिन होने वाला है खास या होने वाला है कुछ नया?
  • जानिए, आज आपके लिए क्या है सावधानी जिससे बनेंगे आपके सभी बिगड़े काम.
Astrology Horoscope 12 May 2021 horoscope horoscope today
Advertisment
Advertisment
Advertisment