Aaj Ka Rashifal: बुधवार का राशिफल जानिए, आज राशिवार क्या उपाय करने बरसेगी कृपा

Aaj Ka Rashifal: सितारों की बदलती चाल का आपकी राशि पर आज क्या असर होने वाला है. आज बुधवार के दिन आपको राशिवार क्या उपाय करने हैं आइए जानते हैं.

Aaj Ka Rashifal: सितारों की बदलती चाल का आपकी राशि पर आज क्या असर होने वाला है. आज बुधवार के दिन आपको राशिवार क्या उपाय करने हैं आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
1280x720 11

Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : News Nation)

Aaj Ka Rashifal: कल 17 अगस्त को सूर्य अपनी राशि सिंह में प्रवेश करेंगे इससे 5 राशियों को बेहद फायदा मिलने वाला है. इनके धनलाभ के योग भी बनेंगे. लेकिन आप अगर आज बुधवार के दिन अपनी राशि के हिसाब से कुछ उपाय करते हैं तो इससे भी आपको लाभ मिलना शुरु हो जाएगा. कुंडली के कमजोर ग्रहों को मजबूत करने के लिए ज्योतिष्शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी आपको आज का राशिफल बता रहे हैं और आज आपको अपनी राशि के हिसाब से क्या उपाय करना है भाग्यमीटर पर किस्मत आपका कितना साथ देने वाली है और आज आपके लिए लक्की रंग कौन सा होगा ये सब जानिए. 

Advertisment

1. मेष राशि

आज से आने वाला पूरा हफ्ता आप खूब मेहनत करने वाले हैं. आप नए कार्यों कि शुरुआत करेंगे. इस समय लिए फैसले आपका भविष्य बदलने की ताकत रखेंगे. अगर आप आज किसी से पैसे का लेन देन करने जा रहे हैं तो सावधान रहें. किसी भी पेपर पर साइन करने से आप ध्यान रखें. 

उपाय- गणेश की पूजा करें 
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - नारंगी 
लक मीटर - 9

2. वृष राशि

अपने हाथों से किसी को आज कोई पैसा ना दें. आपका दान धर्म या दयालुपन आपको भारी पड़ सकता है. ये समय सोचकर पैसा खर्च करने का है. किसी से पुराने पैसे वापस लेने हैं तो आप उसे आज ही फोन करें. हो सकता है कि आज दोपहर बाद आपके अटके पैसे आपको वापस मिल जाएं.

उपाय- गरीबों को कुछ पैसे दान करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ब्लू
लक मीटर- 9

3. मिथुन राशि 

अपने कर्मों पर यकीन करें किसी चमत्कार का इंतज़ार ना करें. अगर आप पूरी मेहनत से किसी काम पर पिछले कुछ समय से लगे हैं तो आज आपको उसके परिणाम देखने को मिलेंगे. सब्र का फल मीठा होता है ये कहावत आज आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाली है.

उपाय - किसी गरीब या जरुरतमंद को हरी मूंग की दाल दें
शुभ अंक -5
शुभ रंग - व्हाइट
लक मीटर- 9

4. कर्क राशि 

आज आपका पुराना डूबा हुआ धन मिलने की उम्मीद है. अगर किसी को उधार दे रखा है तो आज उससे वापस आ सकता है. बुधवार का दिन आपके लिए कई शुभ समाचार लेकर आया है. आज के दिन आप किसी नए काम की शुरुआत भी कर सकते हैं. 

उपाय- गाय को हरी घास खिलाएं 
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - यैलो
लक मीटर- 9

5. सिंह राशि

कामकाज के लिहाज से आपके लिए ये समय सही है. अगर आप कोई नया बिज़नेस खोलने के बारे में सोच रहे है तो थोड़ा इंतज़ार और करें. ये समय नौकरी या जो भी आप कर रहे हैं सिर्फ उसी पर फोकस करें. सही समय पर आगे कदम बढ़ाना ही समझदारी होती है नहीं तो आपको इसके बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं. 

उपाय - किसी गरीब की मदद करें. 
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - ग्रीन
लक मीटर - 7

6. कन्या राशि

ज़िंदगी वरदान से कम नहीं होती लेकिन अगर इसमें थोड़ी सी लग्जरी मिल जाए तो फिर मज़ा ही आ जाता है. हालांकि ये समय तरक्की का है लेकिन आप खर्चा करते समय थोड़ा सोच विचार कर लें. जल्दबाज़ी में उठाया कदम आपके लिए नुकसानदायी हो सकता है. 

उपाय- छोटी कन्या के पैर छूकर दिन की शुरुआत करें. 
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- पैरेट ग्रीन
लक मीटर -7

7.तुला राशि

संभलकर फैसला लें. दूसरों की सलाह पर कम अपनी बुद्धि पर ज्यादा विश्वास करें. सुनें सबकी लेकिन करें सिर्फ अपने मन की. तो आप अगर आज कहीं जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका काम बन सकता है.

उपाय- आज आप सफेद रंग की वस्तुओं का दान कर सकते हैं. 
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर- 1 

8. वृश्चिक राशि

आज आपको अटका हुआ धन प्राप्त होगा. आपके जीवन की नई शुरुआत का समय शुरु हो चुका है. आप अगर नौकरी करते हैं तो साथ-साथ किसी बिज़नेस के बारे में भी प्लान कर सकते हैं ये अगले 30 दिन आपको प्लानिंग करने में सहायता करेंगे. 

उपाय- सुबह के समय गाय को रोटी खिलाएं.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ग्रे
लक मीटर- 9

9. धनु राशि 

प्रमोशन का रास्ता बनेगा या शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो आज बात शुरु हो सकती है. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आज नई दिशा तलाश लेंगे और आप अगर किसी बात से काफी लंबे समय से परेशान चल रहे हैं तो आज आपको उसका समाधान मिलने की उम्मीद है

उपाय- बुजुर्गों को आशीर्वाद लें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ब्राउन
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 

भगवान का नाम लेकर घर से निकलें आप आज जो सोचकर घर से निकलेंगे वो होगा. अगर आप संपत्ति लेने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको आज आपकी पसंद की प्रोपर्टी मिलने के चांस भी हैं. 

उपाय- गणपति के मंत्र का जितना हो सके उतना जाप करें.
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- ऑरेंज
लक मीटर- 9   

11. कुंभ राशि 

रिस्क लेने से बचें. ये समय धोखा मिलने के योग दिखा रहा है. अगर आप किसी पर विश्वास करते हैं तो भी आप उस पर कोई भी जिम्मेदारी या पैसे के लेन देन से पहले 2 बार सोच लें. आपको जाने अनजाने में नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

उपाय- माता दुर्गा को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाएं. 
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पर्पल
लक मीटर - 8

12. मीन राशि

ना कहना सीखें. आज आप किसी व्यवहार में ना रहें किसी बात पर आपका मन ने मान रहा तो खुलकर ना बोलें नहीं तो बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. 

उपाय- गरीबों को चप्पलें दान करें. 
शुभ अंक - 2
शुभ रंग- मैरून
लक मीटर -8

Source : News Nation Bureau

Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope rashifal Budhwar Ke Upay horoscope today
      
Advertisment