Advertisment

Today Horoscope: क्या शनिवार को आपकी किस्मत देगी आपका साथ, जानें आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal: आज का राशिफल क्या है. शनिवार के दिन आपकी किस्मत आपका कितना साथ देगी और इसे बेहतर बनाने के लिए आपको क्या उपाय करना है जानिए।

author-image
Inna Khosla
New Update
1280x720 11

Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: शनिवार का दिन न्यायप्रिय शनिदेव की आराधना करने का दिन होता है. अगर आप उनकी नज़रों में एक बार गए तो आपकी किस्मत बदल जाती है. अच्छी नज़र आपको राजा बना देती है और शनि की क्रूर नज़र आपको रातोंरात बर्बाद भी कर देती है. कई लोगों को हमने ये भी कहते सुना है कि लगता है शनि चढ़ गया... दरअसल में इसका असली मतलब ये होता है कि गुस्से में कुछ काम खराब हो गया. शनि को क्रोधित ग्रह और कठोर ग्रह भी माना जाता है. तो आप अगर उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो आपको मेहनत करनी चाहिए. किसी का नुकसान ना करें, किसी को बुरा ना कहें और सबकी इज्जत करें. शनिवार का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. उनकी कृपा पाने के लिए आपको आज क्या उपाय करना है ये सब आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल और राशिवार शनि के उपाय 

1. मेष राशि

शनिवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. आपके काम बनेंगे. कही रिश्ते की बात करने जा रहे हैं तो आज आपकी किस्मत आपका साथ देगी. नौकरी और व्यापार के लिहाज से भी आपको तनाव में आने की जरुरत नहीं है. आज जिससे मिलना जरुरी हो बस उसी से मुलाकात करें. 

उपाय - शनि मंत्र जपें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - ग्रे
लक मीटर -9

2. वृष राशि

अपने दिन की शुरुआत चुप रहकर अगर आप करेंगे तो पूरा दिन अच्छा बीतने वाला है. आज आप जिस भी काम से बाहर जा रहे हैं उसे बिना बताए पूरा करके आएं. शनि की कृपा से आज आपको मनचाही नौकरी या व्यापारिक डील मिलने के योग भी बन रहे हैं. 

उपाय - मंदिर में कुछ पैसे रखकर घर से निकलें. काम पूरा होने के बाद इसका प्रसाद लेकर बांट दें
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - भूरा 
लक मीटर- 9

3. मिथुन राशि

आज के दिन आप थोड़ा सतर्क रहें. दुश्मनों से सावधान रहें. शनि की कृपा बनी रहेगी लेकिन आप किसी से कुछ भी बोलने से पहले 2 बार सोचें. आज का दिन आपको मिलाजुला रिज़ल्ट देगा. अगर आपको किसी काम के पूरा होने की उम्मीद कम है तो आज के लिए उसे टाल दें. 

उपाय- काले तिल का दान करें
शुभ अंक -5
शुभ रंग -  सिल्वर
लक मीटर- 7

4. कर्क राशि 
शुरुआज कैसी भी हो लेकिन आज आपको दिन के अंत में मुनाफा ही होगा. आज आप खुश मन के साथ सोएंगे. अगर आप आज कुछ नया करना चाहते हैं तो थोड़ा संघर्ष महसूस करेंगे लेकिन फिर भी मेहनत से आप उसे पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं.  

उपाय- शनि मंदिर में माथा टेकने जाएं. 
शुभ अंक- 9
शुभ रंग - सफेद
लक मीटर- 8

5. सिंह राशि

किसी गरीब की मदद करने से आपका फायदा हो सकता है. आज दुआएं लेने का दिन है. अगर आप आज अपने घर में किसी पंडित को भोजन के लिए बुलाना चाहते हैं तो ये भी आपके लिए फलदायी होगा. आज कामकाज के लिहाज से थोड़ा धीमा दिन है आप अपना समय अपने परिवार के साथ ही व्यतीत करें. 

उपाय - काली चीज़ों का दान करें.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग - सलेटी
लक मीटर - 7

6. कन्या राशि

कामकाज के लिहाज से आज का दिन आपके लिए ठीकठाक रहने वाला है. ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना करें. मेहनत करें, आज का दिन नई योजनाएं बनाने के लिए भी उत्तम है. आप आज किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं जिससे आपको धनलाभ होने की उम्मीद है. 

उपाय- लोहे की चीज़ों का मंदिर में दान करें
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- सफेद
लक मीटर -9
कन्या 

7. तुला राशि

तुला राशि के लोगों को आज थोड़ा इन्जॉय करना चाहिए. तनाव से दूर रहने की कोशिश करें. अपने परिवार और दोस्तों के बीच अपना दिन बिताएं और नए हफ्ते के बारे में कुछ ना सोचें. जो काम जितना हो चुका है उसे अभी वैसा ही रहने दें. आज का आराम आपको कल और अच्छा काम करने के लिए एनर्जी देगा

उपाय- आप किसी गरीब को मीठा खिलाएं. 
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- ब्राउन
लक मीटर- 9

8. वृश्चिक राशि
जीवन-साथी के साथ किसी बात की बहस से बचें. ये आज तनाव और चिंता का कारण बन सकता है. पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने की कोशिश करें और उनके सामने अपने जज्बातों को खुलकर रखें. आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है.

उपाय- शनि मंदिर में काली चीज़ों का दान करें. 
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- क्रीम
लक मीटर- 8

9. धनु राशि 

आज का दिन आपके लिए नया दिन साबित होने वाला है. आप कुछ नया प्लान कर सकते हैं. अगर बिते दिनों में छुट्टियों के बारे में अब तक नहीं सोचा तो आज ही सोचें. आज आपके घूमने-फिरने का दिन है. किसी नए बिज़नेस को करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए यात्रा करना भी आपके लिए लाभदायक होगा. 

उपाय- बुजुर्गों को आशीर्वाद लें
शुभ अंक - 2
शुभ रंग - भूरा 
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 

आज आपको कोई व्यर्थ के काम में उलझा सकता है. आप अपने काम से मतलब रखें. दिन की शुरुआत किसी खुशखबरी के साथ हो सकती है. आज का दिन भरपूर आनंद लेने का है. आप जो भी काम करें उसे इन्जॉय करें. 

उपाय- आज घर में मंदिर में कुछ पैसे रखकर निकलें
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- भूरा और सलेटी
लक मीटर- 9   

11. कुंभ राशि 

आज माता-पिता के गुस्से से बचकर रहें. आपके व्यर्थ का खर्चा आज उनके गुस्से का कारण बन सकता है. आज आपको अपना दीमाग शांत रखने की जरुरत है. किसी ना किसी बात पर आपका दूसरों से वाद विवाद हो सकता है. 

उपाय- आज गणपति के मंत्र का जितना हो सके उतना जाप करें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- नीला
लक मीटर - 7

12. मीन राशि

घर का कुछ समय से टलता आ रहा काम-काज आपका थोड़ा वक़्त ले सकता है. जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे

उपाय- शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जगाएं. 
शुभ अंक - 5
शुभ रंग- काला 
लक मीटर - 9

Source : News Nation Bureau

horoscope horoscope today Aaj Ka Rashifal Shanivar rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment