Advertisment

Holika Dahan 2023: होलिका दहन से पहले बन रहा है 'अमृत सिद्धि योग', इन 5 राशियों की आर्थिक तंगी होगी दूर

हर साल होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाने की पंरपरा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Holika Dahan 2023

Holika Dahan 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Holika Dahan 2023 : हर साल होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाने की पंरपरा है. इस साल होली दिनांक 8 मार्च को है. अब इस मौके पर शनि ग्रह 30 साल के बाद अपने ही राशि कुंभ में  और 12 साल के बाद गुरु बृहस्पति अपने ही राशि मीन में जाने वाले हैं. जिसकी वजह से कुंभ राशि में शनि,सूर्य और बुध मिलकर त्रिग्रही योग बना रहे हैं. वहीं होलिका दहन से पहले अमृत सिद्धि योग बनने वाला है, जिससे कुछ राशियों के लिए ये अमृत सिद्धि योग बहुत शुभ माना जा रहा है, इन राशियों की आर्थिक स्थिति में भी पहले से सुधार होगा. तो आइए जानते हैं, कि कौन से ऐसे 5 राशि हैं, जिनके लिए ये अमृत सिद्धि बहुत शुभ माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें - Holika Dahan 2023 : इस दिन राशिनुसार करें इन लकड़ियों का उपयोग, मिलेगी मनचाही नौकरी

1.मेष राशि 
मेष राशि वाले जातकों के लिए अमृत सिद्धि योग शुभ परिणाम लेकर आया है. आपको नए कार्यों में सफलता मिलेगी. फिजूलखर्ची करने से बचें. आपको शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जातकों को मंदिर में लड्डू अर्पित करना चाहिए और इस मंत्र का जाप करें. 
"ऊॅ भौं भौमाय नमः

2. वृष राशि 
वृष राशि वाले जातकों के लिए अमृत सिद्धि योग व्यवसायिक दृष्टि से बहुत शुभ माना जा रहा है. आपके पुराने रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. आपको मानसिक शांति मिलेगी. इस राशि के जातकों को चावल, दूध और दही का दान करना चाहिए. 

3.मिथुन राशि 
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए अमृत सिद्धि योग खास माना जा रहा है. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे. आपके स्वास्थ्य में भी पहले से सुधार होगा. इस राशि के जातकों को एक मुट्ठी मूंग और पौधा दान करना चाहिए. 

4.कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों के लिए अमृत सिद्धि योग सामाजित दृष्टि से शुभ माना जा रहा है. संतान पक्ष से आपको सुख की प्राप्ति होगी. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें. शनिवार के दिन  इस मंत्र का जाप जरूर करें. 
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः"  

5.तुला राशि 
तुला राशि वाले जातकों के लिए अमृत सिद्धि योग बहुत खास माना जा रहा है. आपको नए अवसर की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में वृद्धि होगी. आपको दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा. आपको  दूध और चावल का दान करना चाहिए और इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
"ओम नमः शिवाय"

lucky zodiac news nation videos holika dahan 2023 date uttar pradesh news-nation benefits of amrit siddhi yoga Holi 2023 amrit siddhi yoga news nation live tv news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment