Advertisment

Hanuman Mantra: सारी मनोकामना पूरी करेंगे बजरंग, इस मुहूर्त में करें पूजा और पढ़ें ये मंत्र

आज 4 जनवरी यानी साल 2022 का पहला मंगलवार है. आज का दिन हनुमान जी की पूजा (hanuman ji puja) करने के लिए जाना जाता है. तो चलिए आपको बताते है कि किन मंत्रों को पढ़ने से हनुमान जी (lord hanuman) आपके सारे विघ्न दूर कर देंगे.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
hanumanji

hanuman ji puja shubh muhurat and mantra( Photo Credit : social media)

Advertisment

आज 4 जनवरी यानी साल 2022 का पहला मंगलवार है. आज का दिन हनुमान जी की पूजा (hanuman ji puja) करने के लिए जाना जाता है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. माना जाता है कि आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए, इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से सभी तरह के संकट टल जाते है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस दिन व्रत रखने और उनके पूजा का विधान है.  इस दिन जिन लोगों की कुण्डली में मंगलदोषहोता है उन्हें हनुमान मंदिर में जाकर तेल का दिया जलाना चाहिए और उनके मंत्रों (hanuman ji mantra) की जाप करनी चाहिए. तो चलिए आपको बताते है कि किन मंत्रों को पढ़ने से हनुमान जी (lord hanuman) आपके सारे विघ्न दूर कर देंगे. इसके साथ ही आज के दिन हनुमान जी की पूजा किस मुहूर्त (hanuman ji shubh muhurat) में करनी चाहिए उसका भी शुभ मुहूर्त देखें. 

                                                              publive-image

1) रोग-दोष से मुक्ति मंत्र (Hanuman ji ke mantra) 
हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के रोग और दोषों से मुक्ति मिलती है. 

ऊं हं हनुमते नम:। या मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन. 

2) संकट-बाधाएं दूर करने का मंत्र (Mangalvar ke Mantra)

जीवन में आने वली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए और संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. 

ॐ शान्ताय नम:।

ॐ मारुतात्मजाय नमः।

ऊं हं हनुमते नम:।

                                                               publive-image

शुभ मुहूर्त 

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 10 मिनट से 04 बजकर 53 मिनट तक रहेगा

अभिजित मुहूर्त - दोपहर 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक

विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से दोपहर 03 बजकर 21 मिनट तक

अमृत काल - आज शाम को 09 बजकर 49 मिनट से लेकर शाम को 11 बजकर 46 मिनट तक

Hanuman ji ke mantra hanuman ji puja Mangalvar ke Mantra hanuman ji shubh muhurat lord hanuman Hanuman ji Puja Vidhi hanuman ji mantra
Advertisment
Advertisment
Advertisment