17 दिसंबर से भगवान विष्णु होंगे इन राशि वालों पर मेहरबान

17 दिसंबर से कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है. उनपर भगवान विष्णु और भगवान लक्ष्मी की कृपा रहेगी. दिन शुभ रहने का मतलब आपके सारे कार्य बन सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
cffhgxtd

17 दिसंबर से भगवान विष्णु होंगे इन राशि वालों पर मेहरबान( Photo Credit : pinkvilla)

हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. उस दिन आप उनकी पूजा करते हैं ताकि आपको जल्दी कृपा प्राप्त हो. इंसान के जीवन में ग्रह चाल का महत्व आके तय आपका जीवन कैसा रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. बता दें कि 17 दिसंबर से कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है. उनपर भगवान विष्णु और भगवान लक्ष्मी की कृपा रहेगी. दिन शुभ रहने का मतलब आपके सारे कार्य बन सकते हैं. रुके हुए काम में तेजी आ सकती है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो लकी राशि जिनका भग्य 17 दिसंबर को चमकेगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Kharmas 2021 : आज से लगने जा रहा है खरमास, 1 महीने तक न करें ये 4 काम

मेष राशि-  बोल चाल में मधुरता रहेगी. शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि हो सकती है. धन में लाभ हो सकता है. जब कभी क्रोध आये तो शांत रहने का प्रयास करें. फायदा हो सकता है. 

मिथुन राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा. मीठे खान-पान में रुचि रहेगी. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. बातचीत में मिठास रहेगी. 

कन्या राशि- मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. नौकरी में तरक्की के मार्ग खुलेंगे. कार्यभार में वृद्धि होगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. मित्रों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. 

वृष राशि- आशा निराशा भाव मन में रहेगा.  पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र की स्थिति अनुकूल रहेगी. नौकरी में इच्‍छा के विरुद्ध कोई अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी मिल सकती है।मित्रों के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. मन को और दिमाग को शांत रखना फायदेमंद हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- Astrology : भूलकर भी न रखें पर्स में ये 5 चीज़ें, वरना होगा पछतावा

तुला राशि- आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. मन परेशान भी हो सकता है. पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें. किसी सम्‍पत्‍ति या भवन से आय के स्रोत उत्पन हो सकते हैं. दिन शुभ रहेगा. अपने कार्य को समझदारी और धैर्य से करें. 

यह भी पढ़ें- घर में इन जगहों पर रखें तुलसी का पौधा, बिगड़े काम होंगे पूरे

Source : News Nation Bureau

Libra zodiac sign Astrology astro taurus
      
Advertisment