Dream Astrology: अगर सपने में दिख जाए ये चीजें, बदल वाली है आपकी जिंदगी

अकसर रात में सोते समय लोगों को कई तरह के सपने आते हैं.

अकसर रात में सोते समय लोगों को कई तरह के सपने आते हैं.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Dream Astrology

Dream Astrology( Photo Credit : Social Media )

Dream Astrology: अकसर रात में सोते समय लोगों को कई तरह के सपने आते हैं. किसी को कभी अच्छे सपने आते हैं, तो किसी को बुरे सपने आते हैं. स्वप्न शास्त्र में सपने के बारे में भी उल्लेख मिलता है. कई सपने ऐसे होते हैं, जो हमें भविष्य की ओर संकेत करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी सपने होते हैं, जो आपको जल्द धनवान भी बना सकते हैं, अगर आप भी सपने में इन चीजों को देखते हैं, तो आपके जीवन में जल्द मां लक्ष्मी दस्तक देने वाली हैं और आप जल्द धनवान बनने वाले हैं. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में सपनों के बारे में विस्तार से बताएंगे कि कौन से सपने देखने से आप धनवान बनने वाले हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें-  Vastu Tips For Lord Shiv : भगवान शिव की तस्वीर लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान,पड़ेगा उल्टा प्रभाव

अगर सपने में दिख जाए ये चीजें
1.अगर आपको सपने में तोता दिखे, तो इसका मतलब यह है कि आपके करियर और कारोबार में जल्द तरक्की होने वाली है. आपके धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. 
2.अगर आप सपने में तरबूज देखते हैं, तो ये बेहद शुभ संकेत है. आप जल्द ही धनवान बनने वाले हैं. आपको शुभ फलों की प्राप्ति होने वाली है. 
3.अगर आपको सपने में साक्षात ईश्वर के दर्शन हो जाएं, तो आपकी जल्द किस्मत चमकने वाली है. आपको करियर में जल्द सफलता मिलने वाली है. 
4.अगर आपको सपने में जूस या दूध पीते हुए कोई दिखे, तो इसका मतलब यह है कि आपको जीवन में जल्द खुशहाली आने वाली है. 
5.सपने में वृद्ध महिला को देखना, धनवान बनने की ओर संकेत करता है. आपको भविष्य में मान-सम्मान की प्राप्ति होने वाली है. 
6.सपने में बादल दिख जाए, तो इसका मतलब यह है कि आपके आय में वृद्धि होने वाली है. कारोबार में जल्द सफलता मिलने वाली है. 
7.सपने में खुद को रोते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपके जीवन में जल्द कोई दस्तक देने वाला है. 
8.अगर आपको सपने में गुलाब का फूल दिख जाए, तो ये भी धनवान बनने के ही संकेत हैं. आपके जीवन में जल्द मां लक्ष्मी आने वाली हैं. कहीं से आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. 
9.अगर आपको सपने में खुद को शादी में जोड़े में देख रहे हैं, तो ये सपना भी बेहद अच्छा होता है, इससे आपके जीवन में कोई आने वाला है या फिर आपका विवाह तय हो सकता है. 

ये भी पढ़ें - Mahashivratri Special Bhog: इस दिन भगवान शिव को लगाएं ये खास भोग, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

10.सपने में आपको अगर सांप ने काट दिया है, तो ये भी सपना बहुत अच्छा माना जाता है, आपके जीवन में जल्द खुशहाली आने वाली है. 

news-nation news nation videos news nation live news nation live tv Dream Astrology Marriage Astrology Watermelon Dream Meaning Of Moon Dream सपने में तोता देखना सपने में वृद्ध देखना
Advertisment