पूजा घर में भूलकर न रखें ये चीजें, हो जाएंगे देवीय प्रकोर के भागी

पूजा पाठ करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. वहीं मन को शांति भी मिलती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें पूजा पाठ करने के बाद भी उसका फल नहीं मिलती. इसका मुख्य कारण है

author-image
Sahista Saifi
New Update
पूजा घर में भूलकर न रखें ये चीजें, हो जाएंगे देवीय प्रकोर के भागी

पूजा घर में भूलकर न रखें ये चीजें, हो जाएंगे देवीय प्रकोर के भागी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूजा पाठ करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. वहीं मन को शांति भी मिलती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें पूजा पाठ करने के बाद भी उसका फल नहीं मिलती. इसका मुख्य कारण है घर में स्थापित मंदिर में कुछ चीजे छोड़ देना. जिससे व्यक्ति देवीय प्रकोप में घिर जाता है. देवीय प्रकोप व्यक्ति को पूजापाठ में गलतियों को कारण मिलता है. देवी देवताओं की आराधना के लिए शास्त्रों में पूजा-पाठ के कुछ नियम बताए गए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि गलती से भी घर के मंदिर में यह चीजें ना छोड़े.

Advertisment

बता दें इन दिनों घर में मंदिर बनाने का प्रचलन बढ़ गया है. जो शास्त्रों के आनुसार उचित नहीं है. मंदिर, पूजा का स्थान हमेशा घर से अलग होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार मंदिर को खुले स्थानों पर स्थापित किया जाए.

यहां पढ़ें: Basant Panchami 2020: जानिए कब है पूजा का शुभ मुहूर्त और कैसे करें मां सरस्वती को प्रसन्न

पूजा कक्ष में पूजा के बाद कुछ चीजें छोड़ देने से घर में तनाव और कष्ट बढ़ने लगते हैं बहुत से लोग अपने शयन कक्ष में ही पूजा का स्थान बना लेते हैं जो वास्तुशास्त्र के अनुसार उचित नहीं है. शयन कक्ष में पूजा घर बनाने से पारिवारिक जीवन में बाधाएं और कष्ट का आगमन होता है.

घर से बाहर जाते समय हम घर का ताला तलगाकर जाते हैं, लेकिन मंदिर के कपाट बंद करना भूल जाते हैं. हमेशा ध्यान दें घर से बाहर जाते समय मंदिर में पूजा-पाठ करें और मंदिर के कपाट बंद करें. बाद में घर में ताला लगाएं.

यहां पढ़ें: यह चमत्कारी उपाय करेंगे घर के वास्तुदोष को दूर

पूजा घर में पुराने सूखे फूल, फूल माला, अगरबत्तियां और माचिस ना रखें. ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का संचार होचा है. जो आपकी जीवन में कष्ट और आपके कार्य में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • पूजा घर में पुराने सूखे फूल, फूल माला, पुरानी दीपक ना रखें 
  • पुरानी अगरबत्तियां और माचिस ना रखें
  • शयन कक्ष में पूजा घर ना बनाएं 

Source : News Nation Bureau

temple at home how to worship at home Maa Katyayani Worship worship worship for Vastu dosh
      
Advertisment