Budh Gochar 2022: बुध का गोचर लाएगा इन राशियों के जीवन में खुशहाली, जॉब और बिजनेस दोनों में मिलेगी तरक्की

24 मार्च 2022 (budh transit 2022) को धन, बुद्धि, चातुर्य के कारक ग्रह बुध राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन बुध का गोचर (24 march 2022 budh gochar) इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.

24 मार्च 2022 (budh transit 2022) को धन, बुद्धि, चातुर्य के कारक ग्रह बुध राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन बुध का गोचर (24 march 2022 budh gochar) इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है.

author-image
Megha Jain
New Update
Budh Gochar 2022

Budh Gochar 2022( Photo Credit : social media)

हर दिन ग्रह परिवर्तन होता है. जिसका असर हमारी जिंदगी (Budh gochar 2022) पर पड़ता है. ऐसे ही आने वाले 24 मार्च 2022 (budh transit 2022) को धन, बुद्धि, चातुर्य के कारक ग्रह बुध राशि बदलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस दिन बुध का गोचर इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. बुध का राशि परिवर्तन इन राशि वालों को खूब धन लाभ कराएगा. तो, चलिए आपको बताते हैं कि बुध का गोचर किन राशि (24 march 2022 budh gochar) वालों के लिए शुभ रहने वाला है.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Horoscope Today: आज इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, इनके साथ बनी हुई है दुर्घटना की संभावना

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
मिथुन राशि के जातकों को बुध देव जॉब और बिजनेस में बड़ी तरक्‍की दिलाएंगे. आपको इस दौरान नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. बिजनेस में बड़ी डील फाइनल हो सकती है. कुल मिलाकर धन लाभ होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इससे आपको फ्यूचर में बहुत लाभ (Gemini horoscope today) मिलेगा.  

कर्क राशि (Cancer horoscope) 
कर्क राशि के जातकों के लिए भी बुध का राशि परिवर्तन बेहद शुभ है. उन्‍हें काम में सफलता मिलने लगेगी. जो काम अब तक रुके हुए थे तेजी से बनने लगेंगे. आज आपको धन लाभ होगा. इसके साथ ही जॉब-बिजनेस में तरक्‍की मिलेगी. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिलने के योग (Cancer daily horoscope) हैं. 

यह भी पढ़े : इन अक्षर के नाम की कन्याओं से विवाह करने से चमक जाएगी आपकी किस्मत

कुंभ राशि (Aquarius horoscope)
कुंभ राशि के लोगों को बुध का गोचर धन लाभ कराएगा. आज आपका फंसा हुआ पैसा आपको वापिस मिल सकता है. बिजनेस में भी आपको बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. इसके साथ ही काम में सफलता मिलेगी. खास तौर पर जिन व्‍यापारियों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्‍हें बहुत लाभ (Aquarius weekly horoscope) होगा.  

वृषभ राशि (Taurus horoscope)
वृषभ राशि वालों को बुध का गोचर बहुत लाभ देगा. उनकी आय बढ़ सकती है. इसके साथ ही करियर में तरक्‍की मिल सकती है. खुशी की बात ये है कि कहीं से अचानक पैसा भी मिल सकता है. खास तौर पर फिल्‍म, मीडिया, मार्केटिंग, मॉडलिंग से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत फलदाई है. उन्‍हें इस दौरान हर काम में सफलता (Taurus horoscope today) मिलेगी.  

horoscope budh transit Astrology Prediction Aquarius horoscope Budh gochar 24 march 2022 Taurus horoscope today mercury transit 2022 Cancer Daily Horoscope Gemini horoscope Horoscope 4 zodiac signs Gemini horoscope today Budh gochar 2022 budh transit 2022
Advertisment