logo-image

मंगलवार के दिन इस मुहूर्त में करें हनुमान जी की पूजा-आराधना, पूरी होगी हर मनोकामना

आज 28 दिसंबर यानी मंगलवार का दिन है. आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज सभी (astrology today) लोग बजरंगबली की पूजा करते है. पंचाग के अनुसार पौष महीना साल का दसवां महीना होता है. आज के दिन इस मुहूर्त में बजरंगबली (bajrangbali) की पूजा करें.

Updated on: 28 Dec 2021, 06:56 AM

नई दिल्ली:

आज 28 दिसंबर यानी मंगलवार का दिन है. आज पौष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. आज सभी (astrology today) लोग बजरंगबली की पूजा करते है. पंचागों के अनुसार पौष महीना साल का दसवां महीना होता है. पौष महीने (panchang today) की पूर्णिमा पर चंद्रमा पुण्य नक्षत्र में रहता है. इसलिए, इस महीने को पौष कहा जाता है. पौष महीने में सूर्य देव की उपासना का भी विशेष महत्व होता है. ज्यादातर लोग मंगलवार को व्रत भी रखते है. लोग मानते है कि इस दिन व्रत रखने से बजरंगबली (aaj ka panchang 2021) हर संकट हर लेते है. इसी के साथ इस दिन व्रत रखने से बजरंगबली हर मनोकामना पूरी करते है क्योंकि वो संकटहर्ता है. तो, चलिए आज के दिन बजरंगबली की पूजा करिए लेकिन, पंचांग के अनुसार पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त और ग्रहों की चाल जान लें.

यह भी पढ़े : राशिफल 28 दिसंबर 2021: मेष सहित इन राशियों के लिए मंगलवार का दिन है तरक्की से भरा, व्यवसाय में भी बढ़ोतरी के संकेत

आपको आज का शुभ मुहूर्त (shubh muhurat) बताते है जिसमें आप पूजा कर सकते है. 

शुभ मुहूर्त 

अभिजीत मुहूर्त - 12:07 PM – 12:49 PM
अमृत काल - 10:02 PM – 11:34 PM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:34 AM – 06:22 AM

यह भी पढ़े : Astrology Tips: इन राशियों को मिलेगा आज अपने पार्टनर का प्यार, दोस्तों से मिल सकते हैं उपहार

ये वो अशुभ मुहूर्त है (aaj ka ashubh muhurat) जिसमें आपको पूजा नहीं करनी है. 

अशुभ मुहूर्त 

दुष्टमुहूर्त 09:16:29 से 09:57:49 तक
कुलिक – 13:24:28 से 14:05:47 तक
कंटक – 07:53:49 से 08:35:09 तक
राहु काल – 15:21:00 से 16:42:00 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 09:16:29 से 09:57:49 तक
यमघण्ट – 10:39:08 से 11:20:28 तक
यमगण्ड – 09:47:29 से 11:04:58 तक
गुलिक काल – 12:40:00 से 14:01:00 तक