Shaadi Ke Totke: क्यों आ रही है शादी में बाधा, जाने कारण और चट मंगनी पट ब्याह कराने वाले टोटके

Shaadi Ke Totke: क्यों नहीं हो रही शादी, विवाह में विघ्न के कारण से लेकर जल्द शादी करवाने के उपाय तक जानें ये जरुरी बातें.

author-image
Inna Khosla
New Update
astrology remedies totke upay for Quick marriage

Astrology Remedies For Quick Marriage( Photo Credit : freepik.com)

Shaadi Ke Totke: कई बार ऐसा होता है कि लड़का और लड़की की शादी की उम्र हो जाती है. वो हर तरह से योग्य होते हैं लेकिन फिर भी उनकी शादी में बाधा आ रही होती है. हम बस यही सोचते हैं सब कुछ तो सही है फिर हमारी शादी क्यों नहीं हो रही. दरअसल आपकी शादी का कनेक्शन आपकी कुंडली से होता है. अब कुंडली में ऐसी क्या दिक्कत है जिस कारण विवाह में विलंब होता है और इसके निवारण का उपाय क्या है ये सब हम आपको बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो आप उस कारण को समझने की कोशिश करें जिस वजह से विवाह में देरी हो रही है. 

Advertisment

इस कारण देरी से होता है विवाह 

मांगलिक दोष होना, सप्तमेश का बलहीन होना, कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होना, शुक्र का नीच होना या फिर कुंडली में नवांश दोष शादी की देरी का कराण बनते हैं. अब इन दोषों को दूर करने के लिए आपको हज़ारों लाखों रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं है. ज्योतिष्शास्त्र में हर समस्या का समाधान बताया गया है. अगर प्रोब्लम है तो सोल्यूशन भी जरुर होगा. तो आइए जानते हैं शीघ्र विवाह कराने वाले उपाय कौन से हैं. 

शीघ्र विवाह के उपाय 

- जिनकी कुंडली में गुरु कमजोर है वो ज्यादा से ज्यादा पीले कपड़े पहनें इससे आपके विवाह की बात जल्द बनने के योग बनेंगे. 

- आप गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर भी स्नान करें इससे गुरु की स्थिति मजबूत होती है. 

- केसर का इस्तेमाल खाने में करें. इससे भी कुंडली में प्रभाव पड़ता है 

- हो सके तो गुरुवार के दिन केले के पेड़ के सामने देसी घी का दीपक जगाकर आप बृहस्पति देव के 108 नामों का जाप करें. इससे शादी के योग बनते हैं. 

- शुक्र दोष निवारण के लिए आप एक भगोने में पानी डालकर इसमें 1 बड़ी इलायची डालें और इसे गैस पर रखकर अच्छे से उबाल लें. फिर इस पानी को नहाने के पानी में मिलकर इससे स्नान करें. शुक्र ग्रह शुभ फल देने लगेगा. 

- मांगलिक हैं तो हर मगंलवार को आप मंगल-चंडिका स्त्रोत्र का पाठ करें. शनिवार को आप सुंदर कांड का पाठ भी कर सकते हैं इसके अलावा आप जिस कमरे में सोते हैं उसका दरवाजा लाल या फिर गुलाबी रंग का पेंट करवा लें. 

- अविवाहित को शीघ्र विवाह के लिए हर दिन सुबह नहाकर दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करना चाहिए 

- जब भी रिश्ते की बात करने जाएं तो घर से गुड़ खाकर ही निकलें. 

अगर आप अपनी कुंडली के किसी दोष को दूर कर जल्द विवाह की प्रार्थना सच्चे मन से भगवान से करते हैं तो उपाय आपके लिए किसी चमत्कार के कम साबित नहीं होते

ये जानकारी ज्योतिष्शास्त्र के आधार पर है न्यूज़ नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता 

Source : News Nation Bureau

upay totke astro tips shaadi ke upay Astrology Remedies Shadi Ke Upay
      
Advertisment