logo-image

Astrology and Spirituality 2022 : साल 2023 में होने जा रहा है महायोग का आगाज, पहले दिन करें ये उपाय

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं

Updated on: 21 Dec 2022, 11:31 AM

नई दिल्ली :

Astrology and Spirituality 2022 : नया साल आने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत शुभ महायोग के साथ होने जा रही है, इस शुभ महायोग में सुख-समृद्धि और तरक्की के लिए  ये योग बेहद खास माना जा रहा है. वहीं साल के पहले दिन इतने शुभ योगों के साथ बनने जा रहा है, कि अगर आप इस योग में कोई भी काम करते हैं,तो भगावन शिव बेहद प्रसन्न होते हैं और उसका काम का चार गुना फल देते हैं. वहीं लोगों के बीच यह भी धारणा होती है कि अगर नए साल का पहला दिन अच्छा जाए, तो पूरा साल अच्छा जाता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपके जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी, इसके अलावा उन उपायों को करने से उसका लाभ आपको सालभर मिलेगा.

ये भी पढ़ें-Masik Shivratri 2022: आज पौष मासिक शिवरात्रि पर करें इस विधि से पूजा, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

नए साल के पहले दिन बन रहे हैं महायोग
नए साल के पहले दिन शुभ महायोग बन रहे हैं. जैसे रवि, शश, शिव, सिद्ध और सर्वार्थ सिद्धि योग. कहते हैं, इन शुभ योग अगर आप कोई काम करते हैं, तो आपको उस काम में अवश्य सफलता मिलती है. इस योग में किए गए कार्य शुभ फल देते हैं. साल के पहले दिन शिव योग बन रहा है, इसलिए साल के पहले दिन भगवान शिव की पूजा अवश्य करें.

खुल जाएंगे तरक्की के सारे रास्ते, करें ये उपाय
साल के पहले दिन रवि योग के साथ शिव योग भी बन रहा है, तो ऐसे में आपको साल के पहले दिन सूर्य देवतो को जल में गुड़, फूल, अक्षत, आदि डालकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए और आदित्यार्या हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए, इससे तरक्की के साथ समाज में मान-सम्मान मिलता है. इसके अलावा इस दिन शिव योग भी बन रहा है, तो आपको भगवान शिव की विधिवत पूजा अवश्य करनी चाहिए.