Aaj Ka Rashifal, 27 April 2023 : इन राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें 12 राशियों का हाल

ज्योतिष शास्त्र में दिनांक 27 अप्रैल का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Aaj Ka Rashifal, 27 April 2023

Aaj Ka Rashifal, 27 April 2023 ( Photo Credit : Social Media )

Aaj Ka Rashifal, 27 April 2023 : ज्योतिष शास्त्र में दिनांक 27 अप्रैल का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि आज गंगा सप्तमी है और आज ही के दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं थीं और आज भगवान विष्णु का भी दिन है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी के जरीए आपके आज के राशिफल के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. किस राशि के जातक को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और किस राशि के जातक को नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. 

Advertisment

जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन 

1. मेष राशि
आज दिन ठीक रहेगा. व्यापारिक स्थिति अनुकूल रहेगी.तनाव से मुक्त रहेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लोगों में आप के प्रति सम्मान बढ़ेगा. भाईयों के साथ संबंध अच्छे होंगे. पुराने विवाद पक्ष में हल होंगे.
सावधानी-खान पान पर नियंत्रण करे 
उपाय-सूर्य देव को जल अर्पित करे.
केसर का तिलक लगाएं.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग - ताम्र कलर 
लक मीटर - 8

2. वृष राशि
आज आप किसी पर भी विश्वास न करें अन्यथा आप के साथ धोखा हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और कार्य पूरे होंगे. धन कोष में वृद्धि होगी. पिता के साथ वाद विवाद संभव है. शांति से समय व्यतीत करें.
सावधानी- बड़ो की आशीर्वाद लेकर कार्य की शुरू आत करे 
उपाय -चंद्रमा को अर्घ्य दे
ॐ नमः शिवाय
मंत्र का जप करें
शुभ अंक -7
शुभ रंग -सफेद 
लक मीटर -7

3. मिथुन राशि

आज आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाह चर्चा सफल होगी. वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें. बीमारी में पैसा लगेगा. भूमि-भवन से संबंधित मामले यथावत रहेंगे.
सावधानी -शेयर मे पूंजी न लगाएं 
उपाय -श्री गणेशजी की आराधना करें 
शुभ अंक -3
शुभ रंग- हरा 
लक मीटर- 9

4. कर्क राशि 

आज दिन मिला-जुला असर कारक है. जीवनसाथी से गलतफहमी की वजह से संबंध कमजोर हो सकते हैं. समय रहते काम पूरे करें. पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. भवन निर्माण को ले कर उत्साहित रहेंगे. ससुराल पक्ष से कोई खुश खबर मिल सकती है.
सावधानी - खर्च पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है 
उपाय- सफेद वस्त्र दान करें 
गाय को गुड़ एवं रोटी 
खिलाएं 
शुभ अंक - 4
शुभ रंग  -आसमानी 
लक मीटर -7

5.सिंह राशि 

आज समय रहते जरूरी काम निपटा लें. मित्रों का सहयोग करना पड़ सकता है. पारिवारिक जनों के साथ महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी. संतान के कार्यों से नाराज होंगे. आकस्मिक यात्रा हो सकती है.
सावधानी -तेज गति की गाड़ी चलाने से परहेज करे 
उपाय -केसर का तिलक लगाए 
लाल रंग का कपड़ा दान करें 
शुभ अंक- 5
शुभ रंग -लाल 
लक मीटर -7

6. कन्या राशि 

आज दिन उत्तम है परन्तु कोई भी कार्य शुरू करने के पहले उसके बारे में जानकारी लें, फिर निर्णय करें. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. परिश्रम की अधिकता के कारण थकान महसूस करेंगे. नौकरी में तबादला लाभकारी साबित होगा.
सावधानी -अज्ञात लोगों से कोई लेन-देन न करें 
उपाय -गाय को हरा चारा खिलाएं 
शुभ अंक -3
शुभ रंग -सी ग्रीन 
लक मीटर -7

7. तुला राशि 

आज यश कीर्ति में वृद्धि होगी. शत्रु सक्रिय होंगे, सतर्क रहें. व्यवसाय में लाभ संभव है. संपत्ति संबंधित जरूरी अनुबंध हो सकते है. बहनों से विवाद की स्थिति बनेगी. मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा.
सावधानी -नकारत्मक लोगों से दूर रहें 
उपाय -श्री गणेशजी जी की पूजा करें 
शुभ अंक- 5
शुभ रंग -सफेद 
लक मीटर -7

8. वृश्चिक राशि 

आज दिन ठीक नहीं है. आकस्मिक कोई बड़ा खर्च होने की आशंका है. कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी. जल्दबाजी से हानि संभव है. विवाद न करें. पारिवारिक क्लेश होगा.
सावधानी-खान पान पर नियंत्रण करें  
उपाय -केला बंदरों को  खिलाएं 
शुभ अंक -6
शुभ रंग -केसरिया 
लक मीटर -8

9. धनु राशि

आज कार्य क्षेत्र में उन्नति बढ़ाने वाले प्रस्ताव मिलेंगे. भूमि-भवन से संबंधित मामले सुलझ सकते है. मकान के पुन: निर्माण में धन खर्च होगा. किसी विशेषजन से मुलाकात लाभदायक रहेगी. वाहन क्रय करने का मन होगा.
सावधानी-अपनी गोपनीयता बरतें 
उपाय -ॐ श्रीं श्रीये नम:
शुभअंक-3 
शुभ रंग -पीला 
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 

आज सोचे कार्य समय पर होंगे. कारोबार में नई योजना लागू होगी. शेयर में निवेश से बचें. कर्मचारियों द्वारा नुकसान संभव है. जीवनसाथी के साथ चल रही मनमुटाव की स्थिति सामान्य हो सकती है.
सावधानी-आलस्य का परित्याग करें 
नकारत्मक विचार से बचें 
उपाय -काला कंबल दान करें 
शुभ अंक- 4
शुभ रंग हरा 
लक मीटर 7

11. कुम्भ राशि 
आज दिन ठीक नहीं है.आप अपने काम से संतुष्ट नहीं है. अधिकारी से विवाद हो सकता है. धार्मिक कार्यों में सहभागिता करेंगे. मकान की मरम्मत पर धन लगेगा. विद्युत उपकरण पर धन खर्च होगा. कार्य विस्तार के योग है.
सावधानी - शेयर मे पूजी  निवेश न करें 
उपाय - गरीबों की मदद करें 
सरसों का तेल दान करें 
शुभ अंक- 4
शुभ रंग -काला 
लक मीटर -8

12. मीन राशि 
आज कारोबार को नई सफलता मिलेगी. पारिवारिक जनों के स्वास्थ की चिंता रहेगी. प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोग अपने कार्य में सफल होंगे. पदोन्नति के योग है. पूंजी निवेश में विचार-विमर्श करें.
सावधानी- नकारत्मक  विचार धारा से दूर रहें 
उपाय- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय 
शुभ अंक -3
शुभ रंग -केसरिया 
लक मीटर - 8

aaj ka rashifal in hindi Aaj Ka Rashifal न्यूज़ नेशन news nation videos aaj ka rashifal singh news-nation 27 April 2023 aaj ka rashifal kya hai news nation live tv
      
Advertisment