Advertisment

Aaj Ka Rashifal: आज सितारे आपका कितना साथ दे रहे हैं, राशि के हिसाब से जानें आज क्या करें

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन आपके लिए लक्की है या नहीं. आज आपको क्या करना चाहिए और किस उपाय से आज आपको लाभ मिलेगा सब जानिए.

author-image
Inna Khosla
New Update
Aaj Ka Rashifal 25th july 2023

Aaj Ka Rashifal 25th july 2023( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: राशिफल पढ़कर अपने दिन की शुरुआत करने से आप दिन में कई गलतियां करने से बच जाते हैं. अगर आप सुबह उठते ही ये जान लें कि आज आपका दिन अच्छा बीतेगा तो आप दिनभर खुश रहते हैं. अगर आपको ये पढ़ने के मिले कि आज आपका दिन मुश्किलों वाला होगा तो आप सतर्क रहने की कोशिश करते हैं जिससे आप अपना बुरा होने से बचा पाते हैं. ज्योतिषाचार्य अरविंग त्रिपाठी के अनुसार आपका आज का दिन कैसा होगा ये जानिए. आपके लिए आज कौन सा रंग लक्की है. किस नंबर का साथ आपको मिल रहा है और भाग्यमीटर पर आज आपकी किस्मत आपका कितना साथ दे रही है ये सब हम आपको बता रहे हैं. 

1. मेष राशि
ये सफलता का समय है. आपके किए हुए काम की सराहना होगी और आपको अधिकारियों का साथ मिलेगा. आपके पास जो है उसकी कद्र करें. आज आपको किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होगी. 

उपाय- मंदिर में एक सिक्का निकालकर रखें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - पिंक
लक मीटर - 9

2. वृष राशि
आज आपके सितारे आपकी किस्मत बदलने वाले हैं. अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो कदम आगे बढ़ाएं. शादी का रिश्ता पक्का करने जा रहे हैं तो आज के दिन बात करें. 

उपाय- जानवरों को पानी या दूध पिलाएं
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - डार्क रेड 
लक मीटर- 10

3. मिथुन राशि 
आज आपकी परेशानियों का अंत होने वाला है. लंबे समय से अगर आप किसी बात को लेकर परेशान थे तो आज वो आपका पीछा छोड़ देगी और आप जीवन में नई शुरुआत करेंगे. 

उपाय - बंदरों को केला खिलाएं 
शुभ अंक -5
शुभ रंग - दार्क ब्लू
लक मीटर- 9

4. कर्क राशि 
नौकरी को लेकर सोच विचार कर रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन अच्छा समाचार लेकर आया है. तनाव दूर होगा और योजनाएं सफल होने का दिन है. इधर-उधर अपना समय ना गवाएं. 

उपाय - आज चंदन की खुशबू का इस्तेमाल करें
शुभ अंक- 4
शुभ रंग - ऑरेंज
लक मीटर- 9

5. सिंह राशि
आज आप खुश रहेंगे और आपके जीवन में किसी ऐसे इंसान का प्रवेश होगा जो आपको सही मार्ग दिखाएगा. अपने दिन की शुरुआत गुरुजनों और घर के बड़ों का आशीर्वाद लेकर ही करें. 

उपाय - सुबह नहाने के पानी में गंगाजल डालकर नहाएं
शुभ अंक- 6
शुभ रंग - कोई भी पेस्टल कलर 
लक मीटर - 9

6. कन्या राशि
आपके मन में अगर कोई बात काफी लंबे समय से चल रही है तो आज आपको उसका जवाब मिलेगा. अगर कोई फैसला लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी आज का दिन बेस्ट है. दोस्तों रिश्तेदारों से मिलें आपके लिए बेहतर होगा

उपाय - किसी की मदद करें
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- बैंगनी रंग
लक मीटर - 9

7.तुला राशि
थोड़ी बहुत उलझन हो सकती है. अगर आप दिन में किसी के साथ मीटिंग प्लान कर रहे हैं तो 12 बजे के बाद रखें. आपको कोई ऐसी खबर भी मिल सकती है जो आपके फायदे की हो. 

उपाय- सिल्वर घड़ी पहनें
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- ब्लैक या ग्रे
लक मीटर- 7

8. वृश्चिक राशि
आज आपको धोखा मिल सकता है थोड़ा सतर्क रहें. अपने मन की बात किसी से शेयर ना करें. अपने काम खुद करें किसी पर विश्वास करके उसके हाथों पैसे का लेन-देन आज करने से बचें.

उपाय- आज चप्पल का दान करें
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- पीला
लक मीटर- 8

9. धनु राशि 
आज आपके लिए पॉज़िटिव रहने का दिन है. अगर आप अपने आसपास सकारात्मक माहौल बनाकर रखते हैं तो इससे आपको खास लाभ मिलेगा और आपके जीवन में इससे नया बदलाव भी आएगा. 

उपाय - पक्षियों को 7 अनाज डालें
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - हरा
लक मीटर- 9

10. मकर राशि 
रिश्तों को संभालकर रखें. आज किसी भी तरह के मनमुटाव से बचें. आपके मुंह से निकले गलत शब्दों के लिए आपको जीवनभर पछतावा हो सकता है. 

उपाय- दिन में 2 घंटे मौन धारण करें
शुभ अंक - 2
शुभ रंग- स्काई ब्लू
लक मीटर- 7

11. कुंभ राशि 
अपने काम में किसी का इंटरफेयर ना होने दें. शांति से अपने काम खुद करें. दूसरों की मदद आज आपका काम बढ़ा सकती है. आज का दिन उतार-चढ़ाव लेकर आया है. इसलिए किसी से भी संभलकर बात करें आपके मज़ाक का कोई बुरा भी मान सकता है. 

उपाय- लकड़ी का सामान अपने साथ रखें
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- ब्राउन
लक मीटर - 7

12. मीन राशि
आज अवसर का दिन है अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो हो सकता है आपको आज मौका मिले. अपने दिन की शुरुआत आप अपने हाथों की लकीरें देखकर ही करें. 

उपाय- माथे पर चंदन का टीका लगाएं
शुभ अंक - 3
शुभ रंग- व्हाइट
लक मीटर - 9

Source : News Nation Bureau

horoscope aaj ka rashifal leo 25 july today rashifal tuesday rashifal rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment