Aaj Ka Rashifal: आज 25 जनवरी 2024, गुरुवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.
1. मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
यात्रा से लाभ होगा. भाग्य में बृद्धि का योग बन रहा है. सन्तान सुख का योग है. नौकरी में पदोन्नत का योग है. छोटी छोटी बात को लेकर परेशान न हो. पीला बस्त्र सुहागन को दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है.
2. वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
राज सत्ता से लाभ होगा. आत्म बल में बृद्धि होगा. नये नोकरी का योग बन रहा हैं. नेत्र से पीड़ा होने की सँभावना है. सावधानी-साझेदारी व्यापार करने से बचे. काली गाय को चारा खिलाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.
3. मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आलस्य का परित्याग करें. विवादों से बचें. भूमि भवन खरीद सकते है. संतान लाभ हो सकता है. यात्रा तिर्थाटन से लाभ होगा. सावधानी-मुकदमे इत्यादि से बचे. काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
4. कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
विभिन्न स्रोत से आय के श्रोत प्राप्त होगें. चोट चपेट से बचें. विवाद के बजाय मध्यम मार्ग अपनावें. रूका हुआ धन प्राप्ति के योग है. सावधानी-मध्यम मार्ग अपनावें. विवाद से बचें. पीला बस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलावे. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
5. सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आय से अधिक ब्यय का योग है, दूर देश की यात्रा होगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें दिल के बजाय दिमाग की बात सूने. गृह निर्माण का योग है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान से मन प्रसन्न रहेग. सावधानी-लेंन देन करने में सावधानी बरतें. श्री हनुमानजी अराधना करें। चोला अर्पित करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है.
6. कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
लाभ के अवसर मिलेगें. सुख में बृद्धि होगी. गृह निर्माण का योग है. स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।न्यायालय से लाभ होगा. माली हालत में सुधार होगा. तनाव समाप्त होंगे. आय-व्य्य पर नियंत्रण रखें. मोती या सफेद बस्त्र का दान करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
7. तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आय के साधन में वृद्धि होगा. विद्या से लाभ होगा. मान-सम्मान में बृद्धि का योग है. परिवार में शुभ कार्य होगें. सावधानी-अपनी योजनायें गुप्त रखे. हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर गाय को खिलायें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
8. वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आय ब्यय में संतुलन स्थापित करना उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य से लाभ, आत्मबल में बृद्धि होगा, आय की स्रोत में बृद्धि होगा. मध्यम मार्ग अपनावें. दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.
9. धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
विद्या में बृद्धि होगा. धनागम होगा. रोजी रोजगार के अवसर प्राप्त होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. सावधानी - न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव ले. किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है.
10. मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
स्पष्टवादिता पर नियंत्रण करें. शत्रु परास्त होगें. समस्त समास्याओं का समाधान होगा. आर्थिक लाभ होगा. उपाय-हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दें. आपके लिए लाभप्रद रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.
11. कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आय से ज्यादे ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी।पकाक्रम से धन लाभ होगा. लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे. सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है.
12. मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
नौकरी मिलने का प्रबल योग हैं. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. नये प्रकार का व्यापार का योग बन रहा है. भूमि,भवन का लाभ का योग बन रहा हैं. यश मिलने का योग बन रहा है.प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. विष्णु जी की अराधना करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau