Advertisment

Aaj Ka Rashifal: इन दो राशियों का बदलेगा भाग्य, जानें आज का राशिफल 

Aaj Ka Rashifal: आज शनिवार का दिन है और छठ महापर्व का दूसरा दिन भी है. आज का राशिफल क्या है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
rashifal 03

Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: आज 18 नवंबर 2023 और शनिवार का दिन है. कल से छठ महापर्व शुरु हो चुका है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है जिसे खरना कहा जाता है. ग्रहों और नक्षत्रों के अनुसार कुछ ऐसे योग बनने वाले हैं जिससे दो राशियों के लोगों की भाग्य बदल सकते हैं. आज अगर आपने राशि के अनुसार कुछ उपाय किए और अपनी राशि में बतायी  बातों का ध्यान रखा तो आपकी किस्मत बदलने में देर नहीं लगेगी. ज्योतिष्शास्त्र में विश्वास रखने वाले लोग अपने दिन की शुरुआत राशिफल पढ़कर करते हैं. आपका दिन कैसा रहेगा आज भाग्य आपका कितना साथ देगा या आपको दिन को बेहतर बनाने के लिए आज कौन से उपाय करने चाहिए ये जानना सबके लिए जरुरी होती है. ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी आज का राशिफल बता रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.

1. मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

दिन की शुरुआत गाय को रोटी पर गुड़ रखकर खिलाने से करें. 33 करोड़ देवी-देवताओं का एक साथ आशीर्वाद प्राप्त होगा. ऑफिस में दिन व्यस्त रहेगा. काम करते रहें. किसी दूसरे की बात पर विश्वास करने से बचें. आज अपनी सूझबूझ से ही फैसला करें. शनि मंत्र का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 82 प्रतिशत साथ दे रही है. 

2. वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

धोखे का दिन नज़र आ रहा है. अपने मन की बात किसी से ना कहें. पैसों का लेन देन लिखा पढ़त के साथ ही करें. आज घर में अच्छा माहौल बना रहेगा. कामकाज के लिहाज से भी आज का दिन आपके लिए फायदेमंद होगा. माथे पर पीला टीका लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है. 

3. मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

जीवन में सफलता का मौका सबको मिलता है. आज आपको कोई ऐसा मिलेगा जो आपकी आर्थिक तरक्की में मददगार साबित होगा. आप अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. किसी गरीब महिला की मदद करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है. 

4. कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

शनिदेव की कृपा से आज किस्मत चमकने में देर नहीं लगेगी. वैसे माता लक्ष्मी की कृपा आज आप पर दिनभर बनीं रहेगी. भाग्य मीटर पर किस्मक आपका 83 प्रतिशत साथ दे रही है. गाय की सेवा करें. 

5.  सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

किसी का अच्छा करना आज आपको दोगुना फायदा दिला सकता है. अपने मन में किसी के लिए गुस्सा लाने से बचें. भगवान का ध्यान करें. मन की शांति धन की वर्षा करा सकती है. दिमाग को स्थिर रखकर आज काम करें. बंदरों को केले खिलाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.

6. कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज धनलाभ का दिन साबित होगा. काम के नए मौके मिलेंगे. नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आज आपकी बात बन सकती है. माता लक्ष्मी के आगमन की तैयार शुरु कर दें. किसी को ठंड के कपड़े दान करें. भाग्म मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है. 

7.  तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज बरकत का दिन है. अपने हाथों में धन लक्ष्मी की बचाकर रखें. अगर बहुत जरूरी हो तभी खर्चा करें. कोई नया बर्तन खरीदकर अपने रसोई में रखें और सबसे पहले उस बर्तन में कुछ पकाकर भगवान को भोग जरुर लगाएं. भाग्य आपका 78 परसेंट साथ दे रहा है.

8. वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा. अपने घर या आसपास में किसी की चुग्ली ना करें ना होनें दें.अगर कोई ऐसा कर रहा है तो आप वहां से उठकर चले जाएं. जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते आपको मिलेंगे. अपने बाथरुम की खास सफाई करें. इससे इनके घर की दरिद्रता खत्म होगी भाग्य इनका साथ दे रहा है 72 परसेंट

9.  धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

जल्दबाजी करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं ठहराव के साथ आज अपने सारे काम करें. कपटी लोगों से आज आपका आमना-सामना हो सकता है. काम के लिहाज से आज का दिन व्यस्त रहने वाला है. किसी मंदिर में केले का भोग लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है. 

10. मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

अचानक धनलाभ आज आपका दिन बना सकता है. अपने घर में माता लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियां अच्छे से करें. किसी भी कार्य में आज आपको सफलता मिलने का योग है. तो अपने दिन का इस्तेमाल व्यर्थ कामों में ना करें. किसी बिज़नेस डील से आपके भविष्य को बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है. आज चंदन का टीका लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है. 

11. कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज शनिवार का दिन किसी वरदान की तरह साबित हो सकता है. धनलाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. अपना काम पूरा होने से पहले किसी से शेयर ना करें. आज गरीबों में केले का दान करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 82 प्रतिशत साथ दे रही है. 

12. मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

पिछली बातें भुलाकर आगे बढ़ें किसी से नाराजगी रखना आज आपके लिए अच्छा नहीं होगा. आप अपने मन में से बात निकालकर मन साफ कर लें. आने वाले समय में आपको इसका बहुत फायदा होगा. घर में खुशहाल माहौल बना रहेगा. काम का प्रेशर भी नहीं रहेगा. आज पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Source : News Nation Bureau

horoscope today horoscope Aaj Ka Rashifal
Advertisment
Advertisment
Advertisment