Advertisment

Aaj Ka Rashifal: इन दो राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, आप भी जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. आज से छठ महापर्व की शुरुआत भी हो रही है. तो आज का दिन कैसा रहने वाला है राशिफल क्या बता रहा है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Aaj Ka Rashifal 17 november

Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: आज 17 नवंबर 2023 और शुक्रवार का दिन है. कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि  चतुर्थी है. आज से ही छठ महापर्व की शुरुआत भी हो रही है. सूर्य देव और छठी मैया की पूजा अर्चना करने वाले जातकों को विशेष फल की प्राप्ति होती है. आज हम आपको बता रहे हैं कि राशि अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है.  ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी आज का राशिफल बता रहे हैं. भाग्यमीट पर किस्मत आपका कितना साथ देने वाली है और आज किस शुक्रवार के उपाय से आपको लाभ होगा ये भी जान लें. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.

1. मेष राशि

लक्ष्मी माता की कृपा से आज का दिन अच्छा रहने वाला है. किसी नए कार्य की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ेगा जिससे आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है. पारिवारिक सुख बना रहेगा. कामकाज के लिहाज से आज का दिन थोड़ा बिज़ी रहने वाला है. माता लक्ष्मी को लाल गुलाब का फूल अर्पित करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है. 

2. वृष राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मेहनत करने का दिन रहने वाला है. बेहतर होगा किसी भी मीटिंग या ऑफिस में देरी से ना पहुंचे. नियमपूर्वक काम करेंगे तो आज के दिन के बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं. कामकाज के लिहाज से आपको नई जिम्मेदारियां मिलेगी जो आपके काम के बोझ को बढ़ा सकती है. लक्ष्मी मंत्र का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है. 

3. मिथुन राशि

पिछले काफी समय से अगर आपका कोई काम अटका हुआ है तो उसके पूरा होने का समय आ गया है. किस्मत का साथ बना रहेगा लेकिन दुश्मनों और बुरी नज़र से सावधान रहें. अपने काम के बारे में किसी से बात ना करें. आज चुप रहना आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा. माथे पर लाल टीका लगाकर घर से निकलें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है. 

4. कर्क राशि

नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे कोई नई डील या नौकरी की बात शुरु हो सकती है. आपका दिन खुशखबरियों का दिन है. घर परिवार में किसी मंगल कार्य की शुरुआत हो सकती है. अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. लक्ष्मी जी की आरती करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है. 

5. सिंह राशि

आज जो सोचें वही करें. आपका मन आज आपका पूरा साथ देगा. माता लक्ष्मी की कृपा बनीं रहेगी. दिन में अच्छे समाचार सुनने को मिलेंगे. शाम को दोस्तों के साथ पार्टी करने जा सकते हैं अपने घर वालों को तोहफा दें. लक्ष्मी जी को नारियल अर्पित करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है. 

6. कन्या राशि

जिन लोगों की राशि कन्या है वो आज अपने मन की बात दूसरों से ना करें. लोग इनका फायदा उठा सकते हैं. इनके काम का क्रेडिट कोई और ले जाएगा. चौकने रहें और अपना काम ध्यान से करें. माता लक्ष्मी के महामंत्र का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है. 

7. तुला राशि

खर्चों से भरा दिन साबित होगा. हालांकि आज आपका खर्चा व्यर्थ नहीं होगा लेकिन महीने के बीच में ये खर्चा आपका बोझ बढ़ा सकता है. माता लक्ष्मी की सुबह पूजा करके घर से निकलें. आय के नए साधन बनने का योग भी नज़र आ रहा है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है. 

8. वृश्चिक राशि

किस्मत आज आपके साथ है. किसी काम को करने की अगर पिछले कुछ समय से झिझक रहे हैं तो आप आज निडर होकर उस काम को करें. देवी लक्ष्मी की कृपा से आज आपके साथ काम बनते चले जाएंगे. माता लक्ष्मी को संध्या के समय खीर का भोग लगाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.  

9. धनु राशि

लक्ष्मी माता की कृपा से आज का दिन आपके लिए फायदे का दिन साबित हो सकता है. चैरिटी के बारे में ना सोचें. सिर्फ अपने मुनाफे पर ध्यान दें. धन और एश्वर्या से भरा दिन रहने वाला है. स्त्री पक्ष से आपको फायदा मिल सकता है. आज लक्ष्मी माता की पूजा करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है. 

10. मकर राशि

आज के दिन को बेहतर बनाने के लिए दूसरो की मदद करने से पीछे नहीं हटें. माता लक्ष्मी की कृपा से आपको रुपये पैसे की कोई कमी नहीं होगी. आज आप जितनी मदद करेंगे. उसका कई गुना फल आपको देवी लक्ष्मी से मिलेगा. आज का उपाय ये है कि आप कन्याओं को सफेद चीज़ें बांटे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है. 

11. कुंभ राशि

किसी भी कार्य की सफलता से पहले उसे किसी से शेयर ना करें. आज आपका दिन है और आप अपने दुश्मनों पर आज विजय पा सकते हैं. किसी के पचड़े से जितना हो सके उतना दूर ही रहें. कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए. हो सके तो इसी वीकेंड पर बाहर घूम आएं. आपके जीवन में नयापन आएगा. भाग्य आपका साथ दे रहा है 74 परसेंट.

12. मीन राशि

आज आपका मन चंचल रहेगा. अपने दिल और दीमाग पर कंट्रोल रखने की जरुरत है. कोई भी डिसिजन सोच समझकर लें. माथे पर चंदन का टीका लगाएं. भाग्य आपका साथ दे रहा है 80 परसेंट

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

horoscope Religion News in Hindi chhath puja 2023 today horoscope Aaj Ka Rashifal aaj ka rashifal 17 november 2023 Religion
Advertisment
Advertisment
Advertisment