Aaj Ka Rashifal: आज 17 मार्च, रविवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.
1. मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशि वाले जातकों के लिए नौकरी मिलने का प्रबल योग हैं . नये प्रकार का व्यापार का योग बन रहा है . भवन का लाभ का योग बन रहा हैं . यश मिलने का योग बन रहा है . भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
2. वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृष राशि वाले जातकों के लिए आय से ज्यादे ब्यय का योग है. अकारण चिन्ता रहेगा. मानसिक उद्विग्नता बनी रहेगी. पकाक्रम से धन लाभ होगा. सावधनी लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे. उपाय-सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है.
3. मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए व्यापार में तरक्की करने के अवसर मिलेंगे. जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है. रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा. अत्यधिक व्यय करने से बचें. हो सके तो आज तुलसी विवाह करवाएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
4. कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
कर्क राशि वाले जातक समय आपके अनुकूल है. भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा. प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है. समय का सदुपयोग करें. आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें. घर में घी का दीपक जलाएं. विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है.
5. सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज कामकाज में थोड़ा उलझे रहेंगे. अपने से कमजोर की मदद करें. आपके परिवार में किसी नए मेहमान आने के योग बन रहे हैं. पढ़ाई लिखाई के लिए भी आज का दिन छात्रों को फायदा देकर जाएगा. तुलसी की पूजा करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है.
6. कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें. चंद्रमा को अर्घ्य दें. सफेद वस्त्र जरूरतमंद व्यक्ति को दें. आज कन्याओं को पीली चीज़ें दान करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.
7. तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
किसी शुभ कार्य में आपके पैसे खर्च होंगे. कामकाज के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा है. किसी से उलझें नहीं ना अपने मन में बुरे विचार लाएं. आपके मुंह से निकली गलत बात का असर आप पर ही उल्टा होगा. तुलसी जी की पूजा करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
8. वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आप खुद और जितना आराम देंगे उतनी ही बेहतरीन नए साल की शुरुआत कर पाएंगे. आज पार्टी कर सकते हैं. घर में मेहमानों को आमंत्रित करना आपके लिए घर में लक्ष्मी के आगमन की तरह साबित होगा. आज आपको घर बैठे कई अच्छी डील मिल सकती हैं. शिव चालीसा का पाठ करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
9. धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आर्थिक रूप से आज आपका खर्चे का दिन है. आप खाने पीने में आज ज्यादा पैसा खर्च करेंगे. साल के आखिरी दिन आप जितना हो सके तनाव से दूर रहे और अगले दिन की नई शुरुआत के बारे में सोचें. आज आप किसी गरीब को भोजन करवाएं इससे आपकी कुंडली का सूर्य मजबूत होगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.
10. मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज आप अपनी पुरानी सारी बातें भुलाकर नई शुरुआत का फैसला लेंगे. अगर नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नए साल में कई बेहतरीन मौके मिलेंगे. आप अपने जीवन में अब तरक्की के मार्ग पर तेजी से अग्रसर होंगे. आज सूर्य के मंत्रों का जाप करें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
11. कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
रविवार का दिन आपके लिए व्यस्त रहने वाला है. आप अपने करीबी लोगों से आज मिलेंगे. लेकिन सावधान रहें कि वो आपको किसी तरह की धनहानि ना करा जाएं. आज आप सूर्य के जुड़ी चीज़ों का दान करें ताकि आने वाला साल आपके लिए शुभ हो. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे ही है.
12. मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आने वाले साल का स्वागत आप आज जिस तरह से करेंगे उसका प्रभाव आपके करियर पर भी पड़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आज आपको आय के नए साधनों के बारें में जानकारी मिलेगी. जिस पर आप आने वाले समय में काम करेंगे तो आपको फायदा होगा. आज सूर्य को अर्घ्य दें. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau