Advertisment

Aaj Ka Rashifal: मिथुन और सिंह राशि वालों को होगा धनलाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: बुधवार का दिन गणपति की विशेष कृपा पाने का दिन होता है. इस दिन अगर आप राशिवार कुछ उपाय करते हैं तो इसके शुभ परिणाम भी मिलते हैं. तो आज का राशिफल क्या है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
aaj ka rashifal 13 september 2023 know today horoscope predictions wednesday ke upay

Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Aaj Ka Rashifal: आज 13 सिंतबंर 2023, बुधवार का दिन है. आज भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि भी है. भगवान शिव के साथ भगवान गणेश की पूजा करने से आजा आपका दिन बन जाएगा. आज का राशिफल क्या है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. कुछ उपाय भी अगर राशिवार कर लिए जाएं तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए. 

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

गणेश जी की कृपा से आज आपका दिन मंगलकारी होने वाली है. आज आपके सारे काम अपने आप ही बनते चले जाएंगे. दुश्मन और बुरी नज़र के लोगों से सावधान रहें. शाम के समय घर में लोबान की धूनी दें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है. 

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज एक साथ भगवान शिव और उनके बेटे गणेश की आराधना करने से आपका दिन लक्की बन सकता है. कामकाज के लिहाज से आज जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा. आप अपने काम पर कुछ नए लोगों से मुलाकात करेंगे जिससे आपको भविष्य में धनलाभ होगा. अपना स्वास्थय का खास ख्याल रखें. गणेश जी को दुर्वा अर्पित करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.   

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

अचानक धन लाभ, नई नौकरी, या व्यवसाय में नई डील के योग मिथुन राशि के लोगों की कुंडली में बन रहे हैं. कामकाज पर ध्यान दे बिना पढ़े किसी कागज पर साइन ना करें और अपने मन की बात किसी दूसरे से शेयर ना करें. चुपचाप किसी भी मीटिंग के लिए जाएं तो आपके काम आज जरुर बनेंगे. संध्या के समय गणेश जी की आरती जरुर करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 79 प्रतिशत साथ दे रही है.  

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

किसी दूसरे का भला करने से पहले आप अपने भले के बारे में सोचें. आज फोकस होकर अपने काम पर ध्यान दें. व्यर्थ में समय और पैसे की बर्बादी के योग बन रहे हैं. आप अपने काम मतलब रखें और घर से निकलने से पहले मंदिर में कुछ पैसे रखकर निकलें, दिन शुभ होगा. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है. 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

सट्टेबाज़ी से बचें. कहीं इंवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो आज आपको वहां से अच्छा धनलाभ हो सकता है या का इंवेस्टमेंट आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा दिला सकता है. अपने काम पर ध्यान दें. नई नौकरी का इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आज आपका काम बन सकता है. माथे पर चंदन का टीका लगाकर निकलें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.  

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

कामकाज के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. किसी नई डील के लिए जा रहे हैं तो काम होने से पहले किसी से डिस्कस ना करें. आज अपने पैसे संभालकर खर्च करें. घर का कोई महंगा सामान आज खरीद सकते हैं. मंदिर में देसी घी का दीपक जगाकर काम के लिए जाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज समझने और समझाने के संघर्ष बना रह सकता है. बेहतर होगा कि आप किसी से उम्मीद ना रखें बल्कि उसे स्पष्ट शब्दों में अपनी बात करें. किसी गलतफहमी की शिकार होने से बचने के लिए आज आप खुलकर अपनी बात करें. काम पर ध्यान रहेगा. तरक्की के मार्ग की ओर बढ़ेंगे. आज शिव चालीसा का पाठ करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है. 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

घर परिवार और कामकाज हर जगह आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. लोग आपकी बात को समझने और मानने के लिए तैयार रहेंगे. नौकरीवालों को आज अपने काम की सराहना सुनने को मिल सकती है. बिज़नेस करने वाले लोग कुछ नए लोगों से मिलकर आज अपना नेटवर्क और बढ़ा सकते हैं. घर के मंदिर में देसी घी का दीपक जगाकर काम पर निकलें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.  

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

तनाव से दूर रहें. अपने काम को करने के साथ-साथ आज इस बात पर भी ध्यान रखें कि आपका क्रेडिट कोई और ना ले जाए. राजनीति से बचें. आज कामकाज की जगह पर थोड़ा चौकन्ना रहना का दिन अपने घर वालों के साथ आज ज्यादा समय बिताएं आपके लिए अच्छा रहेगा. गणेश मंदिर में जाकर माथा टेकें, और गणपति को लड्डूओं का भोग लगाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है. 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

किसी गरीब का भला अगर सुबह-सुबह आपके हाथों हो जाए तो इसका प्रभाव दिनभर आपके काम पर पड़ेगा. वाद-विवाद से बचें. विरोधी आप पर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश करेंगे लेकिन आज आपका बिना कुछ कहे अपने काम में लगे रहना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. शिव स्त्रोतम का पाठ करें. शिवजी की आरती करके पूरे घर में उसकी धूनी दें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.   

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

अपने घर में आज सुबह आपको कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. कहते हैं माता लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ-सफाई होती है. अगर आप आज का दिन बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें. उपाय ये है कि घर में नमक के पानी का पोछा लगवाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है.   

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आप परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. कुछ विपरीत परिस्थितियों का भी आज आपको सामना करना पड़ सकता है. आज आप चांदी के गिलास में पानी पिएं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है. 

Source : News Nation Bureau

horoscope today Aaj Ka Rashifal Today's Horoscope bhavishyafal 13th september 2023 Horoscope Masik Shivratri 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment