/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/09/feature-image62-1-88.jpg)
Aaj Ka Rashifal( Photo Credit : NEWS NATION)
Aaj Ka Rashifal: आज 10 दिसंबर 2023 और रविवार का दिन है. आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिष्याचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए.
1. मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कमाई का नया जरिया मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा. सेहत में बेहतर रहेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें.
2. वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ है. आर्थित स्थिति में सुधार होगा. छात्रों के लिए दिन शुभ है. नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी. सेहत बेहतर रहेगा. जरूरतमंद की मदद करें.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का अच्छा रहेगा. धन लाभ होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज आप खुद पर ध्यान देंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवारवालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. सूर्य देव की पूजा करें.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों का आज सोचा हुआ का काम पूरा जाएगा. नौकरी खोज रहे लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. बिजनेस में मुनाफा मिलेगा. दान-पुण्य करें.
5. सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का ठीक-ठाक रहेगा. कार्यस्थल पर किसी से भी बहस न करें. वाद-विवाद से दूर रहें. सेहत का ध्यान रखें. बाहर का ऑयली खाने से बचें. आज आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी. कोट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
6. कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों को आज सावधान रहने की जरूरत है. आज किसी से भी बहस न करें. अगर कहीं यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल के लिए ये यात्रा टाल दें. सेहत का ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. घर के मंदिर में घी का दीपक जलाएं.
7. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं. आज आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. इन जिम्मेदारियों को आप अच्छी तरह से निभाने में सफल हो जाएंगे. ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को ध्यान रखने की जरूरत है. केसर का तिलक लगाएं.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. घर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बनेगा. कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगा. सेहत में सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. शिक्षकों के लिए आज का दिन शुभ है. सूर्य देव को अर्घ्य दें
9. धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. सेहत का ध्यान रखें. आज आपके घर पर नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आज आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से होगी. घी के दीए जलाएं.
10. मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आज आपसे मिलने आपके घर दोस्त आ सकते हैं. काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. कई दिनों से अटका हुआ धन आज आपको वापस मिलेगा. वाहन चलाते समय सावधान रहें. जरूरतमंद की मदद करें.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को सफलता मिलेगी. परिवारवालों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी आपको खुश होने की कोई वजह देंगे. अगर आप वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं तो घर पर विचार विमर्श कर लें. बबूल के पेड़ की जड़ में दूध डालें.
12. मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन नई उमंग लेकर आया है. आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपकी रूचि धार्मिक कार्यों में रहेगी. सेहत बेहतर रहेगा. धन लाभ होगा.जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. घर में खुशियों का माहौल रहेगा. जरूरतमंद की मदद करें.
Source : News Nation Bureau