/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/06/article-2-30.jpg)
आज का राशिफल ( Photo Credit : Social Media)
आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ. किन राशि वाले जातकों को आज रविवार के दिन स्वास्थ्य को लेकर रहना होगा अत्याधिक सतर्कऔर किन राशी वाले जातकों को परिवार के साथ मिलकर चलने से होगा धन लाभ और कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 6 फरवरी का राशिफल.
मेष (Aries): आज के दिन दिमाग काफी तेजी से कार्य करेगा, तो वहीं चल रही प्लानिंग भी सरलता के साथ सफल होती नजर आएंगी. दिन के अंत में क्रोध बढ़ेगा, ध्यान रहें इस समय धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. कार्यक्षेत्र से जुड़े लोग कार्यों को पूरा कर पाएंगे, तो वहीं फाइनेंस से जुड़े लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा, पुरानी रुकी हुई डील को भी पूरा करेंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखें. सेहत में रक्त चाप के रोगियों को सजग रहना चाहिए. परिवार के साथ समय व्यतीत करें उनके साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं.
सावधानी: जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें.
उपाय: हनुमान जी की अराधना करें. ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का नियमित 3 माला जप करे.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 9
वृषभ (Taurus): आज के दिन कार्य करने से पहले प्लानिंग की अनिवार्यता महसूस हो सकती है, कोई बड़ा इवेंट करने जा रहे हैं तो जरूरी तथ्यों को जानना आपके लिए आवश्यक है. कामकाज में टेक्नोलॉजी का प्रयोग अच्छे परिणाम दे सकता है, लेकिन ध्यान रखें महत्वपूर्ण डाटा लीक न होने पाए. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टकारी रहेगा. बड़े ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करें कला जगत से जुड़े लोगों को अवसर मिलेंगे.
सावधनी: लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर कार्य करे.
उपाय: सफेद बस्त्र का दान करें. असहाय को भोजन करावे लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: डार्क नीला
लक मीटर: 8
मिथुन (Gemini): आज के दिन से धीरे-धीरे ही सही मगर कर्ज व बड़े लोन को सिर से उतारने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. कारोबार में खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है. बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. आज के दिन से धीरे-धीरे ही सही मगर कर्ज व बड़े लोन को सिर से उतारने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. कारोबार में खुदरा व्यापारियों के लिए दिन शुभ है. बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं.
उपाय: हरा चारा व मटर गाय को खिलाएं. अपनी बहन को हरे रंग का वस्त्र उपहार में दे. आपके लिए लाभप्रद रहेगा.
शुभ अंक:9
शुभ रंग: लाईट हरा
लक मीटर: 7
कर्क (Cancer): आज के दिन खुद को मानसिक तौर पर सतर्क और मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि उसके दिए गए काम को पूरी दक्षता के साथ पूरा करें.
सावधानी: न तो किसी को तनाव दे एवम न तो तनाव ले.
उपाय: किसी गरीब व असहाय को दूध पिलावें एवं वस्त्र दान करें.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: ऑफ व्हाइट
लक मीटर: 8
सिंह (Leo): आज दिन की शुरुआत सूर्य नारायण की आराधना से प्रारंभ करना लाभप्रद होगा. मन प्रसन्न रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाबी मिलेगी. नया कारोबार शुरू कर रहे लोगों को पूरी सावधानी बरतनी है, खास तौर पर अपने सलाहकारों की सलाह पर सतर्क रहें. हेल्थ में पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना होगा अन्यथा लापरवाही बड़ी मुश्किल में डाल सकती है.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें
उपाय: दाल भरी पूड़ी गौ शाला में दान करें
शुभ अंक: 5
शुभ रंग: लाल
लक मीटर: 6
कन्या (Virgo): आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलाएगा. स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है. अटके कार्य शुरू करवाने के लिए किसी की सिफारिश करवानी पड़ सकती है.
सावधानी: अपनी योजनायें गुप्त रखे
उपाय: हरा चारा दान एवं गौ शाला में मटर गाय को खिलायें.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: हल्का आसमानी
लक मीटर: 8
तुला (Libra): रविवार को कोई शुभ समाचार मिलने के योग बन रहे हैं. अपनी क्रिएटिविटी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेंगे. जरूरी काम पहले करें, सफलता मिलेगी. वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए ही आर्थिक योजना बनाएं. दोस्तों के साथ कुछ बातें शेयर कर सकते हैं.
सावधानी: आय व्य्य पर नियंत्रण रखें.
उपाय: मोती या सफेद बस्त्र का दान करें.
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: नीला
लक मीटर: 8
वृश्चिक (Scorpio): रविवार को महत्वपूर्ण मामलों में दोस्तों से बातचीत हो सकती है. रुके हुए कामों में प्रगति होगी. व्यवसायिक कार्यों में बहुत अधिक चैकन्ना रहने की आवश्यकता है. अगर बीमा या निवेश संबंधी कोई प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए दिन शुभ रहेगा.
सावधानी: लेंन देन करने में सावधानी बरते.
उपाय: श्री हनुमानजी अराधना करें. चोला अर्पित करें. शमी का पत्ता भगवान शनिदेव को स्मरण करते हुऐ अर्पित करे. मंत्र: ॐ सं शनैश्चराय नमः 24 बार जप करे.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: केसरिया
लक मीटर: 7
धनु (Sagittarius): रविवार का दिन सुखद और आश्चर्य भरी बातों के साथ गुजरने के संकेत हैं. सच्चे मन से कि गई आपकी मेहनत रंग लाएगी. नए सौदे लाभदायी रहेंगे. जरूरी लेनदेन को लेकर सावधान रहें. कोई कविता या कहानी लिख सकते हैं.
सावधानी: मध्यम मार्ग अपनावें. विवाद से बचे
उपाय: पीला बस्त्र दान करें. गाय को चने भरी पूरी खिलावे
शुभ अंक: 2
शुभ रंग: वैगनी
लक मीटर: 6
मकर (Capricorn): रविवार को अपनी कमियों की बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान दें. थोड़ी सी कोशिश से आप ऊंचे पद पर पहुंच सकते हैं. जीवन साथी के नाम से किए जा रहे कार्य में लाभ होगा. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को बड़ी कामयाबी मिल सकती है. आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए.
सावधानी: मुकदमे इत्यादि से बचे
उपाय: काला तिल दान करें. शमी के पत्ते को समर्पित करी. ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप 24 बार अवश्य करे.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: सफेद
लक मीटर: 7
कुंभ (Aquarius): रविवार को आप वर्तमान में जीने का प्रयास करें. उत्तरदयित्व की पूर्ति कर पाएंगे. आप सारे काम बखूबी पूरा करेंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय परिवारजनों की राय महत्व रखेगी. व्यापारिक क्षेत्र में लाभ मिलेगा. जरूरत के सामान की ही खरीदारी करें.
उपाय: काली गाय को चारा खिलावें. आज आप शमी का पत्ता आर्पित करे. आपको धन लाभ होगा.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: सीग्रीन
लक मीटर: 8
मीन (Pisces): आप शांत मन से काम करेंगे तो आपको काफी फायदा होगा. लेखकों के लिए रविवार का दिन बहुत अच्छा है. काम से जुड़ी चीजों में प्रगति धीरे-धीरे देखने को मिलेगी. जोड़-तोड़कर के काम बना लेंगे. व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा मसला हल हो सकता है.
उपाय: पीला बस्त्र सुहागन को दान करें
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: पीला
लक मीटर: 9