27 July Ka Rashifal: इन 5 राशियों की संवरेगी किस्‍मत, शनिदेव बनाएंगे बिगड़े काम

शनिवार का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. आइये जानते हैं आज 27 जुलाई का राशिफल.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
Horoscope, 21 July: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, पढ़िए 21 जुलाई का राशिफल

प्रतिकात्‍मक चित्र

शनिवार का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. आज वृष, कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोग फायदे में रहेंगे.  इनके अलावा अन्य 7 राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक ही रहेगा. ये सारी जानकारी आपको दे रहे है हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ.अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 27 जुलाई का राशिफल.

Advertisment

मेष (Aries Horoscope Today) : आज धन लाभ के अवसर हैं. अगर लव लाइफ की बात करें तो आज जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है, आज शिक्षा में सुधार के योग हैं. कार्यक्षेत्र पर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है.

वृषभ (Taurus Horoscope Today): इस राशि के जातकों को रोजगार में आज मनचाही सफलता मिलने के योग हैं. धन लाभ के भी प्रबल योग हैं. आकस्‍मिक धन लाभ से आपकी चिंताएं कम होंगी. मज़ाक में की गई कोई हरकत समस्या का कारण बन सकती है. अपने साथी के साथ समय बिताकर अच्छा महसूस करेंगे.

मिथुन(Gemini Horoscope Today): आज दफ्तर में सोच समझकर बोलें, वाणी पर नियंत्रण रखें. जहां तक सेहत की बात है तो आज थोड़ी ढीली रह सकती है. अगर कॅरियर की बात करें तो आज मनचाही नौकरी मिल सकती है. घर में कुछ बदलाव कर सकते हैं. प्रॉप्रर्टी से जुड़ा कोई पुराना मामला जल्दी सुलझ जाएगा. प्रेमी या प्रेमिका से झगड़ा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः सोते समय सांस लेने में हो रही थी दिक्‍कत, फिर ऐसा किया काम कि 15 लाख लोग हो गए Fan

कर्क राशि ( Cancer Horoscope Today): करियर में आज बदलाव न करें. आज आपको धैर्य से अपना काम करने की जरूरत है. किसी तरह की कागजी कार्यवाही में आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए. आज सिरदर्द की परेशानी हो सकती है. किसी कार्य में अधिक खर्च करने से बचना चाहिए. आपको मन्दिर में गुड़ का दान करना चाहिए, आपके सारे काम धैर्यपूर्वक पूरे होंगे.

सिंह राशि (Leo Horoscope Today): आज कार्यस्‍थल पर चौकन्‍ने होकर काम करें. अचानक धन लाभ हो सकता है. मान सम्‍मान में वृद्धि होगी. रिलेशनशिप बचाने के लिए अपनी सोच बदलें. परिवार के सदस्य की सेहत में सुधार होगा. घर को व्यवस्थित रखना कष्टदायक हो सकता है. प्रॉप्रर्टी से संबंधित मामलों में जल्दबाज़ी करने से बचें. पढ़ाई में कुछ समस्याएं हो सकती हैं.

कन्या राशि ( Virgo Horoscope Today): अगर आज किसी विशेषज्ञ की सलाह से निवेश करेंगे तो फायदे में रहेंगे. आय बढ़ाने के नए मौके मिल सकते हैं. दफ्तर में आज व्यस्तता के कारण परिवार के साथ समय बिताना मुश्किल होगा. स्‍टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए दिन अच्छा है.

तुला राशि ( Libra Horoscope Today): गुस्‍सा आज आपको कठिनाई में डाल सकता है. किसी काम में लापरवाही न करें. आपका कोई जरूरी काम पूरा होने में समय लग सकता है. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें. इससे आपके साथ ही आपके परिवार को भी परेशानी हो सकती है. अपने हाथ-पैरों का थोड़ा ख्याल रखें.

यह भी पढ़ेंः शिवलिंग पर खुदवा दिया ‘लाइलाह इलाल्लाह मोहम्मद उर रसूलल्लाह‘

वृश्चिक राशि ( Scorpio Horoscope Today): आज धन लाभ के योग हैं. कागजी कार्यवाही में सावधानी रखें. किसी दस्‍तावेज पर साइन करने से पहले दो बार पढ़ें. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. छात्रों को अपनी पढ़ाई पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए. आपको किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका भी मिल सकता है.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope Today): आज दफ्तर में कोई भी काम सावधानी से करें. किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से मुलाकात हो सकती है जिससे आप मिलने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपको अपने जीवन साथी से सहयोग मिलेगा. किस्मत आपके साथ है और आपको आर्थिक रूप से आगे बढ़ने के नये मौके मिल सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn Horoscope Today):आज सुखद यात्रा के योग हैं. आज आपकी सेहत में कुछ गड़बड़ हो सकती है. बिजनेस में फैसला लेने में दिक्‍कत हो सकती है. कोई दोस्त आपकी मदद कर सकता है. परिवार में पहले से चल रहा कोई विवाद दूर होगा.

यह भी पढ़ेंःभगवान शिव को चढ़ाने जा रहे बेलपत्र तो इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

कुंभ राशि ( Aquarius Horoscope Today) :आज आपके प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं . अगर आप बैचलर हैं तो आज आपकी शादी की बात उठ सकती है. दफ्तर में आपको किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.

मीन राशि (Pisces Horoscope Today): स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन बेहतर रहेगा. किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं. आज आप किसी से किया गया वायदा भी पूरा कर सकते हैं. करियर में कुछ बदलाव आपको जीवन में अच्‍छा फील करा सकते हैं.

27 July Astrology horoscope today daily horoscope in hindi Astrology 27 July Rashifal 27 July ka rashifal sawan shiva Aaj Ka Rashifal Aaj Ka Ashifal
      
Advertisment