/newsnation/media/media_files/0RGqS937uOuikukRM49d.jpg)
28 February 2025 Ka Rashifal
28 February 2025 Ka Rashifal: शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 का दिन विशेष है. राशिफल के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है ये ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है...
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहेगा. आज आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आप अपने खर्चो को नियंत्रण करने की कोशिश करेंगे. आप अपनी भविष्य के योजनाओं को बनाने की कोशिश करेंगे.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए आज दिन आज का दिन ऊर्जावान रहेगा. आज आपको किसी विदेश में रह रहे लोगों के द्वारा कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप दान धर्म के कार्यों में काफी रुचि रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन कार्यक्षेत्र में कोई बहुत बड़ी उपलब्धि लेकर आने का रहेगा. आज आपको अपने प्रयासों पर पूरा ध्यान देना का रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ठीक रहेगी.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन घर में वृद्धि लेकर आने का रहेगा. आज आपको सेवा क्षेत्र से जुड़ने का मौका मिलेगा. आपके वैवाहिक जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. आपके जीवन में सता रही धन की तंगी दूर होगी. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत ही सोच विचारकर निर्णय लेने का रहेगा. आज आपको अपनों के साथ विश्वास बनाए रखने का रहेगा. अगर आप किसी से कोई बात बोले, तो उसमें विनम्रता बनाए रखें.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन सम्मान में वृद्धि लेकर आने का रहेगा. आज आप परिवार वालों के साथ लेकर चलने की कोशिश में रहेंगे. आपके नेतृत्व की क्षमता बढ़ेगी. आप अपने घर का कोई काम कराने की योजना बना सकते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन बजट को बनाकर चलने का रहेगा. आज आप अपने ऑफिस के कार्यों में लापरवाही ना करें और अगर आपने किसी से पैसे उधार लिया, तो आपको उसे उतार पाने में परेशानी होगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सुधार लेकर आने का रहेगा. आज आपको किसी रचनात्मक कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलेगा. आप अपने मित्रों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने का रहेगा. आज आपको घर के बड़ों की सोच पर चलना का रहेगा. आप घर परिवार में भौतिक वस्तुओं पर पूरा ध्यान देंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन बड़े लक्ष्य को पूरा करने का रहेगा. आज आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं. आप अपने घर और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने का रहेगा. आज आप अपने कामों में बिना किसी परेशानी से आगे बढ़ेंगे. आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशी के रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)