/newsnation/media/media_files/M5r22XK6h5MUqZTXv6TT.jpeg)
23 January 2025 Ka Rashifal
23 January 2025 Ka Rashifal: गुरुवार, 23 जनवरी 2025 का राशिफल क्या है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल का प्रभाव हमारे जीवन पड़ता है. दैनिक राशिफल में इन ग्रहों और नक्षत्रों की दैनिक गतिविधियों का विश्लेषण किया जाता है और फिर यह बताया जाता है कि इन गतिविधियों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. राशिफल के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है ये ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. आज आपके घर का वातावरण बेहद खुशनुमा बना रहेगा. आपके संतान को बड़ा गुड संदेश मिल सकता है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा . आप ऑफिस के किसी काम के कारण यात्रा पर जा सकते हैं. आज आप अपने किसी बचपन के दोस्त से मिलकर अपनी यादों को ताजा करेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्साह का रहेगा. आज आपका रुझान अध्यात्म की ओर रहेगा. आप धार्मिक कार्यक्रम की योजना बनाएंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आपका किसी चीज को खरीदने में पैसे खर्च हो सकते हैं. आज आपको किसी संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहेगा. आपके ऑफिस में मनपसंद काम दिया जा सकता है. आज आपके इनकम बढ़ने के भी संभावना नजर आएगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज लोग आपके काम की जमकर तारीफ करेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना खाने जा सकते हैं. खेल से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग लेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से अच्छा रहेगा. आपके ऑफिस के सभी काम समय से पूरे होंगे. आपके सकारात्मक विचार किसी इंसान को प्रभावित कर सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशी का लाने का रहेगा. आपको जीवनसाथी से बड़ी खुशखबरी मिल सकता है. जिससे परिवार काफी खुश नजर आयेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा आपके ऑफिस में काम की गति बनी रहेगी. आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आपके घर का माहौल पहले से अच्छा रहेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन जीवन में मोड़ लायेगा. आप अपने करियर में बड़ा फैसला लेंगे. आपको ऑफिस के काम की वजह से आप परिवार को पूरा समय नहीं दे पायेंगे. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन नई उमंगों के साथ शुरू करने का रहेगा. आपका मित्र आपसे मिलने आ सकता है. आप परिवार की परेशानियों को सुलझाने में आपको मदद मिलेगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आज लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे. आप यात्रा की योजना बना सकते हैं. पैसों से जुड़ी परेशानी का समाधान निकलेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)