18 November Ka Rashifal: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? यहां जानिए

18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

author-image
Deepak Kumar
New Update

18 नवंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए बाकी दिनों से खास है. यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. तो आइए जानते हैं उनसे...

यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज 18 नवंबर 2025, मंगलवार का दिन है. तिथि त्रयोदशी और नक्षत्र स्वाति है. सूर्योदय सुबह 6:45 बजे और सूर्यास्त शाम 5:26 बजे होगा. आज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में विराजमान रहेगा. शुभ मुहूर्त सुबह 11:44 से दोपहर 12:27 बजे तक है. राहु काल दोपहर 2:46 से 4:06 बजे तक चलेगा, इसलिए इस समय में कोई महत्वपूर्ण कार्य न करें. आज उत्तर दिशा का दिशाशूल है, इसलिए इस दिशा में यात्रा से बचना चाहिए. आज का महामंत्र है- ‘ॐ हुं हनुमते रुद्रात्मकाय ॐ फट.’ यह श्री हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र है. इसका जाप करने से मानसिक और शारीरिक ताकत बढ़ती है, बाधाएं दूर होती हैं और मंगल ग्रह से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं.

Advertisment

आज का राशिफल

  1. मेष राशि:- आज आपको चतुर्थिक लाभ मिलेगा और मन प्रसन्न रहेगा. माता-पिता से सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी में निवेश लाभ देगा. विदेश यात्रा के योग हैं. शत्रु और बाधाएं खत्म होंगी. सावधानी- क्रोध पर नियंत्रण रखें. उपाय- हनुमान जी को 11 लड्डू चढ़ाएं. शुभ अंक- 1, रंग- केसरिया.

  2. वृष राशि:- परिवार में शुभ कार्य होने का योग है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नए काम मिलेंगे. घर बनाने का योग बन रहा है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. सावधानी- कठोर भाषा न बोलें. उपाय- मछलियों को दाना खिलाएं. शुभ अंक- 2, रंग- सफेद.

  3. मिथुन राशि:- आपकी इच्छाएं पूरी होंगी. आर्थिक लाभ होगा. वाणी और बुद्धि से धन कमाएंगे. विदेश यात्रा के योग हैं. शेयर बाजार से लाभ मिलेगा. सावधानी- दूसरों की बातों में न आएं. उपाय- गाय को हरा चारा व पक्षियों को दाना दें. शुभ अंक- 6, रंग- हरा.

  4. कर्क राशि:- मान-सम्मान बढ़ेगा. योजनाएं सफल होंगी. घर खरीदने के योग हैं. परिवार में नया मेहमान आ सकता है. सावधानी- जल्दबाजी में कोई काम न करें. उपाय- शिवजी की पूजा करें. शुभ अंक- 3, रंग- सफेद.

  5. सिंह राशि:- व्यापार में नए अवसर मिलेंगे. प्रॉपर्टी से लाभ होगा. रुका धन मिलेगा. विदेश शिक्षा के योग हैं. सावधानी- जल्दबाजी न करें. उपाय- गायत्री मंत्र का जप करें. शुभ अंक- 1, रंग- लाल.

  6. कन्या राशि:- चौतरफा लाभ होगा. आय बढ़ेगी. पिता का सहयोग मिलेगा. हेल्थ-फाइनेंस में सतर्क रहें. सावधानी- नकारात्मक सोच न रखें. उपाय- चिड़ियों को दाना दें. शुभ अंक- 9, रंग- हरा.

  7. तुला राशि:- धन लाभ होगा. संतान की प्रगति से मन खुश रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. सरकारी नौकरी में बढ़ोतरी के योग हैं. सावधानी- भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. उपाय- चीटियों को गुड़-आटा खिलाएं. शुभ अंक- 7, रंग- नीला.

  8. वृश्चिक राशि:- व्यापार से लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. विवाद खत्म होंगे. सावधानी- खर्च नियंत्रित रखें. उपाय- गाय को रोटी-गुड़ खिलाएं. शुभ अंक- 8, रंग- केसरिया.

  9. धनु राशि:- रुके कार्य पूरे होंगे. घर-जमीन खरीदने के योग हैं. विदेश यात्रा संभव. सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें. उपाय- पीले वस्त्र और अनाज दान करें. शुभ अंक- 9, रंग- केसरिया.

  10. मकर राशि:- जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. वाणी पर संयम रखें. सावधानी- तेज गाड़ी न चलाएं. उपाय- नमक मिले पानी से पोछा लगाएं, सरसों का दीपक जलाएं. शुभ अंक- 1, रंग- काला.

  11. कुंभ राशि:- आय के योग हैं. पिता से मतभेद हो सकता है. भाग्य साथ देगा. सावधानी- साझेदारी में काम न करें. उपाय- पौधा लगाएं, चींटियों को आटा खिलाएं. शुभ अंक- 9, रंग- सफेद.

  12. मीन राशि:- कर्म क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा. घर-गाड़ी खरीदने के योग हैं. आमदनी बढ़ेगी. सावधानी- आलस्य न करें. उपाय- भगवान विष्णु की पूजा करें. शुभ अंक- 3, रंग- पीला.

Aaj Ka Rashifal horoscope Astrology News 18 november ka rashifal 18 November Horoscope
Advertisment