/newsnation/media/media_files/2025/11/16/16-november-horoscope-2025-11-16-08-42-04.jpg)
Astrology News: यहां दैनिक राशिफल के अनुसार पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं कि सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन. आज 16 नवंबर 2025, रविवार का दिन है. तिथि द्वादशी और नक्षत्र हस्त है. सूर्योदय सुबह 6:44 बजे और सूर्यास्त शाम 5:27 बजे होगा. आज पहले कोलोकरण और उसके बाद तैतिलकरण योग रहेगा. चंद्रमा पूरे दिन कन्या राशि में विराजमान रहेगा. शुभ मुहूर्त दिन में 11:44 से 12:27 बजे तक है. राहु काल शाम 4:06 से 5:27 बजे तक चलेगा, इसलिए इस समय में कोई महत्वपूर्ण कार्य न करें. आज पश्चिम दिशा का दिशाशूल है, इसलिए इस दिशा में यात्रा से बचना चाहिए. शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य फलदायी होते हैं. आज का महामंत्र है- ‘ॐ हिंग हिंग सूर्य सहस्त्र किरणाय मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा’ यह सूर्य देव का मंत्र है. नियमित जप से सूर्य ग्रह मजबूत होता है, सम्मान बढ़ता है, आर्थिक स्थिति सुधरती है और जीवन में संतुलन आता है.
12 राशियों का भविष्यफल
मेष राशि:- आज का दिन सकारात्मक रहेगा. रुके हुए काम बनेंगे. विदेश यात्रा या नया व्यापार शुरू करने के संकेत हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. सावधानी- किसी से कटु भाषा में बात न करें. उपाय- बंदर को गुड़-चना खिलाएं. शुभ रंग- लाल.
वृषभ राशि:- परिवार में खुशहाली रहेगी. भाग्य का सहयोग मिलेगा. नौकरी या व्यवसाय में फायदा होगा. बच्चों से शुभ समाचार मिल सकता है. सावधानी- परिवार को समय दें. उपाय- गणेश जी की पूजा करें. शुभ रंग- आसमानी.
मिथुन राशि:- खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन धन लाभ भी होगा. व्यवसायिक यात्रा सफल रहेगी. दांपत्य जीवन मधुर रहेगा. सावधानी- वाणी पर नियंत्रण रखें. उपाय- गाय को गुड़–रोटी खिलाएं. शुभ रंग- ग्रीन.
कर्क राशि:- नौकरी में बदलाव या पदोन्नति के योग हैं. कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. संगीत, लेखन, कला में विशेष सफलता मिलेगी. सावधानी- आलस्य न करें. उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें. शुभ रंग- सफेद.
सिंह राशि:- विदेश से लाभ मिलने के योग. नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. सावधानी- नकारात्मक विचारों से बचें. उपाय- सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग- केसरिया.
कन्या राशि:- कई महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे. विद्यार्थी, खिलाड़ी और नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ. प्रॉपर्टी से लाभ मिलेगा. सावधानी- अपनी गोपनीय बातें किसी से साझा न करें. उपाय- एकमुखी रुद्राक्ष धारण करें. शुभ रंग- हरा.
तुला राशि:- नौकरी में प्रमोशन के योग. विदेश से धन लाभ होगा. वाहन या जमीन खरीद सकते हैं. सावधानी: विवादों से बचें. उपाय- शिवजी की पूजा करें. शुभ रंग- हरा.
वृश्चिक राशि:- धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. सावधानी- गुस्से पर नियंत्रण रखें. उपाय- हनुमान जी की आराधना करें. शुभ रंग- केसरिया.
धनु राशि:- आध्यात्मिकता बढ़ेगी. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. सरकारी नौकरी या प्रमोशन के अच्छे संकेत. सावधानी- सेहत का ध्यान रखें. उपाय- पीली वस्तु का दान करें. शुभ रंग- पीला.
मकर राशि:- रुका हुआ धन मिलेगा. प्रॉपर्टी से लाभ होगा. नए व्यापार के अवसर बन रहे हैं. सावधानी- ज्यादा खर्च से बचें. उपाय- सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शुभ रंग- हरा.
कुंभ राशि:- कड़ी मेहनत से लाभ मिलेगा. अध्ययन में मन लगेगा. कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. सावधानी- साझेदारी में व्यापार न करें. उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें. शुभ रंग- सफेद.
मीन राशि:- कला, साहित्य और संगीत से लाभ. परिवार का सहयोग मिलेगा. विदेश यात्रा का योग. सावधानी- दूसरों की बातों पर जल्दी भरोसा न करें. उपाय- ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. शुभ रंग- पीला.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us