/newsnation/media/media_files/Px0O7hJbCgkUMmPz9G0Z.jpg)
16 February 2025 Ka Rashifal
16 February 2025 Ka Rashifal: 16 फरवरी 2025 रविवार का दिन खास है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल का प्रभाव हमारे जीवन पड़ता है. ये ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से खास रहेगा. आज आपके आस-पास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. आपके व्यवहार से लोग खुश रहेंगे. आप किसी बड़े व्यवसाय समूह के साथ पार्टनर करने पर विचार करेंगे.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से अच्छा रहेगा. आज आपके व्यापार में रोजाना की अपेक्षा ज्यादा लाभ होगा. वैवाहिक जीवन के बीच आज मीठी नोक-झोक होगी, जिससे रिश्तों में मिठास आएगा. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतने का रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन नई उमंग और खुशी का रहेगा. आज आपको कोई भी काम मन से करने का रहेगा. आपके मानसिक परेशानी का निवारण होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आपका समाज में सम्मान बढ़ेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन शानदार परिणाम लाने का रहेगा. आज आप अपने घरवालों के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा, आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहेगा. आज आपको घर के बड़ों से कुछ प्रेरणा मिलेगी, जिसे आप किसी अच्छे काम में लगाएंगे. आज आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा रहेगा.आपके रिश्तेदार आज आपको बिजनेस को बढ़ाने के लिए सुझाव देंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपको पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाये रखने का रहेगा. आपको किसी काम को पूरा करने के लिए नए तरीकों से योजना करने की जरूरत रहेगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से खास रहेगा. आज आपके व्यापार में रुके हुए काम को शुरू करने से व्यस्तता बढ़ेगी. नौकरीपेशा को आज दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करने का रहेगा. ऑफिस में आपको सीनियर से डांट खानी पड़ सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आज आपको बेवजह की परेशानियों से दूर होकर मंदिर या धार्मिक स्थल पर समय बिताने का रहेगा. आप परिवार के साथ किसी यात्रा पर भी जाने जा सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों का रहेगा. आज आपका परिवार के साथ किसी पार्क में घूमने का प्लान कैंसिल होने की संभावना है. आपको पारिवारिक सुख सुविधा का लाभ मिलेगा. आप किसी राजनेता से मिलेंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. आज आपको सब्र रखने का रहेगा. आपको ऑटो मोबाइल के व्यापार में मनमुताबिक लाभ मिलेगा. आप दोस्तों के साथ किसी जगह घूमने जाएंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से अच्छा रहेगा. आज आप किसी इंसान की मदद करेंगे जिससे पूरा दिन आपके अंदर खुशनुमा रहेगा. आप जिस भी काम की शुरुआत करेंगे उसको आप समय से पहले पूरा कर लेंगे.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन खास रहेगा. आज आप अपने माता को कुछ खास गिफ्ट दे सकते है जिससे आपकी माता खुशी होगी. आपका रुका हुआ काम आज पूरा होगा. आज आप बोलने के बजाए सुनने पर ध्यान देंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us